उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.47 करोड़ यानी 24.7 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

June 21, 2025

नैनीताल: गधेरे के तेज बहाव में बहा एक व्यक्ति, मौसम के कारण स्कूल रहे बंद पर मौसम रहा खुला, कई मार्ग 6 दिन से बंद

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जुलाई 2024 (Nainital Weather Report-1 Person swept away)। शुक्रवार को मौसम विभाग की भारी वर्षा की चेतावनी के कारण जिलाधिकारी के आदेश पर नैनीताल जनपद के कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे, किंतु आज पूरे दिन मौसम रहा खुला रहा। एक-दो बार मात्र बूंदाबांदी हुई।

(Nainital Weather Report-1 Person swept away)
शुक्रवार को बारिश की चेतावनी के बीच सरोवरनगरी का नजारा।

अलबत्ता जनपद में अभी भी 1 राज मार्ग-हल्द्वानी-कालाढुंगी सहित 1 दर्जन मार्ग बंद हैं। इनमें से हरीशताल व देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग पिछली 6 जुलाई से, बजून-अक्सू 7 जुलाई से, मंगोली-खमारी-थापला व खनस्यू-रीखाकोट 8 जुलाई से और लमजाला 11 जुलाई से बंद हैं। इनके अलावा कालाखेत-दिग्थरी, भल्यूटी व फतेहपुर-बेल-बसानी मार्ग आज बंद हुए हैं।

गधेरे के तेज बहाव में बहा एक व्यक्ति (Nainital Weather Report-1 Person swept away)

नैनीताल। इन दिनों हो रही बारिश से एक व्यक्ति की गधेरे के तेज बहाव की चपेट में आने से मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलतः बरेली उत्तर प्रदेश का निवासी व वर्तमान में काठगोदाम में कैनाल रोड पर स्टार हॉस्पिटल के पास रहने वाला 40 वर्षीय आकाश सिंह पुत्र हरीश सिंह गुरुवार की रात्रि कैनाल रोड स्थित देवखड़ी बरसाती गधेरे में पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व प्रशासन की टीमों ने संयुक्त रूप से खोज एवं बचाव अभियान चलाकर उसकी तलाश की जा रही है।

इसके अलावा आज दैवीय आपदा के कारण 1 खच्चर की मौत की सूचना मिली है। बताया गया है कि केशर सिंह पुत्र पान सिंह निवासी कैड़ागांव के खच्चर की मौत हुई है। इससे पहले इस वर्ष जुलाई माह में हुई वर्षा से जनपद में 2 गाय, 1 भेंस, 4 बैल की मौत हुई है, यानी अब तक कुल 8 पशुओं की मौत दैवीय आपदा के कारण हो चुकी है। साथ ही 2 गौशाला तथा 14 पक्के व 1 कच्चा भवन आंशिक रूप से तथा 7 घरों के आंगन भी आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। (Nainital Weather Report-1 Person swept away)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital Weather Report-1 Person swept away, Nainital Weather Report, Nainital, Person swept away, Strong current of the stream, Schools remained closed, due to weather, Weather remained clear, many roads closed)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :