उत्तराखंड सरकार से 'A' श्रेणी में मान्यता प्राप्त रही, 16 लाख से अधिक उपयोक्ताओं के द्वारा 12.8 मिलियन यानी 1.28 करोड़ से अधिक बार पढी गई अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ में आपका स्वागत है...‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने व्यवसाय-सेवाओं को अपने उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व saharanavinjoshi@gmail.com पर... | क्या आपको वास्तव में कुछ भी FREE में मिलता है ? समाचारों के अलावा...? यदि नहीं तो ‘नवीन समाचार’ को सहयोग करें। ‘नवीन समाचार’ के माध्यम से अपने परिचितों, प्रेमियों, मित्रों को शुभकामना संदेश दें... अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में हमें भी सहयोग का अवसर दें... संपर्क करें : मोबाईल 8077566792, व्हाट्सप्प 9412037779 व navinsamachar@gmail.com पर।

March 19, 2024

नैनीताल विंटर कार्निवाल पर बड़ा समाचार

0

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसम्बर 2020। जनपद नैनीताल में आगामी 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विंटर कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुये नैनीताल महोत्सव समिति के सचिव जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद कुमार गौड़ ने बताया है कि विंटर कार्निवाल 2020 के आयोजन हेतु आयोजन समिति के तकनीकी सहयोगी उत्तराखण्ड पैराग्लाइडिग एसोेसिएशन द्वारा बताया गया है कि द्वितीय उत्तराखण्ड ओपन एक्ससी कम्पटीशन 2020 प्रतियोगिता एवं अन्य एरो स्पोटर्स हेतु प्रस्तावित तिथियां मौसम विज्ञान केंद्र आईएमडी देहरादून की रिपोर्ट के अनुसार अनुकूल नहीं हैै। मौसम के मिजाज को देखते हुये पैराग्लाइडिग, हॉट एअर बैलूनिंग, पैरामोटरिंग, हैंग ग्लाइडिग एवं एमटीवी प्रतियोगितायें कराना सम्भव नही है। साथ ही सभी हित धारकों ने भी विचार विमर्श में निर्धारित तिथियों को संशोधित करने के प्रस्ताव दिये हैं। इन सभी कारण एवं तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये विंटर कार्निवाल को पूर्व घोषित तिथियों में स्थगित एवं निरस्त किया जा रहा है। अलबत्ता उन्होंने कहा कि कार्निवाल की संशोधित तिथियों से पृथक से सूचित किया जायेगा।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : नैनीताल विंटर कार्निवाल में होगा ‘ट्रेल रन’ व ‘हाफ मैराथन’ का आकर्षण, आधे पंजीकरण ही बचे…

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसम्बर 2020। जिला प्रशासन नैनीताल के द्वारा आगामी 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित किए जा रहे नैनीताल विंटर कार्निवल के दौरान 26 दिसंबर 2020 को कोटाबाग में 15 किलोमीटर की ट्रेल रन तथा 30 दिसंबर 2020 को नैनीताल में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन भी किया जाएगा। ‘रन टू लिव’ संस्था के संयोजन में आयोजित होने जा रही दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम पांच आने वाले प्रतिभाओं प्रतिभागियों को 10,000 7000 5000 3000 तथा 2000 का नकद पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे। दोनों प्रतियोगिताएं पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए आयोजित की जा रही हैं। संस्था के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बतायाकि इच्छित प्रतिभागी इंडिया रनिंग की वेबसाइट में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दोनों प्रतियोगिताओं में मात्र 100 प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर पाएंगे। श्री तिवारी ने बताया कि अभी तक दोनों दौड़ों में दिल्ली राजस्थान बिहार उत्तर प्रदेश हरियाणा पुणे एवं उत्तराखंड के 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। कोटाबाग में होने वाली दौड़ जीआईसी कोटाबाग से स्यात चिलकिया होते हुए वापस जीआईसी कोटाबाग पर समाप्त होगी। वहीं नैनीताल में होने वाली हाफ मैराथन बारापत्थर नैनीताल से शुरू होगी और रूसी बाईपास होते हुए मल्लीताल बैंड स्टैंड पर समाप्त होगी। दौड़ की थीम ‘ड्रग फ्री सरोवर नगरी’ रखी गई है।

विंटर कार्निवाल नैनीताल में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग होगी मुख्य आकर्षण का केन्द्र

नवीन समाचार, नैनीताल, 15 दिसंबर, 2020। साहसिक खेलों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की अपेक्षा के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल नैनीताल का आयोजन 26 से 30 दिसंबर को नैनीताल, भीमताल, कोटाबाग, सातताल और पंगोट जैसे कई स्थानों पर किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि साहसिक पर्यटन राज्य के समग्र पर्यटन उद्योग के अधिकांश भाग में योगदान देता है। मुझे विश्वास है कि ‘‘विंटर कार्निवाल नैनीताल’’ के आयोजन से साहसिक गतिविधियों के विकास में नए व महत्वपूर्ण आयाम जुडेंगे। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही साहसिक खेलों के रूप में राज्य को एक नई पहचान मिलेगी।जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल अरविन्द गौड़ ने कहा, ‘‘पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रमुख कार्यक्रम क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता है। जो राज्य में दूसरी बार कोटाबाग क्षेत्र में आयोजित की जा रही है, जिसमें अभी तक 52 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। पहली बार यह प्रतियोगिता 2016 में पिथौरागढ़ में आयोजित की गयी थी। 

जिला पर्यटन अधिकारी नैनीताल ने बताया कि एमटीबी रैली के लिए 22, एस्ट्रो फोटोग्राफी के लिए 57, बर्ड फोटोग्राफी के लिए 50, क्राॅस कन्ट्री ट्रेल रनिंग के लिए 50 व हाॅफ मैराथाॅन के लिए 53 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया हैै। उन्होंने बताया कि फेड्रल एरोनाॅटिक संस्थान से मान्यता प्राप्त 21 पुरूष व एक महिला पैराग्लाइडर इस विंटर कार्निवाल में भाग ले रहे हैं। वहीं नेपाल से दो व 6 बीएसएफ के पैराग्लाइडर भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विंटर कार्निवाल नैनीताल 2020 में हॉट एयर बैलून की सवारी, पैरामोटरिंग, एमटीबी रैली, एटीवी रैली, हेरिटेज वॉक एंड विलेज टूर, ट्रेल रनिंग, ट्रेकिंग, जिप लाइन, राॅक क्लिंबिंग, रैपलिंग, जोरमिंग, फूलों का शो का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंगोट और सातताल में बर्ड वॉचिंग वर्कशॉप, भीमताल में क्याकिंग, वॉल पेंटिंग और बोट रेस और नैनीताल में एस्ट्रो फोटोग्राफी, नाव की सजावट और हाफ मैराथन आयोजित की जा रही है।  विंटर कार्निवाल नैनीताल  प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 25 दिसंबर तक https://airtribune.com/2nd-uttarakhand-open-xc-competition-2019-trial/pilots  ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 26 लाख के कर्ज की बुनियाद पर 26 से ताबीर होगी विंटर कार्निवाल नैनीताल की नई इबारत

-26 से 30 दिसंबर के बीच होगा विंटर कार्निवाल नैनीताल-2020
नवीन समाचार, नैनीताल, 30 नवम्बर 2020। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने की उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की अपेक्षा के अनुसार जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा विंटर कार्निवाल नैनीताल 2020 के लिए तारीखों को अंतिम रूप दे दिया है। यह आयोजन इस वर्ष 26 से 30 दिसंबर के बीच जनपद मुख्यालय के साथ ही जनपद के भीमताल, कोटाबाग, सातताल और पंगोट जैसे कई स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
इस बारे में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने इस पांच दिवसीय आयोजन में कोटाबाग में क्रॉस कंट्री व पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता, पंगोट और सातताल में बर्ड वॉचिंग वर्कशॉप, भीमताल में कयाकिंग, वॉल पेंटिंग और बोट रेस और नैनीताल में एस्ट्रो फोटोग्राफी, नावों की सजावट और हाफ मैराथन के साथ ही हॉट एयर बैलून की सवारी, पैरामोटरिंग, एमटीबी रैली, एटीवी रैली, हैरिटेज वॉक एवं विलेज टूर, ट्रेल रनिंग, ट्रेकिंग, जिप लाइन, रॉक क्लाइंबिंग, रैपलिंग, जोरमिंग व फूलों के शो के आयोजन किये जायेंगे। जबकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उम्मीद जताई है कि इन सााहसिक खेलों के आयोजन से कोविड-19 से प्रभावित हुए पर्यटन के पुर्नस्थापन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। साहसिक खेलों के आयोजनों से राज्य को एक नई पहचान मिलेगी। जबकि पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होने वाले विंटर कार्निवाल नैनीताल 2020 के पहल की प्रशंसा करते हुए नैनीताल जिलाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि इससे पूर्व पौड़ी जिलाधिकारी द्वारा नयार वैली एडवेंचर खेलों का आयोजन किया गया जो सफल रहा है।

पिछले 26 लाख रुपए अब तक नहीं चुकाए, अब नया खर्चा
नैनीताल। राज्य की कमजोर आर्थिक स्थिति किसी से छुपी नहीं है। राज्य सरकार नैनीताल में होने वाले विंटर कार्निवाल व शरदोत्सव जैसे आयोजनों में टैंट, साउंड एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापनों के करीब 26 लाख रुपए का भुगतान नहीं कर पाई है। उस पर यह नया कार्यक्रम और खर्च व कर्ज बढ़ाने वाला साबित हो जाए तो आश्चर्य न होगा। जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने पूछे जाने पर बताया कि शरदोत्सव 2010, 2012, 2015 व कार्निवाल 2017, 18 के 26 लाख के बिलों का भुगतान होना शेष है। अलबत्ता, उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष के आयोजन में कोई अतिरिक्त धनराशि खर्च नहीं होनी है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल विंटर कार्निवाल की आखिरी शाम नैनीताल की बेटी मेघल ने पेश किया कुछ खास

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2018। नैनीताल विंटर कार्निवाल में आखिरी शाम नगर में ही पली, बढ़ी व पढ़ी तथा वर्तमान में मुंबई में स्थापित गायिका, संगीतकार व लेखिका अपनी बेटी डॉ. मेघा भारती ‘मेघल‘ ने भी अपने सुरों का जलवा बिखेरा। इस मौके पर उन्होंने अपना नया गीत-दिल तू मेरो लेजा भी लांच किया, साथ ही नए स्टाइल में अपने दौर का सुप्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मी गीत ‘तुम जो मिल गए हो’ भी प्रस्तुत कीे। साथ ही अपनी ताजा किताब ‘मख्फी’ से एक नज्म ‘ये शहर तुझे पूछता है’ भी पढ़ी, जिसे कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक सरिता आर्य, एडीएम हरबीर सिंह सहित जनता ने खूब सराहा।

आखिरी शाम पूरा नैनीताल ठुमकदा…पे मजा आ गया

-बॉलीवुड गायिका असीस कौर और द्वाराहाट निवासी बॉलीवुड गायक देव नेगी की प्रस्तुतियों के साथ तीसरे विंटर कार्निवाल का हुआ समापन

बॉलीवुड गायिका असीस कौर

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2018। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े की सर्दी में हजारों वाट के संगीत और चकाचौंध रोशनियों के बीच जवां दिलों नचाकर-झूमाकर, नये वर्ष में आगे बढ़ने के लिये ऊर्जा देकर तीसरे तीन दिवसीय नैनीताल विंटर कार्निवाल का विधिवत समापन हो गया। इस दौरान बॉलीवुड गायिका असीस कौर ने तेरे रश्क-ए-कमर, तुने नजर यूं नजर से मिलाई मजा आ गया जैसे गीत सुनाये तो दर्शकों ने भी उनका साथ देकर दोहराया, जी हां मजा आ गया।

शनिवार को नैनीताल विंटर कार्निवाल की आखिरी शाम नगर के ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान पर मौजूद हर दर्शक इस मजे-आनंद को लेकर लौटा और इसकी गूंज पूरे नगर में भी सुनाई दी। इसके साथ ही असीस ने तैनूं काला चश्मा जचदा है, जचदा है गोरे मुखड़े पे, तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, दिलबर-दिलबर, बोलना माही बोलना, इक तेरे वे, इन्ना सोंड़ा तैनूं रब ने बनाया, पूरा लंदन ठुमकदा व बिजुरिया-बिजुरिया सहित कई ‘डांस नंबर’ गीतों से दर्शकों को देर रात्रि तक अपनी सीटों पर नाचने को मजबूर कर दिया। वहीं मुंबई में स्थापित कुमाऊं के द्वाराहाट निवासी गायक देव नेगी ने अपने गीत मेरी स्वीटहार्ट के बोल शाही जोड़ा पहनके आई जो बन ठनके वही तो मेरी स्वीट हार्ट है तथा तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल व दिल दियां गल्लां, टन टना टन टन टन तारा, तू ही रे व बद्री की दुल्हनियां के साथ ही ट्यूबलाइट फ़िल्म के गीत नाच मेरी जान में डाले गए कुमाउनी हिस्से-छम्मा देई छम्मा देई जतुक देला सई और बेड़ू पाको बारों मासा आदि गीतों से अपने ‘घर’ के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अलबत्ता आज कल की तरह दर्शकों की उत्श्रृंखलता प्रशासनिक कठोरता के कारण नहीं दिखाई दी, जब शुक्रवार को पीछे के दर्शक कुर्सियों पर लगाए कवर हवा में उड़ाने लगे थे। इस पर एडीएम हरबीर सिंह को दर्शकों को कड़ी चेतावनी भरी फटकार भी लगानी पड़ी थी। इससे पूर्व विधायक संजीव आर्य ने तीसरे दिन के कार्यक्रम का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम विनोद कुमार सुमन, एडीएम हरबीर सिंह सहित अनेक गणमान्य जन भी मौजूद रहे।

माता नंदा की कथा से भावुक तो गीत-संगीत से मस्त हुए दर्शक

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 दिसंबर 2018। तीसरे नैनीताल विंटर कार्निवाल के आखिरी दिन प्रदेश की लोक संस्कृति के अनेक रंग मंच से दिखाई दिये। खासकर दिन के कार्यक्रमों में जय पाथावर नंदा गढ़ सांस्कृतिक कला मंच गैरसेंण गढ़वाल विवि के प्रो. राकेश भट्ट के निर्देशन में सुप्रसिद्ध गढ़वाल लेखक डा. नंद किशोर हटवाल की कृति पर आधारित नाटक नंदा की कथा के मंचन से उपस्थित दर्शक भावुक एवं भाव विभोर हो गये। नंदा की कथा के तहत प्रदेश की विवाह परंपरा के तहत पिता हेमंत एवं उनकी पुत्री द्वारा बेटी नंदा के विवाह खासकर उसकी विदाई के दृश्य दर्शकों को भावुद कर गये। आगे भगवान शिव का बारात लेकर आना सहित अन्य दृश्य भी बेहतर रहे। इसके अतिरिक्त नगर के स्वयं सेवी संगठन नारी सेवा समिति, नैनी महिला एवं बाल विकास समिति व सद्भावना सेवा समिति की प्रस्तुतियों में लोक कलाकारों ने जै मैया दुर्गा भवानी, गोपुली, कमला न मार लटका आदि लोक गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां भी दीं। संचालन नवीन पांडे व हेमंत बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।

स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों नूपुर व प्रत्युल के नाम रही दूसरी शाम

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2018। सरोवरनगरी में चल रहे तीसरे नैनीताल विंटर कार्निवाल में दूसरी शाम मुंबई में स्थापित स्थानीय प्रतिभावान गायकों के नाम रही। कार्निवाल के दूसरे दिन के सांय कालीन सत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ ले. कर्नल गीतांजलि भट्ट तथा डीएम विनोद कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। दर्शकों से खचाखच भरे पण्डाल में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर के कुमानी एवं गढ़वाली लोक गीत गायकों द्वारा प्रस्तुति दी गयी, जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी लोक गायिका माया उपाध्याय ने-आज का दिना तू हौली घर पना, हाय ककड़ी झिलेमा नून पिसै सिलेमा, हाय तेरी रूमाला गुलाबी मुखड़ी लोक गीत प्रस्तुत कियेे जिस पर लोगों ने जमकर तालियाॅ बजायी। माया उपाध्याय ने दर्शकों की मांग पर दमादम मस्त कलन्दर गीत की भी दमदार प्रस्तुति दी। लोक गायिका हेमा ध्यानी ने लौंडा मोहना तेरी केमू वे  गड़ी, ओ भिना कस के जानू दुरहटा गीतों की प्रस्तुति दी। लोक गायक आनन्द कोरंगा ने धरि दिया ध्याना, उत्तराखण्ड के सुदूर सीमान्त गाॅव माणा से आए गढ़वाली लोक गायक जितेंद्र तुकक्याल, इसी वर्ष दिवंगत हुए कुमाउनी लोक गायक पप्पू कार्की के पुत्र दक्ष कार्की, बॉलीवुड गायक प्रत्युल जोशी व नगर में ही पैदा हुई व पली-बढ़ी बॉलीवुड गायिका नुपुर पंत ने अपनी गायकी के जलवे बिखेरे और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रत्युल जोशी ने अपने प्रसिद्ध ‘बादशाह’ गीत-किया ये मैने फैसला जहां का हूं में बादशाह सहित कई नये बॉलीवुड गीत गाये। इस मौके पर नूपुर पंत ने मनचला तेरी ओर, डेस पसिटो तथा शेप ऑफ यू सहित पंजाबी गीतों का मेशप पेश कर ‘अपने घर’ के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सुप्रसिद्ध फ़्यूनलड़िया गीत के गढ़वाली लोक गायक किशन महिपाल ने फ़्यूनलड़िया व घुघूती सहित कई गीत सुनाए। वही दक्ष कार्की ने अपने दिवंगत पिता कुमाउनी लोकगायक पप्पू कार्की का बेहद भावपूर्ण तरीके से गीत सुन ले दगड़िया, बेबी प्रियंका व आनंद कोरंगा व जितेंद्र तुमकयाल ने मेरि साली गीता तु घुंघुरु बजै दे छम सहित कई गीत सुनाए। इस मौके पर डीएम विनोद कुमार सुमन, अपर सूचना निदेशक योगेश मिश्रा, केएमवीएन के जीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, अरविंद पडियार, जीवंती भट्ट, मनु महारानी के जीएम नरेश गुप्ता सहित अनेक विशिष्टजन भी मौजूद रहे।

दिन भर रही गीत-संगीत की धूम
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2018। नैनीताल विंटर कार्निवाल में दूसरे दिन भी पूरे दिन मुख्य मंच पर गीत-संगीत की धूम रही। इस दौरान कलाकारों ने नये पुराने तथा फिल्मी एवं लोक संस्कृति से जुड़े गीतों पर प्रस्तुतियां दीं। नुपुर कला केंद्र की छात्राओं ने ‘बन्नो तेरा स्वैगर सैक्सी’ जैसे गीत पर शास्त्रीय कत्थक नृत्य का फ्यूजन प्रस्तुत किया। कुमाउनी लोक गायक प्रह्लाद मेहरा ने दैंणा होया खोली का गणेशा, गढ़-कुमूं की मैया तेरी जै बोला व चंदना मेरा पहाड़ आये सहित कई लोक प्रिय कुमाउनी गीत एवं भजन प्रस्तुत किये। उनके अलावा ठाकुर प्रसाद, प्रकाश आर्या के यूनिक डांस ग्रुप, वोगेला वॉइस डांस ग्रुप, नहिका ग्रुप, संस्कृति विभाग के कलाकारों एवं पंकज नेगी आदि कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं।

निजाम व जाह्नवी बने बेस्ट डांसर ऑफ नैनीताल
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2018। शुक्रवार को नैनीताल विंटर कार्निवाल के तहत लेक सिटी वेलफेयर क्लब के तत्वावधान में मुख्य मंच पर बेस्ट डांसर ऑफ नैनीताल प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्गों में शीर्ष 10-10 प्रतिभागियों ने नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। इस आधार पर सीनियर वर्ग में निजाम ने पहला, मुबारक ने दूसरा व प्रकाश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि स्मृति अधिकारी, साक्षी लोहनी व सुदीक्षा बिष्ट को सांत्वना पुरस्कार मिले। इसी तरह जूनियर वर्ग में जाह्नवी रौतेला ने बाजी मारी, जबकि विनीत नयाल दूसरे व अलीशा शर्मा तीसरे स्थान पर रही। अवर्णिका जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में मिथिलेश पांडे, तुषी अनित साह व शालिनी साह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन में संतोष साह, ज्योति ढोंडियाल, विनीता पांडे, गीता साह व आभा साह सहित क्लब की सभी सदस्यों ने योगदान दिया। एडीएम हरबीर सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

कार्निवाल के तहत आज होगा अंधा युग का मंचन
नैनीताल। नैनीताल विंटर कार्निवाल के तहत शनिवार को नैनीताल क्लब में धर्मवीर भारती रचित नाटक ‘अंधा युग’ का मंचन भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ के स्नातक मदन मेहरा के निर्देशन में किया जाएगा। मेहरा ने बताया कि अंधा युग नाटक महाभारत के उत्तरार्द्ध की घटनाओं पर आधारित है, लेकिन प्रस्तुत किया जा रहा नाटक समसामयिक परिवेश पर भी कटाक्ष करता है। नाटक में जावेद हुसैन, रोहित वर्मा, कौशल साह जगाती, उमेश कांडपाल, मोहित सनवाल, अनवर रजा, चारु तिवारी, पुनीता कांत, मदन मेहरा, नासिर अली, पवन कुमार, लता त्रिपाठी, अनुष्का, वैभव जोशी, आर्यन, विनीता, नीरज डालाकोटी, सुनील कुमार व संतोष बिष्ट आदि के द्वारा अभिनय किया जा रहा है।

नैनीताल विंटर कार्निवाल में ऐश किंग ने मचाया धमाल, यह कहकर ‘बिलायत के छोरे’ ने जीत लिया ‘छोटी बिलायत’ वालों का दिल

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 दिसंबर 2018। नैनीताल विंटर कार्निवाल में बृहस्पतिवार शाम मंचीय प्रस्तुतियों का भी श्रीगणेश हो गया।कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व डीएम विनोद कुमार सुमन आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर पहले दिन की प्रस्तुतियों का शुभारम्भ किया। इस मौके पर गणेश वंदना, तेरे रश्क-ए-कमर, गोपुली व इशारों इशारों में दिल लेने वाले आदि नए-पुराने गीतों से मंचीय प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई। गजेंद्र राणा ने अपने लोकप्रिय गीत बबली तेरो मोबाइल, घसियारी व पुष्पा छोरी आदि गीत सुनाए। जनपद के एडीएम हरबीर सिंह ने भी खुशी दिगारी के साथ किसी राह में किसी मोड़ पर गीत सुनाया। गोविंद दिगारी ने आछुरी जागर-चैता की चैतवाला सुना कर तालियां बटोरीं।आगे मुख्य मंच से ऐश किंग व जिया बैंड ने धमाल मचाया। ऐश किंग ने आंटी जी गेट अप एन्ड डांस से शुरू करके आगे कुड़ी नशे सी चढ़ गई, हम्मा, सामने ये कौन आया, नीले नीले अम्बर पर सहित अपने सुप्रसिद्ध गीत ये बारिश का पानी ये पानी की बारिश सहित अनेक गीत गाकर देर रात्रि तक शमां बांधा।

बिलायत से अधिक खूबसूरत है ‘छोटी बिलायत’

नैनीताल। मूलतः लंदन इंग्लैंड यानी बिलायत के रहने वाले ऐश किंग ने यह कहकर छोटी बिलायत कहे जाने वाली सरोवरनगरी वासियों का दिल जीत लिया कि छोटी बिलायत, बिलायत से अधिक सुंदर है। वहां ऐसे खूबसूरत पहाड़ नहीं हैं। कहा नया-पुराना संगीत कुछ नहीं होता। क्योंकि जो आज पुराना है, वह भी कभी नया था। बस गीतों में मेलोडी और दिल को छूने वाले भाव होने चाहिए। और वह सुनने वालों को अच्छे लगने चाहिये।

नैनीताल विंटर कार्निवाल के लिये कुमाऊं बॉलीवुड गायिका नुपुर पंत व देव नेगी ने भेजा संदेश

नैनीताल विंटर कार्निवाल में आज नगर की बेटी नुपुर पंत भी बिखेरेंगी सुरों का जलवा

-कई हिंदी फिल्मों में गीत गाने के साथ ही छोटे परदे पर अभिनय भी कर चुकी हैं
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 दिसंबर । नैनीताल में जन्मी, पली, बढ़ी व पढ़ी नुपुर पंत भी मुंबई फिल्म उद्योग में जमने के बाद नैनीताल विंटर कार्निवाल में अपनी प्रस्तुति देने आ रही हैं। वे शुक्रवार को मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगी। भारतीय शास्त्रीय संगीत में गुरु शिष्य परंपरा के तहत ‘विशारद’ एवं मुंबई विवि से शास्त्रीय गांयन में मास्टर्स की डिग्री धारक नुपुर की बॉलीवुड में शुरुआत ‘हंसी तो फंसी’ फिल्म में मनचला गीत गाने से हुई। उन्होंने प्रॉपर पटोला फिल्म में इश्कफहमिया, मस्तराम फिल्म में ऐ मोरा रे तथा कुमाउनी लोक गीत ‘हाय तेरी रुमाला’ गाकर भी सुर्खियां बटोरीं। वे ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, दो दिल एक जान, तुम साथ हो जब अपने आदि कई टीवी शो के लिए भी शीर्षक गीत गा चुकी हैं, तथा नैनीताल शरदोत्सव सहित देश भर में कई स्टेज शो भी कर चुकी हैं। उनकी अपनी कंपोजिशन उनके पोल्का कैफे लिस्ट में शीर्ष 25 में शामिल यूट्यूब चैनल पर भी खासी लोकप्रिय हैं।

भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा के साथ नैनीताल विंटर कार्निवाल का हुआ शुभारम्भ

This slideshow requires JavaScript.

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 दिसंबर । नैनीताल विंटर कार्निवाल के तीसरे संस्करण का बृहस्पतिवार को विधिवत शुभारंभ हो गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व काबीना मंत्री बंशीधर भगत एवं विधायक संजीव आर्य ने नैनीताल विंटर कार्निवाल का औपचारिक शुभारम्भ किया, एवं शुरू से लेकर आखिर तक इस मौके पर निकली सांस्कृतिक शोभायात्रा का आनंद भी लिया।
इस मौके पर माल रोड पर निकली शोभायात्रा में मुख्यालय के आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने ‘ओ री चिरैया’ गीत के माध्यम से ‘बेटी बचाओ’ का एवं शहीद मेजर राजेश अधिकारी राइंका के बच्चों ने स्वच्छता का संदेश दिया। इसके साथ ही अन्य विद्यालयों ने डोली में दुल्हन के साथ कुमाउनी परंपरागत शादी, निशांत स्कूल ने जौनसारी नृत्य, सीआरएसटी स्कूल ने फल-फूलों के साथ खेली जाने वाली बग्वाल, कुमाउनी लोक गीत ‘बेडू पाको बारों मासा’‘, फ्यूलड़िया’ व ‘लाली ओ लाली हौंसिया’ आदि गीतों पर कुमाउनी लोक नृत्यों के साथ लोक सांस्कृतिक झांकी प्रस्तुत की तो अभी हाल ही में सिने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा व निक जोनास की शादी में बजे ‘जिया बैंड’ ने ‘संदेशे आते हैं, ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंख में भर लो पानी आदि देश भक्ति गीतों के साथ अपना प्रस्तुतिकरण दिया। साथ ही कुमाउनी लोक गीत ‘बेडू पाको बारों मासा’ गीत की धुन भी पेश कर स्थानीय जन समुदाय का दिल जीतने के साथ ही लोगों को नाचने पर भी मजबूर कर दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने प्राणायाम, योगासन की विभिन्न मुद्राओं का एवं रुद्रपुर के शहीद बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। इनके अतिरिक्त निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम, पुलिस के एसडीआरएफ व पीएसी बैंड, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग आदि भी छोलिया नृत्य सहित अन्य प्रस्तुतियों के साथ कार्निवाल में शामिल रहे। इस दौरान नैनी झील में सुंदर तरीके से सजी नौकाओं की झांकी भी देखने लायक रही। संचालन हेमंत बिष्ट, नवीन पांडे व मीनाक्षी कीर्ति ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, हल्द्वानी के मेयर डा. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, डीएम विनोद कुमार सुमन, पूर्व विधायक सरिता आर्य, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भुवन हरबोला, नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, गोपाल रावत, पूरन मेहरा, विवेक वर्मा, भानु पंत, कुंदन बिष्ट सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
नगर पालिका की नवनिर्वाचित बोर्ड सांस्कृतिक झांकी में रही अनुपस्थित
नैनीताल। नैनीताल विंटर कार्निवाल के शुभारंभ के अवसर पर निकली सांस्कृतिक झांकी में नगर पालिका की नवनिर्वाचित बोर्ड के सभी सदस्य अनुपस्थित रहे। पूछे जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि वे एक पारिवारिक सदस्य की मृत्यु के कारण नगर से बाहर होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाये, लेकिन शाम के एवं अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। वहीं नगर पालिका के सभासदों ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि उन्हें इस कार्यक्रम में विशिष्ट, अतिविशिष्ट जनों के साथ आमंत्रित नहीं किया गया। यह खेद एवं अपमानजनक है। जिला प्रशासन के इस कृत्य से नगर पालिका परिषद की छवि धूमिल हो रही है। विज्ञप्ति में नगर पालिका के सपना बिष्ट एवं दीपक बर्गली को छोड़कर 15 में से 13 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।

शोभायात्रा की वजह से नाव-रिक्शे वालों का रोजगार छीनने का आरोप
नैनीताल। नगर पालिका के पूर्व सभासद राजेंद्र परगाई ने बृहस्पतिवार को नैनीताल विंटर कार्निवाल के शुभारंभ पर निकली शोभायात्रा की वजह से नाव व रिक्शेवालों का रोजगार छीनने का आरोप लगाया। परगाई ने कहा कि शोभायात्रा के लिए प्रशासन ने कुछ नावों को तो किराया चुकाकर शोभायात्रा में शामिल किया था, किंतु सुबह से ही अन्य नाव वालों को नैनी झील में नहीं चलने दिया, और कार्य से विरत रखा। साथ ही शोभायात्रा के दौरान नगर में रिक्शों का संचालन भी बंद रहा, इससे रोज कमाकर खाने वाले नाव व रिक्शे वाले रात के खाने का प्रबंध नहीं कर पाये।

विंटर कार्निवाल में तिब्बती शरणार्थी भी पेश करेंगे कार्यक्रम

नैनीताल। आगामी 20 दिसंबर से शुरू हो रहे नैनीताल विंटर कार्निवाल में नगर के तिब्बती शरणार्थी भी तिब्बत के सांस्कृतिक नृत्य, स्नो लायन डांस व याक डांस प्रस्तुत करेंगे। तिब्बती शरणार्थी संगठन के अध्यक्ष पेमा गेकिल शिथर ने बताया कि इसके साथ ही पिछले 60 वर्षों में नैनीतालवासियों द्वारा बरसाये गये प्रेम एवं समर्थन के लिए नगरवासियों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष एवं पालिका बोर्ड के सदस्यों को ‘धर्म चक्र’ भेंट करेंगे।

यह भी पढ़ें : नैनीताल विंटर कार्निवाल ऐश, प्रत्युल, देव व सुमेधा की होंगी स्टार नाइट, डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम हुए तय

नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2018। सरोवरनगरी में आगामी 20 से 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले लेक विंटर कार्निवाल के आयोजन के लिए कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं। सोमवार को हुई बैठक में कार्यक्रमांे को तय करने के बाद डीएम विनोद कुमा सुमन ने बताया कि 20 दिसंबर को माल रोड पर भव्य कार्निवाल एवं सांस्कृतिक झाकिंया निकाली जायेंगी। दोपहर 2 बजे से गीत एवं नाटय प्रभाग भारत सरकार नैनीताल के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। शाम को नैनीझील में दीपदान होगा तथा मुख्यमंच पर मुख्य अतिथि द्वारा कार्निवाल का विधिवत शुभारम्भ किया जायेगा, तथा शाम को मुख्य मंच पर बॉलीवुड गायक ऐश किंग की विशेष प्रस्तुति होगी।
आगे शुक्रवार 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे से ठाकुर प्रसाद की प्रस्तुति, 11 बजे से कुमाऊं नृत्य प्रतियोगिता, 11ः30 बजे से यूनिक डांस गु्रप प्रकाश आर्य, 12 बजे से बुगैलो वाइस डांस गु्रप, दोपहर 2 बजे से निहारिंका गु्रप, 4 बजे से सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय से संबद्ध कलाकारों, 5 बजे से पंकज नेगी, 6 बजे से मेगा स्टार नाइट में लोक गायक जितेन्द्र तुमक्याल, दक्ष कार्की, माया उपाध्याय, नुपुर पंत, कृष्ण महिपाल, प्रत्युल जोशी तथा मेघा भारती। की प्रस्तुतियां होंगी। वहीं 22 दिसंबर कोे दिन में 12 बजे से मुख्य मंच पर अमित गोस्वामी भवानी का प्रस्तुतीकरण, 1 बजे नाटक नंदा की कथा का मंचन, 3 बजे से नारी सेवा समिति नैनीताल, साढ़े तीन बजे से नैनी महिला एवं बाल विकास समिति, 4 बजे से सद्भावना समिति नैनीताल तथा सतीश पांडे की गजल प्रस्तुति, 4.30 बजे शाहिद अली वारसी कब्बाल एवं शाम को मुख्यमंच पर मेगा स्टार नाइट में बालीवुड सिंगर देव नेगी तथा सुमेधा करमाहे के गीत एवं संगीत के आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगे। इसके अलावा मुख्यमंच के पास कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा फू्रड कोर्ट स्थापित किया जाएगा, जिसमें लजीज कुमाऊनी पकवान एवं भोजन उचित दरों पर उपलब्ध रहेगा। बैठक में एडीएम हरवीर सिह, बीएल फिरमाल, संयुक्त मजिस्टेट अभिषेक रूहेला, एसडीएम अशोक जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, उपनिदेशक सूचना योगेश मिश्रा सहित एचएल गौतम, रोहितास शर्मा, होटल एसोशिएसन के अध्यक्ष दिनेश साह, वेद साह, राजेंद्र व्यास सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

एक्सक्लूसिवः देहरादून के ‘बादशाह’ फेम प्रत्युल जोशी भी बिखेरेंगे नैनीताल विंटर कार्निवाल में सुर

नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 17 दिसंबर 2018। अपने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से निकलकर बॉलीवुड के साथ ही मनोरंजन का भविष्य कहे जा रही वेब सिरीज में भी अपनी गायकी से छा रहे युवा गायक प्रत्युल जोशी भी नैनीताल विंटर कार्निवाल में दूसरे दिन यानी 21 दिसंबर को अपने गीतों की सुरमई बहार पेश करने आ रहे हैं। गीतकार, संगीतकार और गायक प्रत्युल सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अपनी लगी-लगाई नौकरी छोड़कर, बाकायदा देश के प्रतिष्ठित फिल्म संस्थान एफटीआईआई पुणे से ऑटो इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री लेकर गायकी में आये हैं, और कम ही समय में उन्होंने अगस्त 2017 में ‘बादशाह’ म्यूजिक वीडियो के जरिये ऐसी प्रसिद्धि पायी कि यह एलबम सोशल मीडिया पर एक सप्ताह में ही 10 लाख से अधिक बार देखा गया। हिंदी के साथ ही उत्तराखंड के कुमाउनी-गढ़वाली, हिमांचल प्रदेश की चम्बयाल, गुजराती, मारवाड़ी, मालवा आदि भाषाओं में भी समान रूप से गाने वाले प्रत्युल के हिमांचली प्रेम गीत ‘मैं नि मारिये’, वेब सिरीज बूट में ‘बाबा ब्लेक शीप’, हिंदी-हरियाणवी गीत ‘पतंगा’ के साथ ही ‘एक बंजारा’ गीत को यूट्यूब में ढाई लाख से अधिक हिट्स मिल चुके हैं। और हां, नैनीताल विंटर कार्निवाल में नैनीताल के अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह की गायकी भी इस बार भी खास आकर्षण होने वाली है।

नैनीताल विंटर कार्निवाल-2018 के लिये ऐश किंग व सुमेधा ने नैनीताल वालों के लिये भेजा खूबसूरत सुरमई संदेश

नैनीताल में बजेगा प्रियंका-निक की शादी का बैंड, 20, 21, 22  को होगा नैनीताल विंटर कार्निवाल का आयोजन

नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 14 दिसंबर 2018। जी हां, बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी नाम बना चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एवं अमेरिकी गायक निक जोनास की इसी माह 2 दिसंबर को हुई शादी में बजा बैंड अब नैनीताल में बजने जा रहा है। आगामी 20 से 22 दिसंबर के बीच नगर में आयोजित होने जा रहे नैनीताल विंटर कार्निवाल में प्रियंका एवं निक के विवाह समारोह में बजे ‘जिया बैंड’ की भी खास प्रस्तुति होने जा रही है। यह भी उल्लेखनीय है कि 1936 में स्थापित दिल्ली का यह बैंड वर्ष 2000 में मीरा नैयर की फिल्म ‘मॉनसून वैडिंग’ व इम्तियाज अली की सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘लव आज कल’, ऋषि कपूर की फिल्म ‘दो दूनी चार’ तथा अनुष्का व रणवीर की फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ व ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ के साथ ही विक्की डोनर, रब्बा मैं क्या करूं, फुकरे, बेवकूफियां तथा जूही चावला के कुरकुरे वाले विज्ञापन सहित कई फिल्मों में भी दिखाई दिया था और सिने अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान की आयुष शर्मा से हुई शादी से लेकर कई विशिष्ट, अतिविशिष्ट जोड़ों की शादियों की शोभा बन कर बारातियों का मनोरंजन कर चुका है।

जिया बैंड 1972 में गणतंत्र दिवस की परेड के साथ ही इधर वर्ष 2010 में दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों के शुभारंभ के मौके के साथ ही दो बाद ‘दुबई शॉपिंग फेस्टिवल’ में एवं आईपीएल-4 के शुभारंभ के मौके पर भी बज चुका है, तथा यह बैंड तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा के द्वारा पुरस्कृत भी हो चुका है। यही नहीं यह बैंड विदेशों में जाकर भी वहां भारतीय धुनें बिखेर चुका है। यह किंग्स इलेवन पंजाब का भी ऑफिसियल बैंड है। 1970 के दशक में यह बैंड उस दौर में भारत कुमार के नाम से बेहद लोकप्रिय सिने अभिनेता मनोज कुमार की एवं 1980 में फिल्मकार यश चोपड़ा की शादी से लेकर इधर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन एवं विश्व संुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ ही क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग तथा सिने अभिनेता विवेक ओबेरॉय की शादी में भी बजा था। इस दौर में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल ‘बैंड मास्टर’ भी यह बजा था।

तीसरे दिन द्वाराहाट निवासी देव नेगी होंगे बड़ा आकर्षण

नैनीताल। सरोवर नगरी में नैनीताल विंटर कार्निवाल का तीन दिवसीय तीसरा संस्करण इस बार उत्तराखंड के कलाकारों व लोक संस्कृति का समर्पित हो सकता है। इस दौरान दूसरा व तीसरा  दिन स्थानीय कुमाउनी एवं गढ़वाली लोक गायकों के नाम रहने वाला है। इस दौरान तीसरे दिन उत्तराखंड के ही चित्रेश्वर द्वाराहाट निवासी देव नेगी बड़ा आकर्षण हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि देव ने अपनी आवाज से बालीवुड में धमाल मचा रखा है। वर्ष 2013 में पहली बार फिल्म मेरे डैड की मारूती में गाने का मौका मिलने के बाद से उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा है। उसके बाद इमरान हासमी की उंगली फिल्म का टाइटिल गीत ‘उंगली पर नचा ले’ तथा आगे अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर ईज बैक, प्यार का पंचनामा पार्ट 2, हीरो, सलमान खान की किक में ‘हाइ लेवल जिदंगी’, जान अब्राहम की फोर्स 2 और तनु वैडस मनु रिटर्न्स के गीत ‘हो गया है प्यार तुमसे’ तथा बद्रीनाथ की दुल्हनियां फिल्म में टाइटल गीत ‘तुझको बना कर ले जायेंगे बद्री की दुल्हनियां’ गाकर उन्होंने खूब लोकप्रियता बटोरी है। इसके अलावा वे फिल्म नगरी मुम्बई के साथ ही देश व विदेश में लाइव स्टेज शो भी करते रहते हैं, तथा बॉलीवुड के साथ ही मराठी, तेलगू एवं पंजाबी फिल्मों एवं कई टेलीविजन नाटकों एवं विज्ञापनों के शीर्षक गीत गा चुके हैं। इधर नैनीताल विंटर लाइव के बड़े मंच के जरिये पहली बार वे उत्तराखंड के दर्शकों से सीधे रूबरू हो सकते हैं। 

नैनीताल विंटर कार्निवाल-2017: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाये उत्तराखंडी गाने

बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल-एसएसपी ने गाए उत्तराखंडी गीत

-नैनीताल विंटर कार्निवाल की आखिरी शाम एडीएम ने गाए गीत
नैनीताल। सरोवनगरी में आयोजित हुए नैनीताल विंटर कार्निवाल में रविवार की आखिरी शाम यूं तो बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल के ‘रिमिक्स स्टाइल’ कमोबेश चीखते हुए गाए गीतों के नाम रही, और युवा पीढ़ी को ये गीत पसंद भी आए, और अधेड़ हो चुकी पीढ़ी को इतने भर से संतोष करना पड़ा कि कम से कम उनके गीतों में पुराने दौर के गुलाबी आंखें जो तेरी देखीं, कह दूूं तुम्हें या चुप रहूं दिल में मेरे आज क्या है, दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाए और हम्मा-हम्मा जैसे पुराने गीतों की झलक सुनने को मिली। वहीं उन्होंने उत्तराखंड से और उत्तराखंड में होने के नाते उत्तराखंडी लोक गीत, गढ़वाली में कै गवां की होली तु बांद, कुमाउनी में बेड़ू पाको बारों मासा और जौनसारी में ओ साथी तेरी चिटठी पतरी आई नां सुनाकर मिसाल भी पेश की। वहीं एएसपी जनमेजय खंडूड़ी ने भी गोविंद दिगारी के साथ लोकप्रिय गढ़वाली गीत फ्यूंलड़िया सुनाया, साथ ही स्वयं को ‘पहाड़ी’ बताते हुए अन्य लोगों से भी पहाड़ी होने पर गर्व करने का आह्वान किया। उधर जिले के एडीएम हरवीर सिंह ने भी ‘ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं, हम क्या करें’ गीत गाकर अपनी गायन कला से दर्शकों को अलग रूप में प्रभावित किया।

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाये उत्तराखंडी गाने

नैनीताल विंटर कार्निवाल: पागल जिमखाना में उस्मान के जीता 11 हजार का लकी ड्रॉ

नैनीताल। नैनीताल विंटर कार्निवाल के अंतर्गत रविवार को तीसरे व अंतिम दिन ऐतिहासिक फ्लैट्स मैदान में परंपरागत तौर पर पागल जिमखाना का आयोजन किया गया। नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में आयोजित हुए इस आकर्षक कार्यक्रम में नगर के हेल्पिंग हैंड समूह से जुड़कर निर्धन बच्चों व जरूरतमंदों की मदद करने वाले मो. उस्मान को 11,111 रुपए का लकी ड्रॉ प्राप्त हुआ। वहीं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में लोक संस्कृति को बढ़ावा देते हुए कुमाउनी नवविवाहिता के रूप में शामिल हुई काव्या जोशी को प्रथम, बंद रेस में प्राची देव, बोरा रेस में हेमा नैनवाल, मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में नेहा आर्या, तीन टांग की पति-पत्नी दौड़ में बलवंत सिंह व सुनीता, म्यूजिकल चेयर रेस में जानकी बिष्ट, धुन पहचानो में रेनू चंद्रा व स्लो बाइकिंग में शिखर साह विजयी रहे। सभी को आयोजकों की ओर से आकर्षण पुरस्कार दिए गऐ। इनके अतिरिक्त बन रेस में सुनीता सिंह व अभिषेक पांडे, बोरा रेस में पूजा बोरा व नीलम भट्ट, मेंहदी रचाने में सोनम व रुद्रपुर की पर्यटक काजल, तीन टांग दौड़ में मुकेश व हेमा तिवाड़ी तथा ऋतु व जानकी, म्यूजिकल चेयर में भूमिका बिष्ट, धुन पहचानो में संगीता बिष्ट व ज्योति ढोंढियाल एव स्लो बाइकिंग में विकास तथा आशीश साह व मयंक साह द्वितीय, तृतीय स्थानों पर रहे। आयोजन में डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी की धर्मपत्नी वंदना चौधरी, मिथिलेश पांडे, नीलू एल्हेंस व अनीता शर्मा ने निर्णायक के रूप में एवं नवीन पांडे, दीपक कुमार भोलू व मनोज कुमार ने उद्घोषक तथा डीएसए महासचिव सोनू बिष्ट, डा. मनोज बिष्ट, कमलेश ढोंढियाल, दीपक मेलकानी, रविप्रकाश जोशी, मोहित साह, विक्की राठौर, राजीव गुप्ता आदि ने अन्य व्यवस्थाओं में योगदान दिया।

नैनीताल विंटर कार्निवाल में एक अनदेखी लोक संस्कृति ‘रं’ का प्रदर्शन
चक्रव्यूह ने भावुक किया, बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल और लिटिल चैंप ध्रुन ने नचाया

-नैनीताल विंटर कार्निवाल में बेस्ट डांसर ऑफ कुमाऊं व गोविंद दिगारी की भी हुईं प्रस्तुतियां
नैनीताल। सरोवनगरी में चल रहे नैनीताल विंटर कार्निवाल में रविवार को आखिरी दिन उत्सव ग्रुप श्रीनगर गढ़वाल के कलाकारों ने लगातार दूसरे वर्ष चक्रव्यूह के प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को भावुक किया, तो देर शाम उत्तराखंड मूल के देहरादून निवासी बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल ने अपने सुप्रसिद्ध हम्मा गीत के साथ ही इक वारी आ, तिनका तिनका दिल, मैं तुझसा हो गया, तू इतनी खूबसूरत है, ना जाने क्या है तुमसे वास्ता, इश्क दा मारा, जिंदगी, ले चला, गुमनाम है कोई, शिकवा नहीं, किसी से प्यार हो जाए आदि की दिलकश प्रस्तुतियां दीं। इससे पूर्व बीती शाम लिटिल चैंप इंडियन शकीरा कही जा रही सनमुख प्रिया जहां अपनी तेज आवाज व इंतहा हो गयी इंतजार की, हम्मा हम्मा व आंटी जी जैसे गीतों से अधिक प्रभावित नहीं कर पाईं, वहीं ध्रुन टिक्कू ने पग घुंघरू बांध मीरा नांची थी,एक हसीना थी व सारा जमाना हसीनों का दीवाना जैसे गीतों से अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। दीपांशी ने रात बाकी और यूपी के किशोर कुमार कहे जा रहे जमाल खान ने ये दिल न होता बेचारा की अच्छी प्रस्तुतियां दीं, पर सभी कलाकार दर्शकों को झूमने पर मजबूर नहीं कर पाए। अलबत्ता, हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव व उदय दहिया ने समसामयिक सामाजिक विषयों व राजनीति आदि पर चुटीले व्यंग्यों से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। नगर के सागर लोहनी के बैंड ने भी दर्शकों का अच्छा मनोरंजन किया।

नैनीताल विंटर कार्निवाल में भारत-तिब्बत की मित्रता व संस्कृति का प्रदर्शन

फूड फेस्टिवल में गद्दू, गेठी, मडुवे, दूने व सिसूंण के ऑर्गनिक व्यंजन छाये

-कुमाऊं आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने किया शुभारंभ
नैनीताल। नैनीताल विंटर कार्निवाल के अंतर्गत शुक्रवार को तीसरे फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। फूड फेस्टिवल औपचारिक तौर पर उत्तराखंड के होटल-रेस्टोरेंट उद्योग से जुड़े लोगों को मंच प्रदान करने और सैलानियों को प्रदेश के परंपरागत व्यंजनों का स्वाद चखाने के लिए आयोजित किया जा रहा है, किंतु यह इससे एक कदम आगे प्रदेश के परंपरागत व्यंजनों में नये स्वाद के तड़के (फ्यूजन) के लिए याद किया जाएगा। अलबत्ता, आयोजन में केवल नगर के चुनिंदा बड़े होटलों की ही सीमित भागेदारी रही, और पिछली बार की तरह जनपद के ही जिम कार्बेट और देहरादून आदि के होटलों ने भी भागेदारी नहीं की। ऐसे में आयोजन प्रशासनिक दृष्टिकोण से औपचारिकता निभाने जैसा भी रहा। इससे पूर्व तीसरे फूड फेस्टिवल का शुभारंभ कुमाऊं आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न स्टालों पर जाकर व्यंजनों के स्वाद भी लिये। मनुमहारानी होटल के स्टॉल पर जीएम नरेश गुप्ता, फूड एंड बेवरेज मैनेजर राजेंद्र रावत व शेफ महेंद्र अधिकारी के द्वारा महंगे प्याज-लहसुन की जगह पहाड़ी गद्दू (कद्दू) डालकर बनाया शिकार (मटन), दूना हर्ब से तैयार चिकन, सिसोंण-बिच्छू घास की सब्जी व हर्बल चाय, आलू की जलेबी, गेठी के गलौटी यानी मुंह में डालते ही गलने वाले कबाब, गद्दू की सिगौड़ी, काकुनी यानी मक्के के लड्डू व बिस्किट-केक आदि व्यंजनों से सबको आकर्षित किया। शेरवानी हिल टॉप के आकर्षक तरीके से बनाए गए स्टॉल के व्यंजन भी पसंद किये गए। इसके अलावा लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा बनाया गया चूख यानी नींबू, मुक्तेश्वर की ऑर्गनिक दालों के साथ ही गीता साह, नैनी रिट्रीट आदि के व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर केएमवीएन के जीएम टीएस मर्तोलिया, होटल रेस्टोंरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह, संयोजक वेद साह व प्रवीण शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

टॉम ऑल्टर अभिनीत मधुली के साथ शुरू हुआ दूसरा नैनीताल फिल्म फेस्टिवल

-तीन दिन चलेगा आयोजन, देश भर की चयनित लघु फिल्मों का होगा प्रदर्शन
नैनीताल। नैनीताल विंटर कार्निवाल फेस्टिवल के अंतर्गत शुक्रवार को दूसरे तीन दिवसीय नैनीताल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ उत्तराखंड फिल्म विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं सुपरिचित बॉलीवुड अभिनेता उत्तराखंड हेमंत पांडेय व डीएम दीपेंद्र कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान नगर के एममात्र कैपिटॉल सिनेमा में देश भर से आई लघु फिल्मों में से पांच चयनित फिल्मों-राधा मूवीज की विवश, खन्ना मूवीज की आफ्टर ग्लो, ईजा प्रोडेक्शन की दी बेंच वार्निंग, अनहद प्रोडक्शन की फिल्म गुल्लक का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया। शुरुआत टॉम ऑल्टर द्वारा अभिनीत कुमाउनी फिल्म मधुली से की गई।
आयोजन में उत्तराखंड फिल्म सोसाइटी के उपाध्यक्ष जेएसके नौटियाल, धाद नाट्य एवं जी युनिवर्सिटी के प्रो. कैलाश कंडवाल एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से जुड़े पर्वतीय कला निर्देशक चन्द्र दत्त तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। फिल्म प्रदर्शन के पूर्व गत दिवस दिवंगत हुए नगर के रंगकर्मी स्व. गंगा प्रसाद साह व प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता टॉम आल्टर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी सुरेश गुरूरानी ने फिल्म नीति एवं उत्तराखंड के सौन्दर्य पर प्रकाश डालते हुए दूर-दराज से आये फिल्म जगत के लोगों का धन्यवाद् दिया। कार्यक्रम में सुदर्शन साह, चंदन मेहता, कविता वख्शी, दिनेश जोशी, कौशल साह, राजेश साह, दिनेश सहगल, चंदन तिवारी, मिथिलेश पांडे आदि मौजूद थे।

  • ‘शीतोत्सव’ के नए अवतार में स्थापित हुई 1890 से जारी ‘शरदोत्सव’ की परंपरा
  • नगर पालिका से राज्य की ‘सत्ता’ के हाथ में चला आ गया है आयोजन

नवीन जोशी, नैनीताल। 1890 से होते आ रहे नैनीताल ‘शरदोत्सव” को इस वर्ष न करा पाना नगर पालिका को महंगा पड़ने जा रहा है। जिला प्रशासन ने ‘शीतोत्सव” या ‘नैनीताल विंटर कार्निवाल” के नए रंग-रूप में इस आयोजन को करने का ऐलान कर दिया है, और बड़ी सफाई से पालिका को इसके आयोजन से कमोबेश दूर रखकर स्थानीय विधायक को आयोजन समिति की मुख्य कार्यकारिणी का अध्यक्ष बना दिया है। इस प्रकार तय माना जा रहा है कि इस प्रकार शरदोत्सव इतिहास की बात हो जाएगा, और इसकी जगह शीतोत्सव ले लेगा, और उसका मुख्य आयोजक राज्य का सत्तारूढ़ दल होगा।
गौरतलब है कि पिछले वर्षों में नगर पालिका कभी भी शरदोत्सव मनाने को स्वयं उद्यत नजर नहीं आई है। पालिका द्वारा कभी आपदा तो कभी कुछ और, आयोजन न करने के बहाने ही तलाशे जाते रहे। पिछले वर्षों में तत्कालीन राज्यपाल डा़. अजीज कुरैशी ने विशेष प्रयास न किए होते तो यह परंपरा कमोबेश 2012 में ही टूट गई होती। ऐसे में स्थानीय विधायक की अनुपस्थिति में उनकी अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति तय हो गई है। आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुख्यतया नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की प्रमुख भूमिका होने जा रही है। नगर पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण ने कहा कि वास्तव में प्रशासन पालिका को आयोजन से बाहर करना चाहता था, लेकिन नगर में पर्यटन विकास होने की भावना के मद्देनजर पालिका ने इस पर अपना विरोध दर्ज नहीं किया है। कहा कि पालिका को जिम्मेदारी दी जाती तो पिछले वर्ष के शेष बचे देयों की मांग भी की जाती, इसलिए नया रास्ता निकाला गया है। बहरहाल, उम्मीद की जानी चाहिए कि किसी भी स्वरूप में सही, नैनीताल की यह ऐतिहासिक परंपरा जारी रहनी चाहिए। नए स्वरूप में आयोजन को शासन-प्रशासन से धन की कमी सही अर्थों में आढ़े नहीं आने पाएगी।

राज्य बनने के बाद आने लगी धन की कमी

Rashtriya Sahara, 08 Dec. 2015, Page-10नैनीताल। राज्य बनने के बाद महोत्सव का स्वरुप बड़ा होने व अन्य कारणों से आयोजन में धन की कमी आढे आढ़े आने लगी। पालिका 2006 में कराये गए शरदोत्सव के बिलों के भुगतान आज तक नहीं करा पाई है, उल्लेखनीय है कि तब वर्तमान विधायक सरिता आर्य पालिकाध्यक्ष थीं। 2010 में शरदोत्सव की परंपरा टूटी। इसका कारण तत्कालीन पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी द्वारा इस वर्ष कुमाऊँ में बड़ी आपदा का आना (खैरना-काकड़ीघाट के पास सड़क बह जाने, बागेश्वर जिले के सुमगड़ गाँव के सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा में मलवा घुसने से 18 बच्चों के जिंदा दबने व अल्मोड़ा में भी भरी तबाही) बताया गया। 2012 में अध्यक्ष श्याम नारायण के नेतृत्व में बनी नयी पालिका बोर्ड शुरू से शरदोत्सव मनाने को उत्सुक नहीं दिखी, लेकिन तत्कालीन राज्यपाल डा़ अजीज कुरैशी के आगे ‘ना” कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। 2014 में कुरैशी गए तो इस वर्ष की देनदारी पालिका चुका नहीं पाई और इस कारण 2015 में शरदोत्सव नहीं हो पाया। और इसे ‘शीतोत्सव” (नैनीताल विंटर कार्निवाल) के रूप में पहली बार मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्षों में नगर पालिका कभी भी शरदोत्सव मनाने को स्वयं उद्यत नजर नहीं आई है। पालिका द्वारा कभी आपदा तो कभी कुछ और, आयोजन न करने के बहाने ही तलाशे जाते रहे। पिछले वर्षों में तत्कालीन राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी को फ्लैट्स मैदान में अकेले ‘कव्वाली’ और शेरो-शायरियों पर ‘दाद’ देने का शौक न होता तो यह परंपरा 2010 में टूटने के बाद जुड़ी ही नहीं होती। पूर्व विधायक सरिता आर्य के बतौर पालिकाध्यक्ष 2006 में कराए गए शरदोत्सव में समाचार पत्रों केा दिए गए विज्ञापनों के भुगतान आज तक नहीं हो पाए हैं, तो बीते वर्ष 2014 के बिलों की भी यही स्थिति है।

1890 के ‘मीट्स एंड स्पेशल वीक’ से शुरू हुई थी शरदोत्सव की परंपरा

-कुछ अवसरों को छोड़कर लगातार रहा है जारी, यहीं से प्रेरणा लेकर देश-प्रदेश में भी शुरू हुए हैं ऐसे आयोजन
-अंग्रेजी दौर में इंग्लॅण्ड, फ्रांस, जर्मनी व इटली के लोक-नृत्य होते थे, तथा केवल अंग्रेज और आर्मी व आईसीएस अधिकारी ही भाग लेते थे, और भारतीयों की भूमिका केवल तालियां बजाने तक सीमित रहती थी
नवीन जोशी, नैनीताल। सरोवरनगरी में नैनीताल शरदोत्सव का बिगुल एक बार फिर देर से सही लेकिन आगामी पांच नवंबर से शुरू होने जा रहा है। नैनीताल शरदोत्सव प्रदेश ही नहीं देश में अपनी तरह के महोत्सवों का प्रणेता माना जाता है। इतिहास में केवल तीन-चार बार ही पैदा हुए अवरोधों वाले इस ऐतिहासिक आयोजन का आयोजन पूर्व में दशहरे और खासकर दो अक्टूबर के करीब होता था, लेकिन इस वर्ष का संस्करण देर से ही सही लेकिन आगामी पांच नवंबर से शुरू होने जा रहा है, और नौ नवंबर यानी राज्य स्थापना दिन के दिन तक चलेगा।
आयोजन के गौरवमयी इतिहास की बात करें तो 1890 में ‘मीट्स एंड स्पेशल वीक” के रूप में वर्तमान ‘नैनीताल शरदोत्सव” की शुरुआत हो गई थी। अंग्रेजी दौर में इस आयोजन में इंग्लॅण्ड, फ्रांस, जर्मनी व इटली के लोक-नृत्य होते थे, तथा केवल अंग्रेज और आर्मी व आईसीएस अधिकारी ही भाग लेते थे। 6 सितम्बर 1900 में इस आयोजन को ‘वीक्स” और ‘मीट्स” नाम दिया गया, ताकि इन तय तिथियों पर अन्य आयोजन न हों। 1925 में इसे ‘रानीखेत वीक” और ‘सितम्बर वीक” के नए नाम मिले। 1937 तक यह आयोजन वर्ष में दो बार, जून माह में रानीखेत वीक तथा सितम्बर-अक्टूबर माह में आईसीएस वीक के रूप में होने लगे। इस दौरान थ्री-ए-साइड पोलो प्रतियोगिता भी होती थी। इन्हीं ‘वीक्स” में हवा के बड़े गुब्बारे भी उडाये जाते थे, तथा झील में पाल नौकायन प्रतियोगिताएं भी होती थीं। साथ ही डांडी रेस, घोडा रेस व रिक्शा दौड़ तथा इंग्लॅण्ड, फ्रांस व हॉलैंड आदि देशों के लोक नृत्य व लोक गायन के कार्यक्रम वेलेजली गर्ल्स (वर्तमान डीएसबी कॉलेज), रैमनी व सेंट मेरी कॉलेजों की छात्राओं व अंग्रेजों द्वारा होते थे, इनमें भारतीयों की भूमिका केवल दर्शकों के रूप में तालियाँ बजाने तक ही सीमित होती थी़। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद नैनीताल पालिका के प्रथम पालिकाध्यक्ष राय बहादुर जसौद सिंह बिष्ट ने ती सितम्बर 1952 को पालिका में प्रस्ताव पारित कर ‘सितम्बर वीक” की जगह ‘शरदोत्सव” मनाने का निर्णय लिया, जो वर्तमान तक जारी है। वर्ष 1970-71 से पर्यटन विभाग द्वारा इस आयोजन को अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। 1997 में तत्कालीन यूपी सरकार ने नैनीताल के शरदोत्सव को पूरे कुमाऊं मंडल का आयोजन बनाते हुए इसे ‘कुमाऊं महोत्सव” का नाम दिया। इधर राज्य गठन के बाद वर्ष 2003-04 से इसे वापस ‘नैनीताल महोत्सव” के रूप में मनाया जाने लगा, जबकि आगे यह ‘नैनीताल शरदोत्सव” के रूप में मनाया जाने लगा। आगे महोत्सव का स्वरुप बड़ा होने व अन्य कारणों से आयोजन में धन की कमी आढे आढ़े आने लगी। पालिका 2006 में कराये गए शरदोत्सव के बिलों के भुगतान आज तक नहीं करा पाई है। 2010 में शरदोत्सव की परंपरा टूटी। इसका कारण तत्कालीन पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी द्वारा इस वर्ष कुमाऊँ में बड़ी आपदा का आना (खैरना-काकड़ीघाट के पास सड़क बह जाने, बागेश्वर जिले के सुमगड़ गाँव के सरस्वती शिशु मंदिर की कक्षा में मलवा घुसने से 18 बच्चों के जिन्दा दबने व अल्मोड़ा में भी भरी तबाही) बताया गया। 2012 में अध्यक्ष श्याम नारायण के नेतृत्व में बनी नयी पालिका बोर्ड शुरू से शरदोत्सव मनाने को उत्सुक नहीं दिखी, लेकिन तत्कालीन राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी के आगे ‘ना’ कहने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। 2014 में कुरैशी गए तो इस वर्ष की देनदारी पालिका चुका नहीं पाई और इस कारण 2015 में शरदोत्सव नहीं हो पाया। और इसे ‘शीतोत्सव’ (नैनीताल विंटर कार्निवाल) के रूप में पहली बार मनाने की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

2014 का समाचार : पांच से नौ नवंबर तक होगा नैनीताल शरदोत्सव, कमेटियां गठित

नैनीताल। अपनी तरह के आयोजनों का प्रणेता ‘नैनीताल शरदोत्सव” आगामी पांच नवम्बर से प्रारंभ होगा, और राज्य स्थापना दिवस यानी नौ नवंबर को इसका समापन होगा। प्रदेश के राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी द्वारा गत दिवस देहरादून में ली गई बैठक के सााि की गई पहल के परिणामस्वरूप मंगलवार को नगरपालिका सभागार में इसकी तैयारियों के लिए पहली बैठक आयोजित हुई, जिसमें शरदोत्सव के सफल संचालन हेतु 10 कमेटीयों का गठन किया गया।
क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम नारायण व एसडीएम आशीष चौहान तथा समस्त सभासदों एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में कमेटियों का गठन किया गया। कोर कमेटी पालिका अध्यक्ष के संयोजकत्व में होगी तथा इसमें सीडीओ ललित मोहन रयाल, एडीएम यूएस राणा, उपनिदेशक पर्यटन जेसी बेरी, पालिका ईओ रोहिताश शर्मा, सभासद जेके शर्मा, डीएन भट्ट, मारुति नंदन साह व सुरेश गुरुरानी होंगे। इसी प्रकार व्यय समिति में एडीएम, पालिकाध्यक्ष, एसडीएम, सभासद भारती साह, भूपाल कार्की, सपना बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, ईशा साह व ईओ, सांस्कृतिक समिति में सीडीओ, सभासद त्रिभुवन फत्र्याल, मारुति साह, नीतू बोहरा, किरन साह, जहूर आलम, इदरीश मलिक, सुरेश गुरुरानी, भारती साह, केएमवीएन के जीएम विनोद गिरि गोस्वामी तथा गीत एवं नाटक प्रभाग, संस्कृति विभाग व सूचना विभाग के अधिकारी, मंच संचालन में एसडीएम, सीओ, मुकेश जोशी, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रांतीय व निर्माण खंड तथा विद्युत वितरण खंड, ईओ तथा सभी सभासद, प्रदर्शनी-स्टॉल समिति में सीडीओ, एडीएम, परियोजना प्रबंधक-डीआरडीओ, जीएम उद्योग, खादी व ग्रामोद्योग, सभासद असीम बख्श, सुमित कुमार व नगर स्वास्थ्य अधिकारी विमलेश जोशी, प्रकाशन समिति में अपर आयुक्त राजीव साह, डा. अजय रावत, महेश गुरुरानी, जिला सूचना अधिकारी, उप निदेशक पर्यटन, सुरेश गुरुरानी, नवीन जोशी, किशोर जोशी, राजीव लोचन साह, गंगा प्रसाद साह व डा. गिरीश रंजन तिवारी तथा फोटो प्रदर्शनी समिति में एडीएम, जीएम केएमवीएन, अनूप साह, ईओ, बृजमोहन जोशी, एएन सिंह, नवीन जोशी, अमित साह, प्रदीप पांडे, दिनेश लोहनी, दामोदर लोहनी व सभासद अजय भट्ट होंगे। पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण ने बताया कि शरदोत्सव में स्टार नाईट के साथ ही कुमाउनी-गढ़वाली व स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। साथ ही गत वर्षाे की भांति कव्वाली-मुशायरा भी होंगे।

सम्बंधित चित्र :

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग