नैनीताल : पति से विवाद के बीच महिला ने दोनों कलाइयों की नसें काटीं ! लेकिन पति पर लगाया नसें काटने का आरोप

मल्लीताल क्षेत्र के आर्माडेल कंपाउंड में घटी घटना (Nainital-Woman cut the veins of both her wrists
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जून 2025। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के मल्लीताल क्षेत्र में पति से पारिवारिक विवाद के बीच महिला ने कथित तौर पर ब्लेड से अपने दोनों हाथों की नसें काट लीं। घटना के बाद महिला को गंभीर अवस्था में बीडी पांडे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसके दोनों हाथों में 12 टांके लगे हैं। वहीं चिकित्सालय में पुलिस के पहुंचने पर महिला ने पति पर ही उस पर हमला करने का आरोप लगा दिया है।
तलाक व बच्चे की सुपुर्दगी को लेकर चल रहा था विवाद
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मल्लीताल स्थित आर्माडेल कंपाउंड में रहने वाली तनमीर नाम की महिला और उसके पति के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है। अलबत्ता दोनों एक ही फ्लैट में साथ रहते हैं। लेकिन दोनों के बीच तलाक और बच्चे की सुपुर्दगी को लेकर तनाव बना हुआ है।
इसी पृष्ठभूमि में मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे तनमीर ने ब्लेड से अपने दोनों हाथों की नसें कथित तौर पर काट लीं। जब पति ने पत्नी की हालत देखी, तो वह उसे चिकित्सालय ले जाने लगा, लेकिन तनमीर ने इनकार कर दिया। अंततः उसकी हालत बिगड़ती देख पति ने कोतवाली पुलिस को सूचित किया और फिर उसे चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया।
पुलिस जांच में जुटी, मायके पक्ष को दी गई सूचना
चिकित्सालय पहुंचने के बाद जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने अपने पति पर ही उस पर हमला कर नसें काटने का आरोप लगाया। मामले की जांच कर रही उप निरीक्षक आशा बिष्ट ने बताया कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है और इस संबंध में कई बार कोतवाली में काउंसलिंग भी की जा चुकी है। महिला के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल महिला का उपचार चल रहा है और तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Woman cut the veins of both her wrists, Domestic Dispute, Nainital News, Woman Injury Case, Uttarakhand Police)