‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

नैनीताल: युवती से युवक ने रास्ता रोककर की अभद्रता और मारपीट, नकली नोट चलाने के दूसरे आरोपित को भी नहीं मिली जमानत

Yuvti Mahila Pidita Nabalig Navin Samachar

नैनीताल: युवती से युवक ने रास्ता रोककर की अभद्रता और मारपीट
नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अगस्त 2024 (Nainital-Young man blocked way of Girl-misbehave)। नैनीताल के एक समीपवर्ती गांव की युवती ने गांव के एक युवक पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है।युवती ने जनपद के एसएसपी पीएन मीणा को शिकायती पत्र भेजकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में सिलमोड़िया ग्राम निवासी युवती ने बताया कि बुधवार सुबह वह एक मजदूर के साथ जंगल से घास लेकर घर जा रही थी।

इस दौरान गांव के एक युवक ने उसका रास्ता रोककर उसकी घास फेंक दी। जब उसने इसका विरोध किया तो युवक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। यही नहीं आरोपित ने मजदूर के साथ भी मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। युवती ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस गंभीर मामले में युवती ने एसएसपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

नैनीताल में नकली नोट चलाने के दूसरे आरोपित को भी नहीं मिली जमानत (Nainital-Young man blocked way of Girl-misbehave)

(Nainital-Young man blocked way of Girl-misbehave)नैनीताल। नैनीताल जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत ने नैनीताल शहर में जाली नोट चलाने के एक और आरोपित आरिफ चौधरी के जमानत प्रार्थना पत्र को भी खारिज कर दिया गया है। आरोपित को नैनीताल में नकली नोट चलाने के बाद भागते हुए ज्योलीकोट में पकड़ा गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी माह 6 अगस्त 2024 को थाना मल्लीताल में स्थानीय व्यवसायी कन्हैया जायसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बड़ा बाजार मल्लीताल स्थिति प्रतिष्ठान पर आकिल पुत्र हसनदीन निवासी चाँद मस्जिदपुर पुरवालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश सहित दो व्यक्ति आये। उन्होंने दुकान से 500 रुपये का एक जाली नोट देकर कुछ सामान खरीदा और शेष धनराशि लेकर चले गये।

संदेह होने पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपित आकिल को माल रोड के वुडलैंड शोरूम के पास से पकड़ कर पुलिस को सोंप दिया गया। जबकि दूसरा आरोपित ज्योलीकोट पुलिस द्वारा पकड़ा गया। तब से जेल में बंद आरिफ चौधरी पुत्र शेर जान उर्म उमर जान निवासी चांद मस्जिद पुर वालियान थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने जिला न्यायालय में जमानत के लिये प्रार्थना पत्र दिया था।

इसका विरोध करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने तर्क दिया कि आरोपित के पास से भी 500 रुपये के 2 जाली नोट बरामद हुए थे। इस आधार पर आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 179, 180, 182 (2), और 61 (2) के तहत अभियोग दर्ज है। इस आधार न्यायालय ने आरोपित का जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। (Nainital-Young man blocked way of Girl-misbehave)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital-Young man blocked way of Girl-misbehave, Uttarakhand News, Nainital News, Crime News, Court News, Nainital, Young man misbehaved with Girl, Accused of circulating fake notes did not get bail, Bail Application rejected, ccused of circulating fake notes, Fake Currency,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page