नैनीताल के युवाओं को मिले 33 व 48 लाख के बड़े पैकेज

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 जुलाई 2025 (Nainital youth got big packages of 33 and 48lakh)। प्रतिभा अगर हो तो बड़ी से बड़ी उपलब्धियां भी कदम चूमती हैं। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के युवाओं ने तकनीकी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बहुराष्ट्रीय कंपनियों में बड़े पैकेज प्राप्त किये हैं। जनपद के ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिट, भीमताल के बीटेक छात्र शैलेश रौतेला को अमेजन ने 47.88 लाख वार्षिक पैकेज मिला है, जो इस सत्र का सर्वोच्च वेतन है। वहीं करण मटियाली और मयंक जोशी को वीजा ने 32.88 लाख का पैकेज मिला है। पारुल सिंह, सान्या पांडे, मुकेश नेगी को भी अमेजन ने बड़े वेतन पर नौकरी की पेशकश की है।
इन कंपनियों ने लिया प्लेसमेंट में भाग
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये प्लेसमेंट मेला आयोजित किया, जिसमें अमेजन, वीजा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस व एचसीएल, हिताची, एडोबी, जैसे दिग्गजों के साथ ही कैपजेमिनी, एक्सेंचर, काग्निजेंट, जेडएस एसोसिएट्स, डेलाइट, आईबीएम, जारो एजुकेशन, एबी इनबेव जीसीसी, टाटा हेल्थकेयर और बीएनवाई मेलान सहित 17 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान 250 से अधिक विद्यार्थियों को नौकरी मिली।
2023 में मिला था 84.88 लाख रुपये प्रति वर्ष का उच्चतम वेतन पैकेज (Nainital youth got big packages of 33 and 48lakh)
हालांकि बताया गया है कि पूर्व वर्षों में ग्राफिक ऐरा से एमबीए पाठ्यक्रमों में औसत वेतन पैकेज 6.63 लाख रुपये था, जबकि यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर की बात करें कि वर्ष 2023 में यहां के विद्यर्थियों को उच्चतम वेतन पैकेज 84.88 लाख रुपये प्रति वर्ष का भी मिला था।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nainital youth got big packages of 33 and 48lakh, Uttarakhand Placements, Graphic Era Hill University, Amazon Placement 2025)