लेडी रोहित शर्मा: नैनीताल-उत्तराखंड की 18 वर्षीय नीलम भारद्वाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में रचा इतिहास
नवीन समाचार, नैनीताल, 11 दिसंबर 2024 (Nainitals18-year Neelam Bhardwaj Created History) । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की रहने वाली 18 वर्षीय नीलम भारद्वाज ने भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है। सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी के तहत नागालैंड के खिलाफ खेलते हुए नीलम ने नाबाद 202* रन की पारी खेलकर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया।
उत्तराखंड की नीलम भारद्वाज किसी लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने यह कारनामा महज 18 साल की उम्र में कर दिखाया है. अहमदाबाद में खेले गए सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के मैच में उत्तराखंड ने नागालैंड को 259 रनों के विशाल अंतर से हराया है. इसी भिड़ंत में नीलम भारद्वाज ने महज 137 गेंदों में 202 रन की पारी खेली है. उन्होंने अपनी पारी में 27 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
ऐतिहासिक पारी ने बदला खेल का इतिहास
नीलम भारद्वाज की इस शानदार पारी में 137 गेंदों पर 202 रन (नाबाद) 27 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्होंने केवल 29 गेंदों पर 120 रन बाउंड्री से जुटाए।
उनकी इस पारी ने उत्तराखंड को 50 ओवर में 371/2 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की। नागालैंड की टीम केवल 112 रनों पर ऑलआउट हो गई। उत्तराखंड ने यह मुकाबला 259 रनों से अपने नाम किया।
भारतीय महिला क्रिकेट में नया सितारा
भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में यह पारी एक नया कीर्तिमान है। इससे पहले स्मृति मंधाना ने 2013-14 में गुजरात अंडर-19 के खिलाफ 224* रन बनाए थे। मिताली राज ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 214 रन बनाए थे। नीलम ने इन दिग्गजों की सूची में शामिल होकर महिला क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर ली है।
संघर्षों से सफलता तक का सफर, पारिवारिक पृष्ठभूमि
नीलम भारद्वाज का यह सफर संघर्षों और दृढ़ संकल्प की मिसाल है। नीलम नैनीताल जनपद के रामनगर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता दिहाड़ी मजदूर हैं।
शुरुआती संघर्ष: नीलम ने 8 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। कोच मोहम्मद इसरार अंसारी ने उनके शुरुआती खर्चों में मदद की।
टीम इंडिया में चयन की मांग
नीलम की इस पारी ने क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित किया है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए आगामी महिला प्रीमियर लीग (WPL) ऑक्शन में उनके चयन की संभावना है।
लेडी रोहित शर्मा के नाम से मशहूर (Nainitals18-year Neelam Bhardwaj Created History)
टीम के साथी खिलाड़ी नीलम को “लेडी रोहित शर्मा” कहकर बुलाते हैं। अगर नीलम आने वाले मैचों में भी इसी तरह प्रदर्शन करती रहीं, तो वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगली स्टार बन सकती हैं।
नीलम भारद्वाज की यह सफलता संघर्षों के बीच दृढ़ संकल्प और मेहनत की प्रेरणा देती है। उनकी यह पारी उत्तराखंड और पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। (Nainitals18-year Neelam Bhardwaj Created History)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainitals18-year Neelam Bhardwaj Created History,
Nainital News, Ramnagar News, Uttarakhand’s18-year Cricketer, Cricketer Neelam Bhardwaj, Neelam Bhardwaj, Created History, Neelam Bhardwaj Created History,)