नंदा देवी महोत्सव: सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के पाठ के साथ अब माता को विदा करने की तैयारी
नवीन समाचार, नैनीताल, 14 सितंबर 2024 (Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back)। मां नयना देवी मंदिर परिसर में चल रहे 122वें नंदा देवी महोत्सव में शनिवार को सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया। इसमें प्रमुख रूप से पंडित भगवती प्रसाद जोशी, मुकुल जोशी, कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, विमल चौधरी, डॉ. सरस्वती खेतवाल, ममता रावत, हीरा सिंह, पारस जोशी, भुवन बिष्ट, मंजू रौतेला और सुमन साह सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। (Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back)
इसके अलावा मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन हुआ, जिसमें बृज मोहन जोशी सहित राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने विशेष सहयोग दिया। इसके साथ अब रविवार केा माता नंदा-सुनंदा को माता नयना की नगरी में मायके के रूप में प्रवास के बाद शोभायात्रा के साथ विदा करने की तैयारी भी शुरू हो गयी है। उधर मेला भी आज दो दिन की बारिश के बाद चरम पर रहा। (Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back)
नैनीताल पर विशेष चर्चा का आयोजन (Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back)
नैनीताल। श्री नंदा देवी महोत्सव के सीधा प्रसारण के दौरान नैनीताल की विशिष्टताओं पर चर्चा की गई। पूर्व सभासद डीएन भट्ट, बिहारी साह, पूर्व शिक्षा अधिकारी महेश साह ने भाग लेते हुए नैनीताल के रहस्यों और अद्वितीय पहलुओं पर प्रकाश डाला। साथ ही नैनीताल में जन्मे और पढ़े-लिखे वनाधिकारी विश्वनाथ साह ने अपने बचपन की यादें साझा कीं। इनके अतिरिक्त आशीर्वाद क्लब के मोनिका साह, नीलू एल्हेंश व मुन्नी तिवारी तथा आर्ट ऑफ लिविंग की रेशमा टंडन, पूजा और सुनीता वर्मा ने मां नंदा के आशीर्वाद स्वरूप सामाजिक सद्भाव पर चर्चा की और श्री नंदा महोत्सव को जीवन में खुशियों को बांटने का पर्व बताया। (Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back)
साथ ही आशा शर्मा ने कैंसर के प्रति सावधान रहने और नियमित जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। डॉ. किरण चौधरी ने संस्कृति और प्राकृतिक रंगों पर चर्चा की। वहीं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खट्टी बिष्ट, लीला, डॉ. प्रियंका उप्रेती, आशुतोष पांडे व किशोर जोशी आदि ने नंदा महोत्सव के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह महोत्सव हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है। (Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back)
जबकि बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. तरुण टम्टा, डॉ. सुशील भट्ट, नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी लोहनी और डॉ. पल्लवी किशोर ने स्वस्थ रहने के उपाय बताए और जीवन में स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे, मुकेश जोशी, डॉ. कपिल जोशी, मीनाक्षी कीर्ति और डॉ. ललित तिवारी ने किया। आयोजन के प्रतिदिन के आकर्षध पंच आरती में कुलपति प्रो. दीवान रावत और एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा भी शामिल हुए। (Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back)
(Nanda Devi Festival-Now Preparation to send back, Uttarakhand News, Nainital News, Nanda Devi, Culture, Nanda Devi Festival, Nanda Devi, Nanda-Sunanda, Sundar Kand, Hanuman Chalisa, Now preparations are on to send off, Recitation of Sundarkand, Recitation of Hanuman Chalisa,)