उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

July 14, 2025

‘वोकल फॉर लोकल’ के नए आकर्षण के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा इस वर्ष का नंदा देवी महोत्सव

0
Nanda Devi-Sunanda Shobhayatra

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 जुलाई 2025 (Nanda Devi Festival will be with Vocal for Local)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के मुख्यालय नैनीताल में इस वर्ष का पारंपरिक नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितंबर तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस बार महोत्सव को ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना के साथ नई शैली-नए आकर्षण के साथ मनाने की योजना है। आयोजन में स्थानीय उत्पादों, हस्तकला, हथकरघा, कुमाऊनी व्यंजनों व लोक संस्कृति को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा, वहीं राज्य के अन्य जनपदों से लोक कलाकारों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसके अंतर्गत हस्तकला, हथकरघा और पहाड़ी उत्पादों की प्रदर्शनी भी प्रमुख आकर्षण होगी।

महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा

Nanda Devi Festival will be with Vocal for Local (Panchayat Election-Provisional Reservation Suchi (Process-Reservation for 3Tier Panchayat Election) (Nainital News Today 23 May 2025 Navin Samacharप्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नंदा देवी महोत्सव की रूपरेखा तय की गई। इस अवसर पर श्रीराम सेवक सभा के प्रतिनिधियों ने डोला मार्ग, मंदिर परिसर और कार्यक्रम स्थलों से जुड़ी व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

जिलाधिकारी ने आयोजन को धार्मिक, गरिमामय और जनसहभागिता युक्त स्वरूप में संपन्न कराने के निर्देश देते हुए सभी विभागों को समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आयोजन स्थलों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने व निविदा प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए गए

सुरक्षा, सजावट और व्यवस्थाएं

ग्रामीण निर्माण विभाग को मेला स्थल का समतलीकरण, जबकि विद्युत विभाग को झूलते और बिना स्वीकृति लगाए गए तार हटाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नगर की सुंदरता बनी रहे। नगर की सजावट हेतु पालिका, होटल संघ व व्यापार मंडल को विद्युत मालाओं आदि से नगर को सजाने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को नगर व आसपास पुलिस बल की तैनाती व जांच व्यवस्था सुनिश्चित करने, भंडारे के दिन पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु जल संस्थान को व्यवस्था करने तथा स्वास्थ्य विभाग को डीएसए मैदान के निकट चिकित्सा परामर्श शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त अग्निशमन व विद्युत विभाग की टीमें भी तैनात रहेंगी

सीसीटीवी, स्वच्छता व यातायात की व्यवस्था

महोत्सव के दौरान सभी विक्रेताओं के स्टॉल एकरूपता में लगाए जाएंगे, और उत्कृष्ट स्टॉल को पुरस्कार दिए जाएंगे, इसके लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की गई हैआयोजन स्थल व डोला मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने और रोशनी व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टीमों की तैनाती होगीशोभा यात्रा के दिन नैनीताल, हल्द्वानी व भवाली मार्गों पर यातायात बनाए रखने हेतु परिवहन विभाग को शटल सेवा संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं

बैठक में यह रहे उपस्थित (Nanda Devi Festival will be with Vocal for Local)

बैठक में पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एडीएम विवेक राय व शैलेंद्र नेगी, एसडीएम नैनीताल नवाजिस खलिक, एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, आरटीओ गुरदेव सिंह, ईओ रोहताश शर्मा, तथा श्रीराम सेवक सभा, होटल संघ व व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..(Nanda Devi Festival will be with Vocal for Local, Nanda Devi Mahotsav 2025, Nainital Festival, Uttarakhand Tourism, Kumaoni Culture)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :