माता नंदा-सुनंदा दे रही हैं दर्शन, यहाँ देखें LIVE
-माता नयना की नगरी में माता नंदा-सुनंदा का 122वां महोत्सव शुरू
-आधा किलोमीटर दूर तक लगीं श्रद्धालुओं की कतार
नवीन समाचार, नैनीताल, 4 सितंबर 2022 (Nanda-Sunanda Devi Mahotsav Nainital-2024 Live)। भाद्रपद माह की अष्टमी यानी नंदाष्टमी पर माता नयना की नगरी सरोवर नगरी नैनीताल में अपने मायके आई माता नंदा-सुनंदा की सुंदर प्राकृत-पर्वताकार मूर्तियां माता नयना के मंदिर में स्थापित मंडप में विराज गई हैं, और अपने भक्तों व श्रद्धालुओं को बुधवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत से दर्शन दे रही हैं। दर्शनों का यह क्रम आगामी 15 सितंबर को मूर्तियों के नैनी झील में विसर्जन तक चलता रहेगा। देखें विडियो :
नैनीताल में 122वें नंदा देवी महोत्सव के लिए बुधवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सुबह तड़के लगभग 4 बजे सुहावने मौसम के बीच माता के कपाट खोले गए, जबकि इससे करीब एक घंटा पूर्व यानी करीब 3 बजे से ही माता नंदा-सुनंदा के पंडाल के बाहर श्रद्धालु महिलाओं का जुटना और साढ़े तीन बजे से भजन कीर्तन प्रारंभ हो गये थे।
फिर लोगों में अटूट आस्था व श्रद्धा बरसाने वाली मां नंदा-सुनंदा पवित्र कदली वृक्षों से ‘प्राकृत पर्वताकार’ रूप में जैसे ही प्रकट हुईं, श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज गया। इस दौरान ‘बोलो नंदा-सुनंदा मैया की जय’ के जयकारों से सरोवरनगरी गुंजायमान रही। आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने सभी पूजा अनुष्ठान कराए और सबसे पहली पहुंची महिला श्रद्धालुओं की विशेष पूजा-अर्चना भी कराई।
इस दौरान नगर एवं आसपास के गांवों के लाखों श्रद्धालु आज स्वयं को धन्य महसूस कर रहे थे और पिछले एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अपनी मनमांगी मुराद पूरी होना मान रहे थे। साथ ही शक्तिस्वरूपा माता नंदा से अपने जीवन के संकल्पों व लक्ष्यों के लिये शक्ति स्वरूप धार्मिक-आध्यात्मिक ऊर्जा ले रहे थे।
इस दौरान आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा के पदाधिकारियों के साथ स्काउट-गाइड एवं पुलिस कर्मी भी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे रहे। महोत्सव के आयोजन में सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, विमल चौधरी, डॉ. ललित तिवारी, नवीन पांडे व हरीश राणा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य तथा कार्यकर्ता भी लगे रहे।
मेले में दिखा पारंपरिक स्वरूप (Nanda-Sunanda Devi Mahotsav Nainital-2024 Live)
इस दौरान नयना देवी मंदिर में पहाड़ के मंदिरों में पाया जाने वाला परंपरागत ढोल, महिलाओं को लंबे समय बाद मिलने पर गले लगाना जैसे पारंपरिक मेलों में दिखने वाले दृश्य भी देखने को मिले। अलबत्ता दिन में मेला स्थल में अपेक्षाकृत कम भीड़भाड़ रही। इस कारण झूले भी दोपहर बाद ही चल पाये। इससे लगा कि लोग मेले में खरीददारी से अधिक श्रद्धा के वशीभूत महोत्सव में आ रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष भी दर्शनों को पहुंचीं
इस दौरान प्रदेश की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने भी सुबह पंडाल में पहुंचकर माता नंदा-सुनंदा के दर्शन किये और नैनीताल के अपनी ननिहाल होने के नाते बचपन से यहां की यादें साझा कीं और सभी को महोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
दर्जनों की संख्या में बकरे आये
इस दौरान मेला पूरी तरह से सुव्यवस्थित रहा। श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर से लगभग 500 मीटर दूर पंत पार्क तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। इस दौरान दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु व्यवस्थित तरीके से और ढोल आदि बाजों के साथ पुलिस की सुरक्षा में बकरों को प्रतीकात्मक बलिदान के लिये मंदिर परिसर में पूजा के लिये लाते और पूजा के उपरांत पुलिस की सुरक्षा में वापस ले जाते नजर आये।
नोट : हम ‘नवीन समाचार’ पर सबसे पहले माता नंदा-सुनंदा के मंडप में विराजे स्वरूप के सुबह ब्रह्म मुहूर्त में माता नंदा-सुनंदा के दर्शन घर बैठे ‘नवीन समाचार’ पर लाइव कर रहे हैं, और पूरे महोत्सव के दौरान श्रीनंदा देवी महोत्सव के दौरान यह लाइव प्रसारण जारी रखेंगे। इसलिए महोत्सव के लाइव प्रसारण के लिए ‘नवीन समाचार’ पर जुड़े रहें। ((Nanda-Sunanda Devi Mahotsav Nainital-2024 Live, Nainital News, Shri Nanda-Sunanda Devi Mahotsav Nainital-2024 Live, Nanda-Sunada,))
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nanda-Sunanda Devi Mahotsav Nainital-2024 Live, Nainital News, Shri Nanda-Sunanda Devi Mahotsav Nainital-2024 Live, Nanda-Sunada,)