March 28, 2024

Uplabdhi-उपलब्धियां : शादात, लोकेश, शिखर, मेघा, श्रृद्धि, धीरज व प्रवर को दें बधाई….

4

Uplabdhi : An alumnus of Kumaun University’s DSB Campus, Dr. Shikhar Pant, has been honored with the prestigious Fellow of Royal Society of Biology (FRCB) award, considered the highest recognition in the field of biology. Dr. Pant, currently serving as the coordinator of the Center for Biodiversity Studies at Ghulam Badshah University in Rajouri, Jammu and Kashmir, completed his PhD under the guidance of YPS Pangati and Dr. SS Samant. He has also been recognized as a Fellow of the National Academy of Environmental Science and the Linnean Society.

Uplabdhi

कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र को जीव विज्ञान का उच्चतम पुरस्कार
नवीन समाचार, नैनीताल, 5 जुलाई 2023। (Uplabdhi) डीएसबी परिसर के पूर्व शोध छात्र एवं गुलाम बादशाह यूनिवर्सिटी राजौरी जम्मू कश्मीर के जैव विविधता अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. शिखर पंत फैलो ऑफ रॉयल सोसायटी ऑफ बायोलॉजी एफआरसीबी यूनाइटेड किंगडम बने हैं। इसे जीव विज्ञान का उच्चतम पुरस्कार माना जाता है।

Uplabdhiअल्मोड़ा के रहने वाले तथा प्रो. वाईपीएस पांगती तथा डॉ. एसएस सामंत के निर्देशन में कुमाऊं विश्वविद्यालय से पीएचडी करने वाले शिखर 2007 से गुलाम बादशाह विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे है। वह नेशनल एनवायरनमेटल साइंस अकादमी तथा फैलो ऑफ लिनियन सोसायटी के फैलो भी है। हिमालय की जैव विविधता, संरक्षण एवं लोक विज्ञान पर शोध कार्य करने वाले उनके 70शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय जर्नल्स में तथा 3 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. रितेश साह, डॉ. युगल जोशी व डॉ. नागेंद्र शर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

(Uplabdhi) डीएसबी परिसर के एनसीसी कैडेट जीसीएस रिलायंस परेड में बने सिक्योरिटी ऑफिसर

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के सर्वप्रमुख डीएसबी परिसरके एनसीसी कैटेट लोकेश कोठारी जीसीएस रिलायंस में आयोजित पासिंग आउट परेड में सिक्योरिटी ऑफीसर की भूमिका में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि पर उन्हें गुजरात में नियुक्ति मिली है।

जाड़ापानी पिथौरागढ़ के रहने वाले केदार दत्त कोठारी के पुत्र लोकेश ने डीएसबी परिसर से बीएससी तथा एमएससी भौतिक विज्ञान से शिक्षा प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि पर डीएसबी परिसर के निदेशक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कुलानुशासन, एनसीसी के कंपनी कमांडर मेजर एचसीएस बिष्ट व सब लेफ्टिनेंट रितेश शाह, प्रो. सूचि बिष्ट, शोध निदेशक प्रो.ललित तिवारी, प्रो.संजय पंत तथा कमांडिंग आफिसर कर्नल मलांगी आदि ने सिक्योरिटी ऑफिसर बने लोकेश कोठारी व उनके परिवार को बधाई दी है।

और उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया है। बताया गया है कि सिक्योरिटी अफसर के तौर पर लोकेश ने ओवरऑल द्वितीय पुरस्कार, मैराथन में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया हैं वह फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट तथा गणतंत्र दिवस की परेड में भी प्रतिभाग तथा कई अन्य पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

नैनीताल के शादात ने मुंबई में मॉडलिंग में जीता अवार्ड

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल चार्टन लॉज निवासी युवा शादात मलिक ने मुंबई में आयोजित ‘मॉडल आइकन ऑफ इंडिया 2023’ में ‘मिस्टर बेस्ट हेयर स्टाइल’ अवार्ड जीता है। नगर के सेंट जोसफ कॉलेज व सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई के दौरान से ही मॉडलिंग के शौकीन शादात दिल्ली से मास कम्युनिकेशन की अंतिम वर्ष में पढ़ाई के साथ मुंबई की एक शूट कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर व सीनियर एडीटर के पद पर कार्यरत है। उनके पिता बॉबी मलिक भी अभिनय से जुड़े हैं, जबकि मां रक्षंदा गृहणी जबकि बहन हमीरा राजस्थान के एक समाचार चैनल में एंकर है।

नैनीताल डिस्ट्रिक बैडमिंटन चैंपियनशिप में नैनी शटलर्स ने जीते रजत और कांस्य पदक

नैनीताल। नैनीताल डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से आयोजित हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता में नैनीताल की नैनी शटलर्स की टीम की मेघा नेगी व श्रृद्धि बिष्ट की जोड़ी ने बालिका ओपन डबल्स श्रेणी में रजत व बालक अंडर-11 डबल्स श्रेणी में धीरज गोश्वामी व प्रवर वर्मा की जोड़ी ने कांस्य पदक जीत कर शहर का नाम रोशन किया है।

उनकी इस उपलब्धि पर डीएसए महासचिव अनिल गाडिया ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। टीम के कोच गौरव नयाल ने बताया कि नैनीताल शहर में एक मात्र बैडमिंटन कोर्ट है, जो की एक वर्ष पूर्व ही बन के तैयार हुआ है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : नैनो साइंस सेंटर की एक और पूर्व छात्रा डॉ मोनिका को विदेश में मिला पराशोध पद

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 30 सितंबर 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो राजेंद्र सिंह नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर की डॉक्टर मोनिका मटियानी को चेक गणराज्य के इंसिट्यूट ऑफ माइक्रो मॉलिक्यूलर केमिस्ट्री में पराशोध पद प्राप्त हुआ है। वहां वह टिश्यू इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों के लिए पॉलीमर आधारित कम्पोजिट के विकास पर शोध करेंगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी इस केंद्र के चार पूर्व छात्रों का चयन दक्षिण कोरिया एवं स्वीडन के विश्वविद्यालयों में हुआ है। बताया गया है कि डॉ मोनिका मटियानी ने केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर नंद गोपाल साहू की देखरेख में पीएचडी की डिग्री पूरी की है। अपनी पीएचडी के दौरान उन्होंने कैंसर के इलाज के लिए ग्रेफीन ऑक्साइड आधारित नैनोकैरियर्स के विकास पर काम किया है। उन्होंने सीएसआईआर, नेट, जेआरएफ, गेट व यूसेट की परीक्षायें उत्तीर्ण करने के साथ कई शोध लेख और पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं। इसके लिए उन्हें अपने शोध क्षेत्रों में अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक मंचों से कई पुरस्कार प्राप्त हुए हैं।

डॉ मोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता रघुराज सिंह मटियानी, माता नीलम मटियानी एवं परिवारजनों, अपने पीएचडी पर्यवेक्षक प्रोफेसर नंद गोपाल साहू व कोहली साह आदि को दिया है। उनकी इस सफलता पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एनके जोशी कुलसचिव दिनेश चंद्र, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष व विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर एबी मेलकानी, शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी व प्रो नंद गोपाल साहू आदि ने उन्हें बधाई दी है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : नैनो साइंस सेंटर नैनीताल के दो पीएचडी धारक स्वीडन व दक्षिण कोरिया में करेंगे पोस्ट डॉक्टरल शोध…

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 27 सितंबर 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित, रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित रज्जू भैया नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो नंद गोपाल साहू के निर्देशन में शोध कर चुके डॉ. गौरव ततराडी एवं डॉ. संदीप पांडे का चयन विदेशों के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालयों में पोस्ट डॉक्टरल शोध यानी पीएचडी के उपरांत किए जाने वाले शोधों के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी प्रो. साहू के निर्देशन में शोध कर चुके डॉ. मनोज कड़ाकोटी व डॉ. चेतना तिवारी को भी दक्षिण कोरिया में पोस्ट डॉक्टरल शोध पद मिला था।

इनमें से डॉ. गौरव ततराडी का चयन स्वीडन की लूलिया टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में शोध वैज्ञानिक के पद पर चयन हुआ है। उन्हें वहां नैनो पदार्थ-ग्राफीन, बैटरी तथा सुपरकैपेसिटर से संबंधित कार्य में शोध करना है। जबकि डॉ. संदीप पांडे का चयन दक्षिण कोरिया की कोनकक यूनिवर्सिटी में हुआ है।

गौरव ने बीते वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बेस्ट रिसर्चर ऑफ द इयर का पुरस्कार भी पाया था। वह अपनी पीएचडी अवधि में 18 शोध पत्र विभिन्न अंतराष्ट्रीय रिसर्च जर्नल में प्रकाशित करा चुके हैं तथा उन्होंने 6 पेटेंट भी सफलता पूर्वक फाइल किए हैं जिनमे से 3 राष्ट्रीय स्तर के एवं 2 अंतराष्ट्रीय स्तर के पेटेंट उन्हें प्राप्त भी हो चुके हैं। जबकि संदीप ने अपने साथियों के साथ 3 भारतीय एवं 4 अंतराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त किए है, तथा अन्य 9 ग्राफिन आधारित पेटेंट प्रकाशित भी किये है।

डॉ. संदीप ने बताया कि ग्राफीन की उपयोगिता व ग्राफीन निमार्ण विधि में दक्षता होने के चलते उन्हे संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की एक प्रतिष्ठित कंपनी व यूनाइटेड किंगडम-लंदन की स्वानसी यूनिवर्सिटी की स्टार्टअप कंपनी में प्लेससमेंट भी मिला था। परन्तु शोध कार्य को जारी रखने हेतु उन्होने इसे छोड़कर दक्षिण कोरिया जान का निर्णय लिया। दोनों की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश कुमार, विज्ञान संकायाध्यक्ष व रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी तथा प्रो. नंद गोपाल साहू सहित अनेक प्राध्यापकों ने बधाइयां व शुभकामनाएं दी हैं।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि के शोध छात्र-छात्रा को दक्षिण कोरिया में मिली उपलब्धि

डॉ. मनोज कड़ाकोटी व डॉ. चेतना तिवारी।डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 13 सितंबर 2022। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित ‘प्रो. राजेंद्र सिंह नैनोसाइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी केंद्र’ के दो शोधार्थी छात्र-छात्रा को दक्षिण कोरिया में बड़ी उपलब्धि मिलीं हैं। शोधकर्ता डॉ मनोज कड़ाकोटी को दक्षिण कोरिया में ‘रिसर्च ग्रीन एनर्जी कन्वर्जेंस टेक्नोलॉजी’ में पोस्ट डॉक्टोरल शोध पद मिला है।

वहीं शोधार्थी डॉ. चेतना तिवारी का दक्षिण कोरिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक संस्थान ‘कोरियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ में साइंटिस्ट के पद पर चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि दोनों ने ही इसी वर्ष नैनो विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रोफेसर नंद गोपाल साहू की देखरेख में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है।

डॉ. कड़ाकोटी ने अपनी पीएचडी के दौरान कूड़े से बहुमूल्य ग्राफीन एवं सुपर कैपेसिटर बनाने पर काम किया है। उन्होंने सीएसआइआर नेट और गेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ अपने शोध पत्र में 19 शोध लेख, 7 पुस्तक अध्याय प्रकाशित किए हैं, और पांच राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त किए हैं। उसके अलावा उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक मंचों से भी कई पुरस्कार मिले हैं। वह दक्षिण कोरिया में ‘एडवांस फ्यूचरिस्टिक एनर्जी मटेरियल’ पर शोध करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता देवकी देवी, पिता स्वर्गीय इंद्र सिंह कड़ाकोटी और परिजनों, शिक्षकों, सहपाठियों, मोनिका मटियानी, कुमाऊं विश्वविद्यालय व इसके रसायन विज्ञान विभाग और विशेष रूप से प्रो. साहू को दिया हैं।

वहीं डॉ. चेतना ने व्यर्थ प्लास्टिक प्रबंधन, जल शोधन, पॉलीमर नैनोकंपोजिट, बायोइमेजिंग तथा सेंसिंग के क्षेत्र में शोध किया है। डॉ. चेतना आगामी 15 सितंबर को दक्षिण कोरिया के संस्थान में अपनी सेवाएं शुरू करेंगी। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की नेट, गेट आदि परीक्षाएं भी उत्तीर्ण की हैं। उन्होंने 2016 से शोध करते हुए लगभग 17 शोध पत्र, 7 पेटेंट, 3 बुक चेप्टर, 12 कॉन्फ्रेंस पेपर भी प्रकाशित किए हैं। उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 9 से अधिक पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

उनकी इस सफलता पर उनके पिता पूरन चंद तिवारी, माता सुधा तिवारी, भाई राजेश, बहन रितु पांडे सहित मोनिका तिवारी, नीरज पांडे, परी और नित्या आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। इस सफलता पर दोनों को कुलपति प्रो. एनके जोशी, रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा, विज्ञान संकायाध्यक्ष व रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद बल्लभ मेलकानी, शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी व प्रो. साहू आदि ने खुशी जाहिर की है तथा उन्हें बधाई भी दी है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस सेंटर को बेकार टायरों से सुपरकैपेसिटर बनाने के लिए प्राप्त हुआ पेटेंट

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जुलाई 2022। कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह नैनो साइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर को वाहनों के पुराने खराब टायरों के अपशिष्ट से सुपरकैपेसिटर बनाने के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है। बताया गया है कि इस सफलता से, यानी पुराने बेकार टायरों को औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण पदार्थ ग्राफीन के निर्माण हेतु प्रयोग में लाया जा सकेगा।

यह पेटेंट न्यूनतम लागत में उच्चतम पदार्थ ग्राफीन के निर्माण के साथ-साथ सर्वोच्च क्षमता का सुपरकैपेसिटर बनाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य बताया गया है, तथा निकट भविष्य में विद्युत् चलित वाहनों के निर्माण तथा उपयोग हेतु क्रांतिकारी साबित हो सकता है। यह पेटेंट सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू, प्रो. एबी मेलकानी तथा उनके शोधार्थी गौरव ततराड़ी, डॉ. चेतना तिवारी, डॉ. संदीप पांडे, डॉ. मनोज कड़ाकोटी व डॉ. हिमानी तिवारी तथा अन्य शोधाथियो के अथक प्रयास तथा मेहनत का नतीजा है।

इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी, रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा, शोध अनुभाग के अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी, विज्ञान संकायाध्यक्ष तथा रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद बल्लभ मेलकानी ने प्रो. साहू तथा उनकी संपूर्ण शोध कार्यशाला व टीम को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के नाम एक और अंतराष्ट्रीय पेटेंट

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अप्रैल 2022। कुमाऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ‘रज्जू भैया’ नैनो साइंस एंड नैनोटेक्नोलॉजी सेंटर के नाम एक और अंतराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त करने की उपलब्धि जुड़ गई है। केंद्र के प्रभारी प्रो नंद गोपाल साहू तथा उनके शोध समूह में शामिल शोधार्थी चेतना तिवारी, डॉ संदीप पांडेय, गौरव ततराड़ी, डॉ हिमानी तिवारी व डॉ अनीरबन डंडापात ने एक ऑस्ट्रेलियन पेटेंट प्राप्त किया है।

शोधार्थी चेतना तिवारी ने बताया कि यह पेटेंट उन्हें पहाड़ पर बहुतायत से पाई जाने वाली बांस की रिंगाल प्रजाति से ग्रीन और पर्यावरण प्रिय विधि से नैनो पदार्थ ग्राफीन बनाने के लिए मिला है। उनके अनुसार इस नेनौ पदार्थ का उपयोग जल शुद्धिकरण तथा बायोइमेजिंग के लिए किया जा सकता है। यह पदार्थ जल से डाई, हेवी मेटल्स तथा मिश्रित दवाइयों से अवशेष हटाकर जल को शुद्ध करता है।

इस तकनीकी का उपयोग औद्योगिक स्तर पर नैनो पदार्थ बनाने तथा इस पैटेंट से संबंधित प्रयोगात्मक कार्य को प्रो साहू तथा उनकी टीम द्वारा केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ चल रहे ‘सूत्रम’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया है। इस कार्य के लिए प्रो साहू तथा पूरी शोध टीम को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो. एनके जोशी, कुलसचिव दिनेश चंद्र, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी और शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो ललित तिवारी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. साहू दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में शामिल

नवीन समाचार, नैनीताल, 6 जनवरी 2021। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू को दुनिया के पॉलीमर नैनोसाइंस के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में शामिल किया गया है विश्व की ख्याति प्राप्त, अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोध समूह की ओर से अलग-अलग श्रेणियों में के वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है जिसमें से पॉलीमर एवं नैनो साइंस श्रेणी में प्रोफ़ेसर साहू को दुनिया के शीर्ष 38वें स्थान पर रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी प्रोफ़ेसर साहू देश के उपराष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार प्राप्त करने सहित कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। गत दिनों उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय के लिए दो पेटेंट हासिल करने की उपलब्धि भी प्राप्त की थी। उन्हें यह उपलब्धि हासिल होने पर कुमाऊं विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : दो पेटेंट हासिल करने पर कुलपति ने किया सम्मानित…

-प्रो. राजेंद्र सिंह नैनो टेक्नोलाजी सेंटर के प्रभारी प्रो. साहू एवं शोध विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा किया गया सम्मानित

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 दिसम्बर 2020। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित प्रो. राजेंद्र सिंह नैनो टेक्नोलाजी सेंटर को भारत सरकार द्वारा लगातार दो पेटेंट अनुदत्त होने पर केद्र के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू एवं उनके शोध विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार विभाग के द्वारा कुलपति प्रो. एनके जोशी के हाथों सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि केंद्र को पहला पेटेंट ‘ए प्रोसेस ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ ग्राफीन’ के लिए एवं दूसरा पेटेंट ‘नेचुरल डिग्रडेशन प्रोडक्ट्स ऑफ प्रोमेथाजीने कंपाउंड्स’ के लिए भारत सरकार पेटेंट अधिनियम 1970 के अनुसार 20 वर्ष के लिए अनुदत्त किया गया है।

बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. साहू एवं शोध छात्रों को सम्मानित करते हुए कुलपति प्रो. जोशी ने कहा कि कुमाऊं विश्वविद्यालय अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है। इस हेतु इनोवेशन एंड इन्क्युबेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसमें विवि के किसी भी संस्थान में अध्ययन कर रहे विद्यार्थी अपने विचार को मूर्त रूप प्रदान कर सकते हैं।

शोध एवं प्रसार निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पेटेंट प्राप्त होने से विश्वविद्यालय के शोध कार्यो को नया आयाम प्राप्त होगा। कार्यक्रम में रसायन विभाग विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद बल्लभ मेलकानी एवं नैनो टेक्नोलाजी सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने अपने शोध कार्यों के संदर्भ भें विस्तृत में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कुलसचिव खेमराज भट्ट, प्रो. अतुल जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. एससीएस बिष्ट, प्रो. राजीव उपाध्याय, दुर्गेश डिमरी, डॉ महेश आर्या, डॉ महेंद्र राणा, विधान चौधरी, पद्म सिंह बिष्ट एवं शोध विद्यार्थी संदीप पांडेय, मनोज कराकोटी, नेहा कार्की, विनयदीप पुनेठा आदि उपस्थित रहे। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : बड़ी उपलब्धि: कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. साहू ने दो दिन के भीतर प्राप्त किया दूसरा पेटेंट

-खराब हो चुकी प्रोमेथाजिन दवाई को प्राकृतिक रूप में डिग्रेड करके नये प्रभावी ‘एंटी माइक्रोबियल’ उत्पाद बनाने का किया है आविष्कार

नवीन समाचार, नैनीताल, 03 दिसम्बर 2020। कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने दो दिन के भीतर दूसरा पेटेंट प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय ने उन्हें बृहस्पतिवार को डा. बीसी रॉय कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज के डा. सौविक बसक तथ रुशम दास व नेहा के साथ ‘नेचुरल डिग्रेडेशन प्रोडक्ट्स ऑफ प्रोमैथेजाइन कंपाउंड’ नामक आविष्कार के लिए 20 वर्षों हेतु पेटेंट प्रदान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डा. साहू की पुराने प्लास्टिक कूड़े से बहुमूल्य कार्बनिक तत्व ग्राफीन बनाने का तरीका विकसित करने के लिए गत एक दिसंबर को पेटेंट प्राप्त हुआ था। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के 47 वर्ष के इतिहास में यह तीसरा पेटेंट मिला है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की जैव प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्ष प्रो. वीना पांडे द्वारा पर्वतीय वनस्पति किल्मोड़ा की जड़ से एंटी डायबिटिक दवाई बनाने की खोज को अमेरिका से इंटरनेशनल पेटेंट हासिल हो चुका है। इधर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इस पेटेंट के लिए प्रो. साहू एवं श्रीमती नेहा को तथा ग्राफीन संबंधी पेटेंट के लिए प्रो. साहू के साथ शोधार्थी संदीप पांडे, मनोज काड़ाकोटी व डा. विनय दीप सुनेठा को बधाई दी है।

बताया गया है कि प्रो. साहू का यह आविष्कार प्रोमेथाजिन नामक दवाई के ‘नेचुरल डिग्रेडेशन’ पर आधारित है, जिसमें खराब हो चुकी प्रोमेथाजिन दवाई को प्राकृतिक रूप में डिग्रेड करके नये प्रभावी ‘एंटी माइक्रोबियल’ उत्पाद बनाए जा सकेंगे। इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी सहित केंद्र के शोध छात्र मनोज कड़ाकोटी, संदीप पांडे, सुनील ढाली, गौरव ततराड़ी, चेतना तिवाड़ी, भाष्कर बोहरा, हिमानी तिवाड़ी, नीमा पांडे, मोनिका मटियानी, मयंक पाठक, अनीता राणा, नेहा कार्की, दीवान उनियाल व राजेंद्र कुमार आदि ने खुशी जताई है।

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, यहां क्लिक कर हमें गूगल न्यूज पर फॉलो करें। यहां क्लिक कर हमारे टेलीग्राम पेज से जुड़ें और यहां क्लिक कर हमारे फेसबुक ग्रुप में जुड़ें।

यह भी पढ़ें : 48वें स्थापना दिवस पर कुमाऊं विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया पेटेंट का बड़ा तोहफा..

-प्लास्टिक से ग्राफीन बनाने की विधि के लिए कुमाऊं विवि को मिला अब तक के दूसरे पेटेंट का तोहफा
नवीन समाचार, नैनीताल, 01 दिसम्बर 2020। दिन में अपना 48वां स्थापना दिवस मनाने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय को शाम को 48 वर्षों में दूसरे पेटेंट का तोहफा मिला। विश्वविद्यालय को पुराने प्लास्टिक कूड़े से बहुमूल्य कार्बनिक तत्व ग्राफीन बनाने का तरीका विकसित करने के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है। विश्वविद्यालय को 47 वर्ष के इतिहास में यह दूसरा पेटेंट मिला है। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की जैव प्रौद्योगिकी विभाग की अध्यक्ष प्रो. वीना पांडे द्वारा पर्वतीय वनस्पति किल्मोड़ा की जड़ से एंटी डायबिटिक दवाई बनाने की खोज को अमेरिका से इंटरनेशनल पेटेंट हासिल हो चुका है।

इस प्रकार कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैना साइंस सेंटर के द्वारा की गई ग्राफीन तैयार करने की खोज को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है। यह पेटेंट 9 मई 2016 से 20 वर्ष की अवधि के लिए दिया गया है। पेटेंट प्राप्त होने पर नैना साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू व विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद बल्लभ मेलकानी ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए हर्ष व्यक्त किया है, तथा उम्मीद जताई है कि इस उपलब्धि से इस केंद्र एवं पूरे विश्वविद्यालय में शोध गतिविधियों को लाभ मिलेगा। केंद्र के शोध छात्र मनोज कड़ाकोटी, संदीप पांडे, सुनील ढाली, गौरव ततराड़ी, चेतना तिवाड़ी, भाष्कर बोहरा, हिमानी तिवाड़ी, नीमा पांडे, मोनिका मटियानी, मयंक पाठक, अनीता राणा, नेहा कार्की, दीवान उनियाल व राजेंद्र कुमार आदि ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

स्टील से 300 गुना अधिक मजबूत होता है ग्रेफीन
नैनीताल। प्राप्त ग्रेफीन की बहुत महीन परत स्टील से 300 गुना अधिक मजबूत है। साथ ही ग्रेफीन में दुनिया की सर्वाधिक चालकता, तनन क्षमता, संकुचित करने और न टूटने की क्षमता युक्त परत भविष्य में कभी मैले न होने वाले व सामान्य वस्त्रों को भी बुलेट-प्रूफ जैकेट जैसी क्षमता प्रदान करने का गुण रखती है। इसलिए इसे स्टील पर चढ़ाकर अत्यधिक मजबूत पुल व ढांचे, हवाई जहाजों, मिसाइलों में प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही इसके पॉलीमर कंपोजिट व कंपोजिट से सोलर सेल, ईधन सेल, बैटरी, वाटर फिल्टर, सुपर कैपेसिटर आदि तैयार करने के साथ ही मनुष्य के शरीर के भीतर जाकर नियत स्थान का ही उपचार करने की ‘टारगेटेड ड्रग डिलीवरी’ सिस्टम भी विकसित किया जा सकता है। साथ ही इसके बने पेंट दीवारों पर एक बार लगाने पर मौसम और धूल व अन्य गंदगी से मुक्त होंगे। इसकी बनी नैनो चिप से इलेक्ट्रानिक उपकरणों की दुनिया और अधिक संकुचित होने जा रही है।

एक मिमी के एक अरबवें हिस्से के आकार के होते हैं ग्रेफीन के कण
नैनीताल। भविष्य को नैनो तकनीकी का युग कहा जा रहा है। यह नैनो तकनीकी पदार्थों को बहुत छोटा-पतला, विज्ञान की भाषा में एक मिमी के 10 की घात ऋण नौ यानी एक अरबवें हिस्से के आकार के कणों की है। इसे इस तरह भी समझ सकते हैं ग्रेफाइट से बनी पेंसिल की भीतरी या खराब बैटरी की काली छड़ों के एक परमाणु में 10 हजार परतें होती हैं, जबकि इधर केवल पांच वर्ष पूर्व ही नोबल पुरस्कार प्राप्तकर्ता खोज नैनो पदार्थ ग्रेफीन के एक परमाणु में केवल एक ही परत होती है। यह परत इतनी महीन है कि इसकी दुनिया की किसी भी अन्य त्रि-ज्यामितीय वस्तु से इतर द्वि-ज्यामितीय कहा जाता है।

डाः साहू ने आठ अन्य पेटेंट के लिए भी आवेदन किए
नैनीताल। मंगलवार को प्लास्टिक कूड़े से ग्राफीन बनाने की विधि की खोज के लिए पेटेंट करने वाले कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू इसके अलावा आठ अन्य पेटेंट भी फाइल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कागज की रद्दी, रूई, खराब टायर, खेती के कूड़े, दवाइयों के कचरे व बांज की सूखी पत्तियों आदि से ग्राफीन बनाने तथा ग्राफीन से पेंट एवं कोविद-19 विषाणु से बचाव के लिए ग्राफीन मास्क बनाने की विधियों को पेटेंट कराने के लिए भी वह आवेदन कर चुके हैं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के कूड़े से बनेगी बहुमूल्य ग्राफीन

-मंडलायुक्त ने नगर पालिका को दिये पूरा सहयोग करने और सितंबर माह तक निविदा प्रक्रिया आमंत्रित करने के निर्देश
नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अगस्त 2020। नैनीताल नगर के कूड़े से जल्द ही ‘नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज’ के अन्तर्गत कुमाऊॅ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के द्वारा संचालित नैनो विज्ञान केंद्र के द्वारा बहुमूल्य ग्राफीन नाम का उत्पाद बनाया जाएगा। इससे नगर पालिका की काफी आय बढ़ेगी।

मंगलवार को मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने एनडीडीए सभागार में नगर में ठोक कूड़ा अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा को नैनो विज्ञान केंद्र के माध्यम से स्वीकृत सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रॉजेक्ट हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि इस हेतु बनने वाले प्रॉजेक्ट में किसी भी प्रकार का विलम्ब न हो। प्रोजेक्ट से सम्बन्धित व्यक्त्यिों के साथ चिन्हित भूमि का भ्रमण कर सभी कमियॉ दूर करते हुए और प्रोजेक्ट की क्षमता हेतु शीघ्र निर्णय ले कर सितम्बर माह में निविदा प्रक्रिया पूरी कराएं। सम्पन्न करानी सुनिश्चित करें।

बैठक में नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज के अंतर्गत 3.49 करोड़ रुपये से नगर पालिका के सहयोग से अति विशिष्ट कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जायेगा, और इससे ग्राफीन नामक बहुमूल्य उत्पाद का उत्पादन किया जायेगा। इससे पालिका की आय में वृद्धि होगी। प्रोजेक्ट के अन्तर्गत नगर में उपयुक्त स्थान मिलने पर नगर के 8 स्थानों पर बायो कम्पोस्टिंग का कार्य भी संचालित किया जायेगा। बैठक में मंडलायुक्त ने नगर की सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण एवं पृथकीकरण, कम्पोस्टिंग कार्य, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन तथा निवारण सेवा समिति तथा हिलदारी संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी एके वर्मा ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में 12211 घर हैं जिनमें 22199 डस्टबिन का वितरण किया गया है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, एसडीएम विनोद कुमार, नैनो सांइस सेंटर के शोध छात्र संदीप पांडे, मनोज काराकोटी, जाग्रति एनजीओ से लतिका साही आदि उपस्थित रहे।

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप https://chat.whatsapp.com/BXdT59sVppXJRoqYQQLlAp से इस लिंक पर क्लिक करके जुड़ें।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि के शोधार्थियों ने जीता ‘इन्नोवेशन ऑफ द इयर’ व ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2020’

नवीन समाचार, नैनीताल, 29 फरवरी 2020। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के नैनो साइंस सेंटर के शोधार्थी संदीप पांडे तथा चेतना तिवारी को यूकोस्ट यानी उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित 14वें यूएसएसटीवी-2019-20 में इस वर्ष के सर्वोच्च अवार्ड ‘इन्नोवेशन ऑफ द इयर’ व ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2020’ पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। डीएसटी इंस्पायर फैलो संदीप पांडे ने प्रो. नंद गोपाल साहू के नेतृत्व में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने ठोस अवशिष्ट पदार्थों को वैज्ञानिक तरीके से ‘वेस्ट टू वैल्थ’ के लिए ‘अपसाइकिलिंग टेक्नीक’ प्रदर्शित की। बताया गया कि उनके इस शोध पत्र में मनोज काराकोटी, सुनील ढाली, चेतना तिवारी व गौरव ततराड़ी भी सम्मिलित रहे। वहीं चेतना तिवारी ने शोध में बताया कि किस तरह उत्तराखंड राज्य के बहुउपयोगी बांज वृक्ष की पत्तियों के अवशिष्ट को नैनो मैटिरियल में रूपांतरित कर जल संबंधी समस्याओं को दूर करने में प्रयोग किया जा सकता है। दोनों शोधार्थियों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. केएस राणा, विभागाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी, प्रो. नंद गोपाल साहू आदि ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें : बना इतिहास, 1973 में स्थापित कुमाऊं विवि की खोज के व्यावसायिक इस्तेमाल पर हुआ पहला ऐतिहासिक करार

-बेकार प्लास्टिक से तैयार नैनो कण-ग्रेफीन का व्यवसायिक उपयोग हो सकेगा

ग्राफीन के व्यवसायिक इस्तेमाल पर ऐतिहासिक करार करते कुविवि एवं हेक्सॉर्प के प्रतिनिधि।

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 दिसंबर 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित नैनो विज्ञान केंद्र की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एवं भारतीय पेटेंट के लिए भेजे जा चुके ‘बेकार प्लास्टिक से बहुमूल्य नैनो पदार्थ ग्रेफीन’ प्राप्त करने की खोज का औद्योगिक उपयोग हो सकेगा। सोमवार को कुमाऊं विवि, नगर की हेक्सॉर्प इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, जीबी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन इन्वायरनमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट तथा नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के बीच ऐतिहासिक करार पर हस्ताक्षर किये गए। यह 1973 में स्थापित कुमाऊं विवि की किसी भी खोज के व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए पहला करार हुआ है।

नियमित रूप से नैनीताल, कुमाऊं, उत्तराखंड के समाचार अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक https://t.me/joinchat/NgtSoxbnPOLCH8bVufyiGQ से एवं ह्वाट्सएप ग्रुप से इस लिंक https://chat.whatsapp.com/ECouFBsgQEl5z5oH7FVYCO पर क्लिक करके जुड़ें।

सोमवार को विवि प्रशासनिक भवन सभागार में विवि के कुलपति प्रो. केएस राणा की उपस्थिति में इस करार पर हस्ताक्षर किये गये। बताया गया कि कुविवि ने बेकार प्लास्टिक से सरल तकनीक से ग्राफीन प्राप्त किया है, जो कि 21वीं सदी का बहुपयोगी पदार्थ है। इसका उपयोग सौर ऊर्जा की बैटरियां, फ्यूल सेल, बैटरी, सुपरकैपेसिटर तथा दवाइयों के साथ जल शुद्धीकरण में किया जा सकता है। हेक्सॉर्प इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अक्षत साह ने बताया कि जल्द जल शुद्धीकरण के लिए इस तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर कुविवि के वित्त अधिकारी, एनआरडीसी केे चेयरमैन एच पुरुषोथम, डीसी जोशी, केआर भट्ट, प्रो. अतुल जोशी, इं. किरीट कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. एबी मेलकानी, नैनो विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू, श्रीमती साहू, डा. महेंद्र राणा, मारुति नंदन साह, शोधार्थी मनोज, सुनील ढाली, संदीप, नेहा, चेतना, हिमानी, अनु, मोनिका, भाष्कर, मयंक, नीमा, सीमा, गोैरव, डा. अनिरबन, विधान चौधरी, जगदीश पांडे, विक्रम कार्की, संजय पंत, दीवान, राजेंद्र, प्रो. राजीव उपाध्याय, विनयदीप पुनेठा व महिपाल आदि मौजूद रहे।

इस तरह मिली सफलता

बताया गया कि वर्ष 2015-16 में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं मौसम परिवर्तन मंत्रालय के पर्वत डिवीजन ने नेशनल मिशन ऑफ हिमालयन स्टडीज के तहत कुमाऊं विवि के नैना साइंस सेंटर के बेकार प्लास्टिक को उपयोगी बनाने के प्रस्ताव के लिए 1.9788 करोड़ रुपए की योजना दी थी। इस धनराशि से नैना साइंस सेंटर ने सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू की अगुवाई में 2017 में यानी अगले वर्ष ही बेकार प्लास्टिक को कार्बन नैनो कणों व पेट्रोलियम पदार्थ व कंक्रीट मंे मिलाने हेतु सीमेंट जैसे पदार्थ का पेटेंट फाइल कर दिया। इसी पेटेंट खोज के व्यवसायिक उपयोग के लिए आज करार हुआ है।

यह भी पढ़ें : स्टील से 300 गुना मजबूत, 1 मिमी के 1 अरबवें सूक्ष्म, कुमाऊं विवि की खोज के व्यावसायिक इस्तेमाल पर कल होगा ऐतिहासिक करार..

-ग्राफीन बनाने की ‘राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली’ खोज का होगा औद्योगिक उपयोग

-नैनीताल की कंपनी हैक्स ऑर्प इंडस्ट्रीज के साथ होगा करार

नैनी झील सहित पूरे देश में पानी को शुद्ध करने के प्रोजेक्ट में शामिल नैनो साइंस सेंटर के निदेशक प्रो. नंद गोपाल साहू एवं देश के अन्य वैज्ञानिक, इनसेट में हैक्स ऑर्प इंडस्ट्रीज के निदेशक अक्षत साह।

नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जनवरी 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित नैनो विज्ञान केंद्र की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने जा रही ‘बेकार प्लास्टिक से बहुमूल्य नैनो पदार्थ ग्रेफीन’ प्राप्त करने की खोज का औद्योगिक उपयोग हो सकेगा। यह कार्य करने के लिए नगर की कंपनी हैक्स ऑर्प इंडस्ट्रीज आगे आई है। कंपनी के साथ जल्द (30 दिसंबर 2019 को) करार होने की कंपनी एवं नैनो विज्ञान केंद्र के प्रभारी एवं खोजकर्ता वैज्ञानिक प्रो. नंद गोपाल साहू ने पुष्टि की है। इसके बाद इस अत्याधुनिक तकनीक का लाभ देश के आम लोगों को भी मिल सकेगा।
उल्लेखनीय है कि नैनो विज्ञान केंद्र द्वारा बनाई गयी स्वयंभू-20121 नाम की वेस्ट रिसाइक्लिंग मशीन से कूड़े में मिलने वाली प्लास्टिक की बोतलों जैसे व्यर्थ प्लास्टिक को ग्राफिन (वैज्ञानिक नाम एसपी-2) कच्चा पेट्रोलियम ईधन व सड़क निर्माण में प्रयोग होने योग्य एड्हीटिव में परिवर्तित किया जा रहा है। इससे प्राप्त ग्राफिन का उपयोग ऊर्जा, पॉलीमर कम्पोजिट, वाटर प्यूरिफिकेशन और ड्रग डिलीवरी सिस्टम आदि में उपयोग किया जाता है। साथ ही इससे प्राप्त पेट्रोलियम को ईधन के रूप में प्रयोग किया जाता है। लेकिन ग्रेफीन के औद्योगिक व व्यवसायिक उपयोग में बाधा इसकी कीमत है। यहां तैयार हो रही ग्रेफीन की मौजूदा कीमत करीब 10 हजार रुपए प्रति किग्रा बताई गयी है। जबकि सेंटर के प्रभारी डा. नंद गोपाल साहू ने बताया कि इसे आगे करीब एक लाख रुपए प्रति किग्रा के भाव तक बिकने वाले अधिक शुद्ध ग्रेफीन तैयार करने की भी योजना है। लेकिन इतने महंगी ग्रेफीन का मजबूत सीमेंट, सरिया आदि में उपयोग होना संभव नहीं लगता है। इस समस्या को हैक्स ऑर्प कंपनी भी समझ रही है। कंपनी के निदेशक अक्षत साह ने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए उनकी देश के बड़े उद्योग समूहों से बात चल रही है कि कैसे इसका उपयोग किया जा सकता है। वहीं प्रो. साहू ने कहा कि हैक्स ऑर्प के साथ तकनीकी हस्तांरण का करार किया जाएगा, इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति प्राप्त की जा रही है।

पूरे देश को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में भी होगा उपयोग, नैनी झील से होगी शुरुआत

नैनीताल। ग्रेफीन के एक मिमी के एक अरबवें हिस्से के बराबर महीन कणों से गंदे से गंदे पानी को छानकर सूक्ष्मतम गंदगी व जीवाणु-विषाणु रहित किया जा सकताा है, जोकि अब तक उपलब्ध नहीं है। अब तक आरओ व अन्य सिस्टम अधिकतम पानी से खनिजों एवं जीवाणुओं को ही हटाने का दावा कर पाते हैं। लेकिन नैनो विज्ञान केंद्र की ग्रेफीन खोजने की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आईआईटी मद्रास में सेंटर फॉर सस्टेनेबल ट्रीटमेंट रियूज एंड मैनेजमेंट फॉर एफीसिएट एंड सिनेजिस्टिक सॉल्यूशन फॉर वाटर का गठन प्रो. डीजी फिलिप व प्रो. पी प्रदीप के नेतृत्व में गठित किया है। आगामी 25 जनवरी को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन इसका शुभारंभ कर सकते हैं। इस केंद्र में देश भर के आठ प्रोफेसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर देश को अगले पांच वर्षों के भीतर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का कार्य दिया गया है। इस केंद्र में व्यर्थ प्लास्टिक से ग्रेफीन के एवं इसकी मदद से पानी को साफ करने का फिल्टर भी बना चुके प्रो. नंद गोपाल साहू भी है। साहू ने बताया कि उन्हें इस राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में ग्रेफीन फिल्टर बनाने की जिम्मेदारी मिली है। नैनीताल की हैक्स ऑर्प इंडस्ट्रीज की मदद से वे सर्वप्रथम नैनी झील और फिर जनपद की सभी झीलों में ग्रेफीन फिल्टर तैयार कर स्थापित किए जाएंगे । आगे यह प्रयोग पूरे देश में भी लागू हो सकता है। कुमाऊं विवि से इस प्रोजेक्ट में संदीप पांडे, चेतना तिवारी, सुनील ढाली, मनोज कालाकोटी आदि शोध विद्यार्थी भी शामिल हैं।

स्टील से 300 गुना अधिक मजबूत होता है ग्रेफीन

Grefeen

नैनीताल। प्राप्त ग्रेफीन की बहुत महीन परत स्टील से 300 गुना अधिक मजबूत है। साथ ही ग्रेफीन में दुनिया की सर्वाधिक चालकता, तनन क्षमता, संकुचित करने और न टूटने की क्षमता युक्त परत भविष्य में कभी मैले न होने वाले व सामान्य वस्त्रों को भी बुलेट-प्रूफ जैकेट जैसी क्षमता प्रदान करने का गुण रखती है। इसलिए इसे स्टील पर चढ़ाकर अत्यधिक मजबूत पुल व ढांचे, हवाई जहाजों, मिसाइलों में प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही इसके पॉलीमर कंपोजिट व कंपोजिट से सोलर सेल, ईधन सेल, बैटरी, वाटर फिल्टर, सुपर कैपेसिटर आदि तैयार करने के साथ ही मनुष्य के शरीर के भीतर जाकर नियत स्थान का ही उपचार करने की ‘टारगेटेड ड्रग डिलीवरी’ सिस्टम भी विकसित किया जा सकता है। साथ ही इसके बने पेंट दीवारों पर एक बार लगाने पर मौसम और धूल व अन्य गंदगी से मुक्त होंगे। इसकी बनी नैनो चिप से इलेक्ट्रानिक उपकरणों की दुनिया और अधिक संकुचित होने जा रही है।

एक मिमी के एक अरबवें हिस्से के आकार के होते हैं ग्रेफीन के कण

भविष्य को नैनो तकनीकी का युग कहा जा रहा है। यह नैनो तकनीकी पदार्थों को बहुत छोटा-पतला, विज्ञान की भाषा में एक मिमी के 10 की घात ऋण नौ यानी एक अरबवें हिस्से के आकार के कणों की है। इसे इस तरह भी समझ सकते हैं ग्रेफाइट से बनी पेंसिल की भीतरी या खराब बैटरी की काली छड़ों के एक परमाणु में 10 हजार परतें होती हैं, जबकि इधर केवल पांच वर्ष पूर्व ही नोबल पुरस्कार प्राप्तकर्ता खोज नैनो पदार्थ ग्रेफीन के एक परमाणु में केवल एक ही परत होती है। यह परत इतनी महीन है कि इसकी दुनिया की किसी भी अन्य त्रि-ज्यामितीय वस्तु से इतर द्वि-ज्यामितीय कहा जाता है।

यह भी पढ़ें : अटल जी के बाद अब RSS के पूर्व सरसंघचालक के नाम पर हुआ कुमाऊं विवि का एक संस्थान…

-आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक को समर्पित हुआ नैनीताल स्थित देश के अनूठे नैनो साइंस और टेक्नोलॉजी सेंटर
नैनो साइंस लैब का किया गया शुभारंभनवीन समाचार, नैनीताल, 3 सितंबर 2019। बीते पखवाड़े डीएसबी परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर ‘अटल पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन केंद्र’ करने के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय ने देश में अपनी तरह के पहले डीएसबी परिसर नैनीताल स्थित नैनो साइंस और टेक्नोलॉजी सेंटर को भौतिकविद् एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व सरसंघचालक प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया ) की स्मृति में समर्पित कर दिया है। इसका शुभारंभ इस केंद्र के लिए अपनी सांसद निधि के 50 लाख रुपए देने वाले पूर्व राज्य सभा सांसद तरुण विजय ने किया।

इस मौके पर तरुण विजय ने कहा कि उत्तराखंड में उच्च विज्ञान की शिक्षा, विशेषकर नैनो साइंस के लिए सुविधा नहीं थी इसलिए उन्होंने इसकी स्थापना में सहयोग किया। नैनो साइंस कैंसर की चिकित्सा के साथ-साथ कचरे को बहुमूल्य ग्राफेन पदार्थ बनाने के काम आती है, जिसका जल शुद्धिकरण में उपयोग होता है। रक्षा और चिकित्सा के संवेदनशील शोध में नैनो साइंस की बहुत बड़ी भूमिका है। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केएस राना ने कहा, ‘इस प्रयोगशाला से नैनीताल के प्लास्टिक कचरे से ग्राफेन बनाने के प्रयोग सफल हुए हैं, जिसके लिए हम तरुण विजय को सहायता के लिए धन्यवाद देते हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रो.राजेंद्र सिंह का जीवन विज्ञान और समाज सेवा का अद्भुत मेल था इसलिए उनकी स्मृति को समर्पित यह उच्च विज्ञान प्रयोगशाला छात्रों को प्रेरणा देगी। लैब के शुभारंभ के दौरान विश्वविद्यालय के नैनो साइंस विभाग के प्रमुख प्रो. नंद गोपाल साहू सहित अन्य वरिष्ठ विभागों के अध्यक्ष मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रो. साहू को उप राष्ट्रपति के हाथों मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, विश्वविद्यालय में हर्ष

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 जनवरी 2019। कुमाऊं  के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित नैनो विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू को बृहस्पतिवार को देश के उप राष्ट्रपति एम वेंकया नायडू ने चेन्नई स्थित मद्रास विश्वविद्यालय में आयोजित केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के स्वर्ण जयंती समारोह में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया। उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग की ओर से उनकी व्यर्थ प्लास्टिक से बहुमूल्य नैनो पदार्थ-ग्रेफीन, पेट्रोलियम ईधन एवं सीमेंट-कंक्रीट में मिलाने वाला एड्हीसिव बनाने की खोज पर दिया गया है। उनकी खोज ‘स्मार्ट सिन्थेसिस ऑफ कार्बन नैनो मैटीरियल अलॉंग विद द प्रोडक्शन ऑफ हाई वैल्यू एडेड फ्यूल एंड एड्हीटिव्स फॉर द कंक्रीट मिक्सचर फ्रॉम वेस्ट प्लास्टिक’ को ‘इन्नोवेशन इन पॉलीमर वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकिलिंग’ श्रेणी में तकनीकी नवाचार के आठवें राष्ट्रीय पुरस्कार में विजेता के रूप में पुरस्कृत की गयी। उनके इस प्रोजेक्ट में सुनील पांडे, चेतना तिवारी, सुनील ढाली, मनोज कालाकोटी आदि शोध विद्यार्थी भी शामिल हैं।

उनकी इस उपलब्धि पर विवि के कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल, कुलसचिव डा. महेश कुमार, परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी तथा संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष सहित विवि के प्रोफेसरों, छात्र-छात्राओं में इस उपलब्धि पर विवि में हर्ष का माहौल है। कुविवि शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवाड़ी, महासचिव डा. सुचेतन साह, उपाध्यक्ष डा. दीपक कुमार सहित डा. शिवांगी चन्याल, डा. विजय कुमार, डा. सोहेल जावेद, डा. एचएस पनेरू, डा. मनोज घुनी, डा. गगन होती, डा. दीपिका पंत व डा. ललित मोहन ने भी खुशी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि की बेकार प्लास्टिक से बहुमूल्य ग्रेफीन बनाने की ‘राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली’ खोज का होगा औद्योगिक उपयोग

-नैनीताल की कंपनी हैक्स ऑर्प इंडस्ट्रीज के साथ होगा करार

नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 23 जनवरी 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित नैनो विज्ञान केंद्र की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने जा रही ‘बेकार प्लास्टिक से बहुमूल्य नैनो पदार्थ ग्रेफीन’ प्राप्त करने की खोज का औद्योगिक उपयोग हो सकेगा। यह कार्य करने के लिए नगर की कंपनी हैक्स ऑर्प इंडस्ट्रीज आगे आई है। कंपनी के साथ जल्द करार होने की कंपनी एवं नैनो विज्ञान केंद्र के प्रभारी एवं खोजकर्ता वैज्ञानिक प्रो. नंद गोपाल साहू ने पुष्टि की है। इसके बाद इस अत्याधुनिक तकनीक का लाभ देश के आम लोगों को भी मिल सकेगा।

उल्लेखनीय है कि नैनो विज्ञान केंद्र द्वारा बनाई गयी स्वयंभू-20121 नाम की वेस्ट रिसाइक्लिंग मशीन से कूड़े में मिलने वाली प्लास्टिक की बोतलों जैसे व्यर्थ प्लास्टिक को ग्राफिन (वैज्ञानिक नाम एसपी-2) कच्चा पेट्रोलियम ईधन व सड़क निर्माण में प्रयोग होने योग्य एड्हीटिव में परिवर्तित किया जा रहा है। इससे प्राप्त ग्राफिन का उपयोग ऊर्जा, पॉलीमर कम्पोजिट, वाटर प्यूरिफिकेशन और ड्रग डिलीवरी सिस्टम आदि में उपयोग किया जाता है। साथ ही इससे प्राप्त पेट्रोलियम को ईधन के रूप में प्रयोग किया जाता है। लेकिन ग्रेफीन के औद्योगिक व व्यवसायिक उपयोग में बाधा इसकी कीमत है। यहां तैयार हो रही ग्रेफीन की मौजूदा कीमत करीब 10 हजार रुपए प्रति किग्रा बताई गयी है।

जबकि सेंटर के प्रभारी डा. नंद गोपाल साहू ने बताया कि इसे आगे करीब एक लाख रुपए प्रति किग्रा के भाव तक बिकने वाले अधिक शुद्ध ग्रेफीन तैयार करने की भी योजना है। लेकिन इतने महंगी ग्रेफीन का मजबूत सीमेंट, सरिया आदि में उपयोग होना संभव नहीं लगता है। इस समस्या को हैक्स ऑर्प कंपनी भी समझ रही है। कंपनी के निदेशक अक्षत साह ने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए उनकी देश के बड़े उद्योग समूहों से बात चल रही है कि कैसे इसका उपयोग किया जा सकता है। वहीं प्रो. साहू ने कहा कि हैक्स ऑर्प के साथ तकनीकी हस्तांरण का करार किया जाएगा, इसके लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति प्राप्त की जा रही है।

पूरे देश को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में भी होगा उपयोग, नैनी झील से होगी शुरुआत

नैनीताल। ग्रेफीन के एक मिमी के एक अरबवें हिस्से के बराबर महीन कणों से गंदे से गंदे पानी को छानकर सूक्ष्मतम गंदगी व जीवाणु-विषाणु रहित किया जा सकताा है, जोकि अब तक उपलब्ध नहीं है। अब तक आरओ व अन्य सिस्टम अधिकतम पानी से खनिजों एवं जीवाणुओं को ही हटाने का दावा कर पाते हैं। लेकिन नैनो विज्ञान केंद्र की ग्रेफीन खोजने की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने आईआईटी मद्रास में सेंटर फॉर सस्टेनेबल ट्रीटमेंट रियूज एंड मैनेजमेंट फॉर एफीसिएट एंड सिनेजिस्टिक सॉल्यूशन फॉर वाटर का गठन प्रो. डीजी फिलिप व प्रो. पी प्रदीप के नेतृत्व में गठित किया है।

आगामी 25 जनवरी को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन इसका शुभारंभ कर सकते हैं। इस केंद्र में देश भर के आठ प्रोफेसरों को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर देश को अगले पांच वर्षों के भीतर शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का कार्य दिया गया है। इस केंद्र में व्यर्थ प्लास्टिक से ग्रेफीन के एवं इसकी मदद से पानी को साफ करने का फिल्टर भी बना चुके प्रो. नंद गोपाल साहू भी है। साहू ने बताया कि उन्हें इस राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में ग्रेफीन फिल्टर बनाने की जिम्मेदारी मिली है। नैनीताल की हैक्स ऑर्प इंडस्ट्रीज की मदद से वे सर्वप्रथम नैनी झील और फिर जनपद की सभी झीलों में ग्रेफीन फिल्टर तैयार कर स्थापित किए जाएंगे । आगे यह प्रयोग पूरे देश में भी लागू हो सकता है। कुमाऊं विवि से इस प्रोजेक्ट में संदीप पांडे, चेतना तिवारी, सुनील ढाली, मनोज कालाकोटी आदि शोध विद्यार्थी भी शामिल हैं।

स्टील से 300 गुना अधिक मजबूत होता है ग्रेफीन

नैनीताल। प्राप्त ग्रेफीन की बहुत महीन परत स्टील से 300 गुना अधिक मजबूत है। साथ ही ग्रेफीन में दुनिया की सर्वाधिक चालकता, तनन क्षमता, संकुचित करने और न टूटने की क्षमता युक्त परत भविष्य में कभी मैले न होने वाले व सामान्य वस्त्रों को भी बुलेट-प्रूफ जैकेट जैसी क्षमता प्रदान करने का गुण रखती है। इसलिए इसे स्टील पर चढ़ाकर अत्यधिक मजबूत पुल व ढांचे, हवाई जहाजों, मिसाइलों में प्रयोग किया जा सकता है। साथ ही इसके पॉलीमर कंपोजिट व कंपोजिट से सोलर सेल, ईधन सेल, बैटरी, वाटर फिल्टर, सुपर कैपेसिटर आदि तैयार करने के साथ ही मनुष्य के शरीर के भीतर जाकर नियत स्थान का ही उपचार करने की ‘टारगेटेड ड्रग डिलीवरी’ सिस्टम भी विकसित किया जा सकता है। साथ ही इसके बने पेंट दीवारों पर एक बार लगाने पर मौसम और धूल व अन्य गंदगी से मुक्त होंगे। इसकी बनी नैनो चिप से इलेक्ट्रानिक उपकरणों की दुनिया और अधिक संकुचित होने जा रही है। 

एक मिमी के एक अरबवें हिस्से के आकार के होते हैं ग्रेफीन के कण

भविष्य को नैनो तकनीकी का युग कहा जा रहा है। यह नैनो तकनीकी पदार्थों को बहुत छोटा-पतला, विज्ञान की भाषा में एक मिमी के 10 की घात ऋण नौ यानी एक अरबवें हिस्से के आकार के कणों की है। इसे इस तरह भी समझ सकते हैं ग्रेफाइट से बनी पेंसिल की भीतरी या खराब बैटरी की काली छड़ों के एक परमाणु में 10 हजार परतें होती हैं, जबकि इधर केवल पांच वर्ष पूर्व ही नोबल पुरस्कार प्राप्तकर्ता खोज नैनो पदार्थ ग्रेफीन के एक परमाणु में केवल एक ही परत होती है। यह परत इतनी महीन है कि इसकी दुनिया की किसी भी अन्य त्रि-ज्यामितीय वस्तु से इतर द्वि-ज्यामितीय कहा जाता है

यह भी पढ़ें : कुमाऊं विवि की इस खोज को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, केंद्र प्रभारी उप राष्ट्रपति से कल ग्रहण करेंगे पुरस्कार

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जनवरी 2019। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग के अंतर्गत संचालित नैनो विज्ञान केंद्र की एक खोज को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने की घोषणा हो गयी है। आगामी 24 जनवरी को देश के उप राष्ट्रपति एम वेंकया नायडू चेन्नई स्थित मद्रास विश्वविद्यालय में आयोजित केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के स्वर्ण जयंती समारोह में नैनो विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू को केंद्र की खोज ‘स्मार्ट सिन्थेसिस ऑफ कार्बन नैनो मैटीरियल अलॉंग विद द प्रोडक्शन ऑफ हाई वैल्यू एडेड फ्यूल एंड एड्हीटिव्स फॉर द कंक्रीट मिक्सचर फ्रॉम वेस्ट प्लास्टिक’ को ‘इन्नोवेशन इन पॉलीमर वेस्ट मैनेजमेंट एंड रिसाइकिलिंग’ श्रेणी में तकनीकी नवाचार के आठवें राष्ट्रीय पुरस्कार में विजेता के रूप में पुरस्कृत करेंगे। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग की ओर से प्रो. साहू को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण प्राप्त हो गया है। विवि के कुलपति प्रो. डीके नौड़ियाल, कुलसचिव डा. महेश कुमार, परिसर निदेशक प्रो एलएम जोशी तथा संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष सहित विवि के प्रोफेसरों, छात्र-छात्राओं में इस उपलब्धि पर विवि में हर्ष का माहौल है।

इस खोज पर मिल रहा है पुरस्कार : जिसके लिए नैनीताल का प्लास्टिक कूड़ा पहुंचेगा कुमाऊं विवि की लैब में

-कुमाऊं आयुक्त रौतेला ने दिये निर्देश, नगर पालिका के ईओ को सोंपी जिम्मेदारी
नैनीताल। नैनीताल नगर पालिका के अंतर्गत आने वाला समस्त प्लास्टिक का कूड़ा कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर की प्रयोगशाला में पहुंचाया जाएगा। इस बारे में कुमाऊं आयुक्त राजीव रौतेला ने बुधवार को सेंटर में अधिकारियों, नगर के व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं डीएसबी व सेंटर के प्राध्यापकों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये, साथ ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा को प्लास्टिक के कूड़े को केंद्र में पहुंचाने के लिए समन्वय बनाने आदि की जिम्मेदारी सोंपी। इस दौरान सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने मशीन की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि स्वंयमभू-वेस्ट रिसाइक्लिंग मशीन द्वारा व्यर्थ प्लास्टिक को ग्राफिन और पेट्रोलियम ईधन में परिवर्तित किया जा रहा है। इससे प्राप्त ग्राफिन का उपयोग उर्जा,पाॅलीमर कम्पोजिट, वाटर प्यूरिफिकेशन और ड्रग डिलीवरी सिस्टम आदि में उपयोग किया जाता है। साथ ही इससे प्राप्त पेट्रोलियम को ईधन के रूप में प्रयोग किया जाता है।  आयुक्त ने नैनो साइंस एवं नैनो टैक्नोलाॅजी सेंटर के शोध का प्रस्ताव बनाकर उन्हें देने को कहा ताकि वे शासन से स्वीकृत कराते हुये शोध हेतु धनराशि आवंटित करा सकें।

बुधवार को डीएम विनोद कुमार सुमन के साथ नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर पहुंचे आयुक्त रौतेला ने सबसे पहले सेंटर में प्लास्टिक के कूड़े से लाखों रुपए मूल्य के नैनो कार्बन पदार्थ ग्रैफीन व अन्य उत्पाद बनाए जाने की जानकारी ली, और इसकी प्लास्टिक के निस्तारण एवं स्वच्छ भारत अभियान के लिए बड़ी उपयोगिता को स्वीकारते हुए सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू व उनकी टीम की मुक्त कंठ से सराहना की। साथ ही सेंटर के प्राध्यापकों व शोध छात्रों को प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने सेंटर के शोध छात्र-छात्राओं की एक प्राध्यापक के रूप में कक्षा भी ली, और उन्हें स्वयं के साथ ही देश-प्रदेश के लिए उपयोगी व बेहतर शोध करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर प्रो. साहू, पालिका ईओ रोहिताश शर्मा, डीएसबी के परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, डा. गीता तिवाड़ी, डा. पैनी जोशी व डा. ललित मोहन सहित ग्रैफीन प्रोजेक्ट से जुड़े शोध छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कुमाऊं विवि के नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर ने अपने पेटेंट होने जा रहे उपकरण ‘स्वयंभू’ उपकरण से प्रयोग किये गये प्लास्टिक से ग्रेफीन, कच्चा पेट्रोलियम तेल व सड़क निर्माण में प्रयोग होने योग्य एड्हीटिव किया तैयार
नैनीताल। जी हां, प्लास्टिक के कचरे के निस्तारण के लिए अब परेशान होने की जरूरत नहीं। अब प्लास्टिक का कचरा फेंकने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर प्लास्टिक के कचरे को 25 रुपए से अधिक की कीमत पर खरीद रहा है। कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक का कचरा ले जाकर यहां बेच सकता है। सेंटर ने इस प्लास्टिक के कचरे से अपने पेटेंट होने जा रहे उपकरण ‘स्वयंभू-2021’ के जरिये अभी 2010 में ही खोजे गये बहुमूल्य कार्बन नैनो पदार्थ-ग्रेफीन (वैज्ञानिक नाम SP-2), कच्चा पेट्रोलियम तेल व सड़क निर्माण में प्रयोग होने योग्य एड्हीटिव तैयार करने का सफल प्रयोग कर लिया है, और प्लास्टिक खरीदना भी प्रारंभ कर दिया है। सेंटर को हर रोज 100 किग्रा प्लास्टिक की जरूरत है, इसलिए न केवल आम लोग वरन नगर निकाय भी अपना बड़ी मात्रा में कूड़े के साथ एकत्र होने वाला प्लास्टिक का कचरा भी सेंटर को देखकर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं। वहीं सेंटर भी इससे हजारों की आय प्राप्त कर रहा है। यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘क्लीन इंडिया मिशन’ परियोजना से भी जुड़ी है। इससे शहरी अजैविक व प्लास्टिक के कूड़े-कचरे से न केवल निजात मिल सकती है, वरन मोटी आय भी प्राप्त की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि कुविवि में पूर्व राज्य सभा सांसद तरुण विजय के द्वारा अपनी पूरी सांसद निधि 50 लाख रुपए एकमुस्त देने से स्थापित नैनो साइंस एंड नैनो टेक्नोलॉजी सेंटर ने स्वयं डिजाइन किये गये उपकरण ‘स्वयंभू’ को नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज प्रोजेक्ट से प्राप्त 1.98 करोड़ रुपए से करीब दो वर्ष की मेहनत के बाद बेंगलौर की एक कंपनी से तैयार करवाया है। इस उपकरण में प्लास्टिक के कचरे को कटिंग यूनिट, वॉशिंग यूनिट, ड्रॉइंग यूनिट, कैटेलिस्ट मिक्सर के बाद पायरोलिसिस यानी मुख्य स्वयंभू उपकरण से गुजारकर द्वि-ज्यामितीय ग्रेफीन, कच्चा पेट्रोलियम तेल व सड़क निर्माण में प्रयोग होने योग्य एड्हीटिव तैयार किया जाता है। इस प्रकार प्राप्त आय विश्वविद्यालय का खजाना भरने वाली है। इस प्रोजेक्ट में रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो0 एबी मेलकानी, प्रभारी डा. नंद गोपाल साहू के साथ ही विनयदीप पुनेठा, संदीप पांडे, मनोज कड़ाकोटी, सुनील ढाली, नेहा कार्की, हिमानी तिवारी, चेतना तिवाड़ी, सीमा, नीमा, गौरव व भाष्कर बोरा आदि शोधार्थी योगदान दे रहे हैं।

प्लास्टिक से ही तैयार होने वाले ईधन से चलता है स्वयंभू

नैनीताल। कुविवि के स्वयंभू उपकरण को पेटेंट कराने के लिए सेंटर पहले ही आवेदन कर चुका है, और इसके पेटेंट होने की प्रक्रिया चल रही है। इस उपकरण की खास बात यह भी है कि इसे चलाने के लिए केवल शुरू में ही थोड़े से ईधन की जरूरत पड़ती है, और इसके बाद यह स्वयं के लिए प्लास्टिक से ही पेट्रोलियम क्रूड यानी कच्चा तेल तैयार कर उसी से चलता है। इस कारण भी यह अपने नाम स्वयंभू को साकार करता है।

नैनो साइंस सेंटर में सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि उनके केंद्र में केवल आठ हजार रुपए की लागत से तैयार भट्टी में पुरानी बोतलों, टूटी प्लास्टिक की बाल्टी या दूध की खाली थैलियों आदि की करीब 20 किग्रा प्लास्टिक से कार्य शुरू किया गया। इसमें खास नई तकनीकों से बोतलों को जलाकर सर्वप्रथम भट्टी में इकट्ठा होने वाले कार्बन से ग्रेफीन, फिर बचे पदार्थ से पेट्रोलियम उत्पाद और आखिर में सीमेंट-कंक्रीट के साथ मिलाकर निर्माण कार्यों में प्रयुक्त किये जाने वाले पदार्थ को तैयार किया जा रहा है, और इस प्रकार औसतन एक बोतल से करीब 90 रुपए की आय प्राप्त की जा रही है।

जर्मानेन बनाने के लिए प्रो. साहू को मिला है प्रथम गर्वर्नर्स अवार्ड

उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने बेहतर शोध कार्य के लिए कुमाऊं विवि के तीन प्रोफेसरों को सम्मानित किया है। वर्ष 2013 से कुविवि के नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी डॉ. नंद गोपाल शाहू को द्वि-ज्यामितीय नैनो पदार्थ-जर्मानेन को प्लास्टिक से प्राप्त करने के लिये प्रथम पुरस्कार मिला है। मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी प्रो. साहू का दावा है कि भारत में पहली बार जर्मानेन को प्रयोगशाला में तैयार करने में सफलता मिली है। इसका प्रयोग अत्यंत छोटे की-डायोड बनाने में किया जाएगा, और इससे भविष्य में सौर बैटरियां बनाने में मदद मिलेगी। ऊर्जा के क्षेत्र में यह बड़ी उपलब्धि है। उनके अलावा वर्ष 2000 से कुविवि के भीमताल स्थित जैव तकनीका विभाग की प्रभारी के रूप में कार्यरत डा. वीना पांडे को पहाड़ी झाड़ी किलमोड़ा के औषधि गुणों को निकालने की बेहतर प्रक्रिया तैयार करने के लिये द्वितीय पुरस्कार और शोध छात्र अनूप कुमार को हिमालय की गुफाओं में प्राकृतिक तरीके से बनने वाली शिवलिंग जैसी आकृतियों पर लंबी अवधि के प्राकृतिक बदलावों व मौसम से जुड़ी घटनाओं पर आधारित शोध कार्य के लिए तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इस वर्ष दुनिया में 891 अरब डॉलर तक अनुमानित बाजार होने और 1.2 करोड़ नए रोजगार उपलब्ध होने का है अनुमान

Nano Technology

नवीन जोशी, नैनीताल। नैनो टेक्नोलॉजी को भविश्य की तमाम समस्याओं का समाधान बताया जा रहा है। नेसकॉम की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में नेनो टेक्नोलॉजी का अनुमानित बाजार 2015 तक 2014 के 180 अरब डॉलर से सीधे बढ़ कर 891 अरब डॉलर हो जाएगा, तथा दुनिया भर में 1.2 करोड़ नए रोजगार पैदा होंगे, जिसमें एक बड़ा हिस्सा भारत का बताया जा रहा है। अमेरिका, जापान और चीन के बाद भारत इस क्षेत्र में शोध पर सबसे अधिक निवेश करने वाला देश है। देश में फिलहाल 400 से अधिक कंपनियां इस प्रौद्योगिकी पर आधारित 1000 से अधिक वस्तुएं बाजार में उतार चुकी हैं, और 21वीं सदी के बारे में कहा जा रहा है कि वह नैनो सदी बनने जा रही है। इस प्रकार इस तकनीकी का केंद्र खोलकर एक तरह से कुमाऊं विवि ने भविष्य के साथ कदमताल शुरू कर दी है।
नैनो का अर्थ ऐसे पदार्थों से है जो एक मीटर के एक अरबवें हिस्से यानी अति सूक्ष्म आकार वाले तत्वों से बने होते हैं। इस प्रकार नैनो टेक्नोलॉजी अणुओं व परमाणुओं की इंजीनियरिंग है, जो भौतिकी, रसायन, बायो इन्फर्मेटिक्स व बायो टेक्नोलॉजी जैसे विषयों को आपस में जोड़ती है।

इस प्रौद्योगिकी से विनिर्माण, बायो साइंस, मेडिकल साइंस, इलेक्ट्रनिक्स व रक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाया जा सकता है, क्योंकि इससे किसी वस्तु को एक हजार गुणा तक मजबूत, हल्का और भरोसेमंद बनाया जा सकता है। छोटे आकार, बेहतर क्षमता और टिकाऊपन के कारण मेडिकल और बायो इंजीनियरिंग में नैनो टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है। अत्यधित सूक्ष्म कणों की वजह से इस तकनीकी के प्रयोग से इंजन में कम घर्षण होता है, जिससे मशीनों का जीवन बढ़ जाता है। साथ ही ईंधन की खपत भी कम होती है। दूसरे संदर्भों में नैनो विज्ञान अति सूक्ष्म मशीनें बनाने का विज्ञान है। ऐसी मशीनें इंसान के जिस्म में उतर कर, उसकी धमनियों में चल-फिर कर वहीं रोग का ऑपरेशन कर सकती हैं। इनकी मदद से मोबाइल फोन को मनुष्य के नाखून से भी छोटे आकार में बनाया जा सकता है। इस तकनीक से ऐसी धातु बन सकती है जो भार में तो स्टील से दस गुना हल्की हो, किंतु मजबूती में सौ गुना अधिक मजबूत हो। यानी ऐसी धातु के सिर्फ कुछ इंच के खंभों से पुल का बोझ सहा जा सकता है। इसकी मदद से धागे जैसे छोटे किंतु केमिकल या जैवीय हमलों को झेलने में सक्षम कपड़े व हथियार बनाने की परिकल्पना की जा रही है। इसके अलावा खाद पदार्थों को डिब्बा बंद करेने, कपडों, कीटाणुनाशकों और घरेलू यंत्रों, सौंदर्य प्रसाधन, पेंट, चिकित्सा व जैव तकनीक के क्षेत्र में भी नैनो तकनीकी के अनेक उपयोगों की संभावना हैै। अपनी इसी अति सूक्ष्म आकार के साथ बेजोड़ मजबूती और टिकाऊपन के कारण नैनो तकनीक के प्रयोग से इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिसिन, ऑटो, बायोसाइंस, पेट्रोलियम, फारेंसिक साइंस और रक्षा जैसे तमाम क्षेत्रों में असीम संभावनाएं बन रही हैं। कुमाऊं विवि में नैनो टेक्नोलॉजी साइंस सेंटर की स्थापना से खासकर नैनो इनर्जी, नैनो हर्बल और नैनो मेडिसिन के क्षेत्र में कार्य कर करोड़ों रुपए की आय पैदा करने की उम्मीद भी की जा रही है।

यह पुराना आलेख भी पढ़ें : कुमाऊं विवि में विकसित हो रही ‘नैनो दुनियां’, सोलर सेल बनाने को बढ़े कदम

राष्ट्रीय सहारा, 1 अक्टूबर 2016, पेज-1

राष्ट्रीय सहारा, 1 अक्टूबर 2016, पेज-1

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘क्लीन इंडिया मिशन’ परियोजना से भी जुड़ी है यह सफलता
-कुमाऊं विवि के डीएसबी कॉलेज स्थित नैनो साइंस एवं नैनो तकनीकी केंद्र ने प्लास्टिक के कूड़े, बोतलों आदि से बहुमूल्य नैनो कार्बन पदार्थ ग्रेफीन, पेट्रोलियम ईधन और सीमेंट कंक्रीट के साथ उपयोग होने वाले पदार्थ बनाने की अपने उपकरण-‘स्वयंभू-2021’ को कराया पेटेंट
-साथ ही एक्पायरी हो चुकी दवाइयों को फिर से उपयोग करने का ‘बायो मेडिकल ड्रग डिलीवरी सिस्टम’ भी कराया पेटेंट
नवीन जोशी, नैनीताल। 1972 में स्थापित कुमाऊं विवि ने अपने 44 वर्ष के इतिहास में पहली बार एक साथ अपने दो अनुसंधानों को पेटेंट कराकर इतिहास रच डाला है। कुमाऊं विवि के डीएसबी कॉलेज स्थित नैनो साइंस एवं नैनो तकनीकी केंद्र ने प्लास्टिक के कूड़े, बोतलों आदि से बहुमूल्य नैनो कार्बन पदार्थ ग्रेफीन के साथ ही पेट्रोलियम ईधन और सीमेंट कंक्रीट के साथ उपयोग होने वाले पदार्थ बनाने की अपनी स्वयं बनाये गये प्रबंध-‘स्वयंभू-2021’ के साथ ही कालातीत यानी एक्पायरी हो चुकी दवाइयों को फिर से उपयोग करने के ‘बायो मेडिकल ड्रग डिलीवरी सिस्टम” का पेटेंट फाइल कर दिया है। प्रयोग का धरातल पर लाभ मिलने लगे तो शहरी अजैविक व प्लास्टिक के कूड़े-कचरे से न केवल निजात मिल सकती है, वरन मोटी आय भी प्राप्त की जा सकती है।

कुमाऊं विवि में कुलपति प्रो. होशियार सिंह धामी के प्रयासों एवं पूर्व राज्य सभा सांसद तरुण विजय द्वारा अपनी सांसद निधि के पूरे 50 लाख रुपयों से स्थापित इस केंद्र में स्थापित मुख्य उपकरण भट्टी को ही ‘स्वयंभू-2021’ नाम दिया गया है, और इसे ही पेटेंट कराया गया है। इसके अलावा कालातीत हो चुकी खांसी की पीने वाली दवाई को फिर से उपयोगी बनाने का ‘बायो मेडिकल ड्रग डिलीवरी सिस्टम’ भी पेटेंट कराया गया है। दोनों पेटेंट कराने वाली टीम में सुनील ढाली, विनयदीप पुनेठा, संदीप पांडे, मनोज काराकोटी व पवन आदि शोध छात्र भी शामिल हैं। विवि के कुलपति प्रो. एचएस धामी ने इस उपलब्धि के लिये केंद्र के प्रभारी डा. नंद गोपाल साहू व उनकी टीम को बधाई दी है।

नैनो साइंस सेंटर में सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि कुमाऊं विवि के नैनो साइंस सेंटर में केवल आठ हजार रुपए की लागत से तैयार भट्टी में पुरानी बोतलों, टूटी प्लास्टिक की बाल्टी या दूध की खाली थैलियों आदि की करीब 20 किग्रा प्लास्टिक से कार्य शुरू किया गया है। इसमें खास नई तकनीकों से बोतलों को जलाकर सर्वप्रथम भट्टी में इकट्ठा होने वाले कार्बन से ग्रेफीन, फिर बचे पदार्थ से पेट्रोलियम उत्पाद और आखिर में सीमेंट-कंक्रीट के साथ मिलाकर निर्माण कार्यों में प्रयुक्त किये जाने वाले पदार्थ को तैयार किया जा रहा है, और इस प्रकार औसतन एक बोतल से करीब 90 रुपए की आय प्राप्त की जा रही है।

समय लाइव पर भी पढ़ें : प्लास्टिक की खाली बोतल 90 रुपये में बिकेगी!

प्लास्टिक की खाली बोतलों से बिजली बनाने का प्रोजेक्ट मंजूर

कुमाऊं विवि के नैनो साइंस सेंटर को हिमालयन पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल से मिला दो करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

केंद्र में पहले ही प्लास्टिक की खाली बोतलों से बन रहे हैं नैनो कार्बन पदार्थ ग्रेफीन, पेट्रोलियम ईधन और सीमेंट कंक्रीट के साथ उपयोग होने वाले पदार्थ
नवीन जोशी, नैनीताल। जी हां, यह सच है। बोतल बंद पानी की प्लास्टिक की जिस खाली बोतल को हमें कबाड़ में बेचने पर 10-15 पैंसे भी नहीं मिल पाते हैं, उससे 90 रुपए यानी 500-600 गुना तक अधिक कीमत कमाई जा सकती है। ऐसा होना बहुत दूर भी नहीं है, वरन कुमाऊं विवि के इसी सत्र में स्थापित नैनो साइंस सेंटर में ऐसा सफलता पूर्वक किया जा रहा है। यहां एक प्लास्टिक की बोतल से करीब 80 हजार रुपए प्रति किग्रा के भाव मिलने वाले अभी 2010 में ही खोजे गये कार्बन नैनो पदार्थ-ग्रेफीन (वैज्ञानिक नाम SP-2) में बदला जा रहा है, साथ ही वैकल्पिक पेट्रोलियम ईधन एवं सीमेंट-कंक्रीट के साथ प्रयुक्त हो सकने वाले दो अन्य पदार्थ भी सफलता पूर्वक तैयार किए जा रहे हैं। अभी यह प्रायोगिक स्तर पर है, और जल्द ही इसके व्यवसायिक व बड़े स्तर पर होने की राह खुली हुई है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘क्लीन इंडिया” परियोजना से जोड़कर भी देखा जा रहा है। प्रयोग का धरातल पर लाभ मिलने लगे तो शहरी अजैविक व प्लास्टिक के कूड़े-कचरे से भी निजात मिल सकती है।

कुमाऊं विविद्यालय का नैनो साइंस सेंटर प्लास्टिक की खाली बोतलों से बिजली उत्पादन के प्रोजेक्ट पर कार्य करने जा रहा है। इस अति महत्वाकांक्षी योजना के लिए कुमाऊँ विवि के नैनो साइंस सेंटर को भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के ‘नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज’ कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा जिले के कोसी कटारमल स्थित हिमालयन पर्यावरण संस्थान से करीब दो करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।उल्लेखनीय है कि इस केंद्र में पूर्व से ही प्लास्टिक की एक खाली बोतल से करीब 80 हजार रुपये प्रति किग्राके भाव मिलने वाले और अभी 2010 में ही खोजे गये कार्बन नैनो पदार्थ-ग्रेफीन (वैज्ञानिक नाम एसपी-2) के साथ ही वैकल्पिक ‘‘हाई वैल्यूड’ पेट्रोलियम ईधन एवं सीमेंट-कंक्रीट के साथ प्रयुक्त हो सकने वाले दो अन्य पदार्थ (एड्हीसिव्स) भी सफलतापूर्वक तैयार किये जा रहे हैं। इस प्रकार एक खाली बोतल से करीब 90 रुपये यानी 500-600 गुना तक अधिक कीमत के उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं विवि का नैनो साइंस सेंटर की स्थापना में राज्यसभा सांसद तरुण विजय का बड़ा योगदान है, जिन्होंने सांसद निधि के 50 लाख रुपये इस केंद्र को दिये थे।इस केंद्र ने शुरू में केवल आठ हजार रुपये की लागत से तैयार भट्टी में पुरानी बोतलों, टूटी प्लास्टिक की बाल्टी या दूध की खाली थैलियों आदि की करीब 20 किग्राप्लास्टिक से कार्य शुरू किया और खास नई तकनीकों से बोतलों को जलाकर सर्वप्रथम भट्टी में इकट्ठा होने वाले कार्बन से ग्रेफीन, फिर बचे पदार्थ से पेट्रोलियम उत्पाद और आखिर में सीमेंट-कंक्रीट के साथ मिलाकर निर्माण कायरे में प्रयुक्त हो सकने वाला पदार्थ तैयार किया। इस प्रकार केंद्र में औसतन एक बोतल से करीब 90 रुपये की आय प्राप्त की जा रही है।कुमाऊं विवि में कुलपति प्रो. होशियार सिंह धामी ने बताया कि नैनो साइंस सेंटर के एक करोड़ 97 लाख 88 हजार 800 रुपये के एक प्रोजेक्ट को हिमालय पर्यावरण संस्थान ने स्वीकृत कर दिया है। नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी प्रो. नंद गोपाल साहू ने बताया कि इस प्रोजेक्ट से पुराने कामचलाऊ उपकरण की जगह बेहतर अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किया जाएगा तथा यहां कार्य करने वाले युवा वैज्ञानिक बेहतर सुविधाओं के साथ कार्य कर सकेंगे। प्रोजेक्ट में बेकार प्लास्टिक की बोतलों से बिजली का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग ईधन के रूप में किया जा सकेगा। प्रयोग का धरातल पर लाभ मिलने लगे तो शहरी अजैविक व प्लास्टिक के कूड़े-कचरे से न केवल निजात मिल सकती है, वरन मोटी आय भी प्राप्त की जा सकती है।

तरुण विजय ने पूरा किया कुमाऊं विवि में नैनो साइंस एवं नैनो तकनीकी केंद्र का सपना, कुमाऊं विवि में स्थापित हुआ नैनो टेक्नोलॉजी साइंस सेंटर

Nano Science Technology Centre

-सांसद निधि के 38 लाख रुपए से हुई है स्थापना 
-जंतु, रसायन, जैव प्रोद्योगिकी विभाग करेंगे संचालित
-सूचना प्रोद्योगिकी, नैनो हर्बल एवं दवाइयों के क्षेत्र में होंगे नैनो तकनीकी पर शोध
नैनीताल। कुमाऊं विवि से जुड़े लोगों का रविवार (22.02.2015)  को जैसे एक सपना सच हो गया। विवि के कुलपति प्रो.एचएस धामी ने इसे अपना सपना सच होना ही बताया। विवि में आज नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (एनएसएनटी) का शुभारंभ राज्य सभा सांसद तरुण विजय के हाथों किया गया। श्री विजय ने ही इस केंद्र की पहल के लिए अपनी सांसद निधि से 50 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। केंद्र की स्थापना कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर के रसायन विभाग में की गई है। इस प्रस्तावित केंद्र में कुमाऊं विवि के जंतु विज्ञान व जैव प्रोद्योगिकी सहित विज्ञान संकाय से संबंधित अन्य विभागों के साथ ही अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर आदि के सहयोग से कार्बनिक तत्व ग्रेफाइट से ग्रेफीन को अलग कर सस्ती सौर ऊर्जा प्राप्त करने के लिए नैनो चिप प्रकार के इलेक्ट्रोड तैयार करने तथा दवाओं के लिए जर्मनीन नामक तत्व तैयार करने के कार्य किए जाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस केंद्र से नैनो इनर्जी, नैनो हर्बल और नैनो मेडिसिन के क्षेत्र में कार्य कर करोड़ों रुपए की आय भी पैदा की जाएगी, तथा युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी दिलाए जाएंगे।

रविवार को डीएसबी परिसर में राज्य सभा सांसद तरुण विजय ने कुलपति प्रो. एचएस धामी, केंद्र के समन्वयक डा. नंद गोपाल साहू, परिसर निदेशक प्रो. एसपीएस मेहता एवं पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष दीपक मेलकानी आदि के साथ दीप प्रज्वलित नैनो टेक्नोलॉजी सांइस संेटर का विधिवत शुभारंभ किया। कहा कि उत्तराखंड विश्व का सबसे बड़ा शिक्षा केंद्र बनने की क्षमता रखता है, लेकिन इसके उलट, राजनीतिक इच्छा शक्ति के अभाव में यहां शिक्षा का निरंतर ह्रास हो रहा है। सरकार का ध्यान शिक्षा का व्यवसायीकरण करने पर अधिक है, जबकि उसे रोजगारपरक शिक्षा देने पर कार्य करना चाहिए था। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को अणु में ब्रह्मांड के दर्शन कराकर सर्वप्रथम ज्ञान प्राप्त कराने वाले जनपद के काकड़ीघाट से आगे अल्मोड़ में भगिनी निवेदिता और मायावती आश्रम सहित प्रदेश के विवेकानंद से जुड़े 11 स्थानों को जोड़कर विवेकानंद साधना पथ बनाए जाने की मांग भी रखी। बताया कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी विवेकानंद के भक्त थे। राजीव ने ही विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को युवा दिवस घोषित किया था, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार इस बारे में राजनीतिक नफा-नुकसान देख रही है।

इस अवसर पर केंद्र के समन्वयक डा. नंद गोपाल साहू ने बताया कि यह उत्तराखंड का अपनी तरह का पहला केंद्र है, जिसमें नैनो तकनीकी से संबंधित अत्याधुनिक उपकरण व मशीनें उपलब्ध होंगी। कुलपति प्रो. एचएस धामी एवं पूर्व छात्र महासंघ अध्यक्ष दीपक मेलकानी के प्रयासों से राज्य सभा सांसद तरुण विजय ने इसके लिए 50 लाख की धनराशि उपलब्ध करवाई है। सेंटर को पूरी तरह से तैयार होने में करीब एक वर्ष का समय लगेगा। इसके बाद यहां एमएससी एवं शोध उपाधि के पाठ्यक्रम प्रारंभ हो सकेंगे, तथा विद्यार्थियों को अब तक विदेशों में ही उपलब्ध इस तरह की शिक्षा को प्राप्त करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उच्च गुणवत्ता की दवाएें तथा नैनो ऊर्जा के उत्पादन की राहें भी खुल सकेंगी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. धामी ने विवि में कैंसर संस्थान की स्थापना किए जाने की इच्छा भी जताई। कार्यक्रम में प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. गंगा बिष्ट एवं बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

पहली बार किसी सांसद ने किसी कार्य को एकमुश्त दिए सांसद निधि के 50 लाख

नैनीताल। प्रदेश के राज्य सभा सांसद तरुण विजय ने गत 13 दिसंबर 2014 को कुमाऊं विवि के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर कुलपति प्रो. एचएस धामी की मांग पर कुमाऊं विवि को अपनी वर्ष भर की पूरी सांसद निधि के 50 लाख रुपए देकर यहां नैनो टेक्नोलॉजी साइंस सेंटर बनाने की घोषणा की थी। तब किसी को इस पर सहसा विश्वास नहीं हुआ था। लेकिन केवल दो माह के बाद ही जिस तरह सांसद की यह घोषणा धरातल पर उतरने जा रही है, उससे हर कोई सांसद तरुण विजय की कार्यशैली का कायल हो गया है। बताया गया कि इस हेतु सांसद ने खास तौर पर अनुमति भी मांगी है, जिसके बाद ही पूरी धनराशि देना संभव हुआ। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. धामी ने केंद्र की स्थापना पर कहा कि यह उनके लिए अपना स्वप्न सच होने जैसा है।

अभाविप ने मांगे थे 15 लाख, मिले 60 लाख

नैनीताल। ऐसा कम ही होता है कि देने वाला मांगने वाले की सोच से कहीं अधिक दे जाता है। ऐसा ही सांसद तरुण विजय ने भी किया। अभाविप की सोच रास सांसद से केवल विवेकानंद स्मारक, शौचालय और पुस्तकों के लिए पांच-पांच लाख रुपए मांगने तक सीमित थी, लेकिन सांसद ने नैनो टेक्नोलॉजी साइंस सेंटर के लिए 50 लाख और विवेकानंद स्मारक व शौचालय के लिए पांच-पांच मिलाकर कुल 60 लाख देने की घोषणा कर दी। इस पर भी उन्होंने यह कहने का बड़प्पन दिखाया कि अभाविप की मांग पर ही यह सब दे रहे हैं।

नैनो साइंस सेंटर को धन की दरकार
नैनीताल। वर्तमान में कुमाऊं विवि का नैनो साइंस सेंटर राज्य सभा सांसद तरुण विजय द्वारा अपने कोटे के पूरे 50 लाख रुपए देने से चल रहा है। लेकिन इस धनराशि के खर्च होने के बाद क्या होगा, इसकी चिंता अभी से शुरू हो गई है। केंद्र में वर्तमान में स्नातकोत्तर स्तर के 11 छात्र भी जुड़कर अतिमहत्वाकांक्षी परियोजनाओं पर कार्य कर रहे हैं। विवि के कुलपति प्रो. होशियार सिंह धामी ने कहा कि नैनो साइंस सेंटर को आगे जरूरी धन उपलब्ध कराने की चिंता उन्हें है, और उन्होंने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं।

कुमाऊं विवि के पूर्व छात्र ने बना डाला रमन युनिवर्सल फोटो स्पेक्टोमीटर

Raman Photo Spectometer

-अब कुमाऊं विवि के साथ इसके बड़े स्तर पर निर्माण के लिए किया करार
-यह यंत्र नैनो कणों का कर सकता है अध्ययन
नैनीताल। कुमाऊं विवि के ही एक पूर्व छात्र डा. आरपी जोशी ने अपने सिगरौली मध्य प्रदेश निवासी साथी कुलदीप पटेल के साथ मिलकर देश में पहली बार स्वयं खोज कर पूरी तरह भारतीय तकनीकी से नैनो कणों को देखना और उनके गुणों की पहचान करने वाले ‘रमण प्रभाव’ पर आधारित यंत्र ‘रमण स्पैक्टो फोटो मीटर” का निर्माण कर लिया है। खास बात यह भी है कि डा. जोशी का यंत्र अब तक दुनिया में मौजूद अलग तकनीक के ऐसे यंत्रों (कीमत करीब डेढ़ करोड़) के मुकाबले करीब छठे-सातवें हिस्से यानी करीब 20-25 लाख रुपए की कीमत पर उपलब्ध है, और उनके बनाए यंत्र पिछले करीब सात माह में ही हार्वर्ड विवि, एनयूएस सिंगापुर सहित देश के कमोबेश सभी आईआईटी और कुमाऊं विवि में लग चुके हैं। आगे डा. जोशी इस यंत्र के बड़े स्तर पर निर्माण व पेटेंट आदि औपचारिकताओं के लिए कुमाऊं विवि से करार करने जा रहे है।
सोमवार (30.11.15) को कुमाऊं विवि में कुलपति प्रो. होशियार सिंह धामी की उपस्थिति में उनके पूर्व छात्र रहे डा. जोशी की कंपनी आरआई इंस्ट्रूमेंट्स एंड इन्नोवेसन इंडिया एवं कुमाऊं विवि के नैनो साइंस सेंटर के प्रभारी डा. नंद गोपाल साहू के बीच प्रारंभिक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। कुलपति प्रो. धामी ने उनके प्रयास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया” की पहल का अनुकरणीय उदाहरण बताया तथा अपने विवि से जुड़ने के ‘घर वापसी” जैसे प्रयास की भी मुक्त कंठ से प्रशंशा की। डा. जोशी ने बताया कि उन्होंने एक यंत्र अमेरिका की मशहूर अंतरिक्ष संस्था नासा को भी भेंट किया है। आगे उनकी योजना एक वर्ष में ट्रांसमिशन इंलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप बनाने की भी है। उन्होंने यह भी कहा, अभी का दौर जो दिखता है-वह बिकता का है, किन्तु भविष्य जो नहीं दिखता (यानी न दिखने वाली नैनो तकनीकी का)-उसके बिकने का है।

कुमाऊं विवि संबंधी अन्य खबरें व आलेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

विज्ञान संबंधी अन्य खबरें व आलेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

लिंक क्लिक कर यह भी पढ़ें :

    1. पूरे कुमाऊं के बिना कैसा कुमाऊं विश्वविद्यालय, चल रही राजनीतिक कारणों से तोड़ने की तैयारी
    1. अल्मोड़ा में बनेगा नया विवि, हल्द्वानी-पिथौरागढ़ नये कैंपस
    1. सरकार की गलती व पंतनगर विवि की वादाखिलाफी से कुमाऊं विवि के छात्रों का भविष्य अधर में
    1. अल्मोड़ा में स्थापित होगी टैगोर पीठ, होंगे सुमित्रानंदन पंत पर शोध
    1. समय से पता लग जाएगा कैंसर, और हो सकेगा सस्ता इलाज
    1. ढाई हजार वर्ष पुरानी ऐतिहासिक थाती से रूबरू कराएगा हिमालय संग्रहालय
    1. अब भारतीय कूड़े पर यूरोप की नजर
    1. अरब सागर पर अपना दावा ठोक सकेगा भारत!
    1. कामयाबी: देवस्थल में एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन ‘डॉट” स्थापित
    1. ग्लोबल वार्मिग की वजह से ही होती है बेमौसम व कम-ज्यादा बारिश
    1. आधुनिक विज्ञान से कहीं अधिक समृद्ध और प्रामाणिक था भारतीय ज्ञान
    1. पांव तले पावर हाउस 
    1. अब बच्चों को लगेगा केवल एक “पेंटावैलेंट टीका”
    1. भूकंप : नेपाल से कम खतरनाक नहीं उत्तराखंड
    1. बदल रहा है भूगोलः दो साक्षात्कार 
    1. मानसून : उत्तराखंड-हिमांचल में और भी बुरे रहेंगे हालात 
    1. नैनीताल में पारा सारे रिकार्ड तोड़ने की ओर
    1. फिर भी ‘हिमालय’ सा अडिग है हिमालय
    1. संबंधित पोस्टः सवा पांच करोड़ साल का हुआ अपना ‘हिमालय’ 
    1. हिमालय पर ब्लैक कार्बन का खतरा ! 
    1. बेमौसम के कफुवा, प्योंली संग मुस्काया शरद, बसंत शंशय में
    1. क्या गलत हैं न्यूटन के नियम ! 
    1. गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, घनमूल निकालने का खोजा फॉर्मूला
    1. आदमखोरों की होगी डीएनए सैंपलिंग 
    1. मापी जाएगी टेक्टोनिक प्लेटों की गतिशीलता 
    1. कुमाऊं विवि के भौतिकी विभाग को “सेंटर फॉर एक्सीलेंस” 
    1. वाह क्या खूब, मोबाइल फोन से बना डाली पूरी फिल्म
    1. दुनिया की नजरें फिर महा प्रयोग पर
    1. सूखाताल से आता है नैनी झील में 77 प्रतिशत पानी 
    1. बारिश का पानी बचाने पर उत्तराखंड देगा ‘वाटर बोनस
    1. कैंब्रिज विवि का दल जुटा सूखाताल झील के परीक्षण में
    1. ‘डायलिसिस’ से बाहर आ सकती है नैनी झील
    1. समय से पता लग जाएगा कैंसर, और हो सकेगा सस्ता इलाज
    1. ‘मीथेन सेंसर’ खोलेगा मंगल में जीवन की संभावनाओं का राज 
    1. दुनिया की ‘टीएमटी” में अपनी ‘टीएमटी” का ख्वाब भी बुन रहा है भारत
    1. सूर्य पर भी मनाई जा रही ‘बड़ी दिवाली’, उभरा पृथ्वी से 14 गुना बड़ा ‘सौर कलंक’
    1. बेहद खतरनाक हो सकता है किसी और का रक्त चढ़ाना
  1. अब बच्चों को लगेगा केवल एक “पेंटावैलेंट टीका”

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग