Indore Incident-30 March: रामनवमी पर बड़ा हादसा, 25 लोग मंदिर में 50 फिट की ऊंचाई से पानी में गिरे…
नवीन समाचार, भोपाल, 30 मार्च 2023 (Big Incident on Ram Navami at Indore)। मध्य प्रदेश के इंदौर के पटेल नगर में रामनवमी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यहां रामनवमी के कार्यक्रम के दौरान श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में स्थित पानी से भरी बावड़ी की छत धंस गई। घटना के वक्त छत पर 20 से 25 लोगों के मौजूद होने की खबर है जो 50 फीट गहरी बावड़ी में गिर गए। पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड के लोग, एसडीआरएफ के जवान और स्थानीय लोग राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं। यह भी पढ़ें : जानें सामुद्रिक शास्त्र व भविष्य पुराण के अनुसार 1000 से अधिक स्वप्न फल, विभिन्न अंगों के फड़कने और शकुन-अपशकुन के प्रभाव व शुभ-अशुभ…
बावड़ी में गिरे लोगों को रस्सी की मदद से निकाला जा रहा है। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दुर्घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है। इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने बताया है कि सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। यह भी पढ़ें : बिना खर्च गोरा होने, बिना जिम-डाइटिंग के वजन घटाने के दादी-नानी-माँ के घरेलू नुस्खे — नवीन समाचार : समाचार नवीन दृष्टिकोण से….
#WATCH | Madhya Pradesh: Many feared being trapped after a stepwell at a temple collapsed in Patel Nagar area in Indore.
Details awaited. pic.twitter.com/qfs69VrGa9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 30, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलेश्वर महादेव मंदिर इंदौर का प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। यहां हर साल रामनवमी के दिन मेला लगता है। इस अवसर पर हजारों लोग मंदिर में पूजा करने आते हैं। मंदिर में एक प्राचीन बावड़ी है। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 साल पहले छत बनाकर बावड़ी को ढक दिया गया था। इसी छत के धंसने से हादसा हुआ है। यह भी पढ़ें : धनी बनना चाहते हैं तो जानें बाबा नीब करौरी द्वारा बताए धनी बनने के तीन उपाय
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 की गाड़ियां नहीं पहुंचीं। इस बीच स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। कुएं में गिरे लोगों के परिजन बदहवासी की हालत में हैं। जिले के कलेक्टर इलैयाराजा, पुलिस आयुक्त मकरन्द देउस्कर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग का अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा है। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।