नैनीताल : एक बार फिर सक्रिय हुए गुलदार ने जंगल में चारा लेने गई महिला को बनाया शिकार, क्षेत्र में दहशत
नवीन समाचार, भीमताल, 25 नवंबर 2024 (Naukuchiyatal-Leopard Killed Woman in the Forest)। नैनीताल जनपद के नौकुचियाताल क्षेत्र में पिछले वर्ष वन्य जीवों के हमले से कई महिलाओं की मौत हुई थी। अब एक बार फिर यहाँ ग्राम पंचायत सिलौटी में सोमवार शाम तेंदुए के हमले में एक महिला की मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। मृतका की पहचान लीला देवी (50) पत्नी स्व. नरोत्तम आर्य के रूप में हुई है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लीला देवी अपने गांव की एक अन्य महिला के साथ जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थीं। इसी दौरान तेंदुए ने अचानक उन पर झपट्टा मारा। दूसरी महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई और भागकर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
वन विभाग की कार्रवाई (Naukuchiyatal-Leopard Killed Woman in the Forest)
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी तुरंत हरकत में आए। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से लगभग एक किमी अंदर महिला का शव बरामद किया गया।
क्षेत्र में दहशत
ग्रामीणों के अनुसार, इस क्षेत्र में तेंदुओं और बाघों की गतिविधियां पहले भी देखी गई हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तेंदुए की खोज व पकड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा सुनिश्चित करने और तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। (Naukuchiyatal-Leopard Killed Woman in the Forest)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Naukuchiyatal-Leopard Killed Woman in the Forest, Nainital News, Wild Conflice, Leopard killed Woman, Bhimtal, Leopard Attack, Wildlife, Uttarakhand News, Forest Department, Human-Wildlife Conflict, Leopard became active once again in Bhimtal Area, Leopard attacked a woman who had gone to collect fodder in the forest, panic in the area,)