March 28, 2024

देश के नौसेनाध्यक्ष ने नैनीताल में एनसीसी कैडेटों से की मुलाकात, दिया भारतीय सेना में शामिल होने के लिए मूलमंत्र…

0

-इतिहास में पहली बार देश की रक्षा सेनाओं के अध्यक्ष ने किसी यूनिट के एनसीसी कैडेटों को संबोधित किया व भारतीय नौसेना अध्यक्ष ने पहली बार नैनीताल एनसीसी मुख्यालय व एनसीसी यूनिट का दौरा किया
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 अप्रैल 2023। देश के नौसेना अध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार रविवार को अपने आधिकारिक कार्यक्रम पर नैनीताल में रहे। इस दौरान उन्होंने यहां एनसीसी के अधिकारियों व कुमाऊं विश्विद्याल के नेवल यूनिट के एनसीसी कैडेटों से मुलाकात की। साथ ही नगर स्थित एनसीसी ग्रुप मुख्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। बताया गया है कि देश की रक्षा सेनाओं के अध्यक्ष द्वारा किसी यूनिट के एनसीसी कैडेटों को संबोधित किए जाने और अब तक के इतिहास में भारतीय नौसेना अध्यक्ष द्वारा नैनीताल स्थित एनसीसी मुख्यालय तथा एनसीसी यूनिट का दौरा करने का यह पहला अवसर था। यह भी पढ़ें : 10 अप्रैल के अवकाश पर आई नई-अंतिम अपडेट…

इस अवसर पर एडमिरल हरि कुमार ने एनसीसी कैडेटों को दोपहर के भोजन के दौरान चर्चा करते हुए सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए समर्पण, प्रेरणा, आत्म-जागरूकता, धैर्य, वर्दी के लिए प्यार, व्यवहार, अनुशासन, नेतृत्व, रवैया, कृतज्ञता, ध्यान, विनम्रता व अपने शब्दों के लिए हमेशा ईमानदार रहने का मूलमंत्र दिया। भरोसा दिलाया कि यदि कैडेट इन सब चीजों पर काम करते हैं तो वह सब कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हाल के अग्निवीर बैचों में सफल उम्मीदवारों की एक बड़ी संख्या एनसीसी कैडेटों की है। एनसीसी न केवल इस तरह के प्रदर्शन के अवसर प्रदान करता है, बल्कि नेतृत्व, कॉमरेडशिप और टीम प्रबंधन सहित महत्वपूर्ण कौशल भी प्रदान करता है, जो जीवन के विभिन्न पहलुओं में अमूल्य हैं। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी ब्रेकिंग: बारातघर में फंदे पर लटकी मिली 23 वर्षीय विवाहिता

इस दौरान सीनियर कैडेट कैप्टन हर्षित जोशी, यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के कैडेट दाबेश कोरंगा, ओवरसीज डिप्लॉयमेंट कैडेट कैप्टन अरिन राणा, कैडेट कशिश खान व तनुजा जलाल आदि ने नौसेनाध्यक्ष से सवाल पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम में ग्रुप कमांडर ग्रुप कमोडोर राजेश कुमार ने नौसेना अध्यक्ष का स्वागत और अभिनंदन किया, तथा 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के कमान अधिकारी कैप्टन विजय नेगी ने आभार ज्ञापित किया। यह भी पढ़ें : नैनीताल : हाईकोर्ट परिसर में काफी ऊंचाई से सांड के गिरने से स्कूटी क्षतिग्रस्त

इस अवसर पर नैनीताल ग्रुप मुख्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल गोविंद सिंह कनवाल, प्रशिक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हितेश काला, 79 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के उप प्रधानाचार्य कमांडर नागराजन, कुमाऊं विश्वविद्यालय के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह, मुख्य प्रशिक्षक सुनीत बलूनी, नितेश चंद्रा, शिवराज वर्मा, जयभान सिंह, सुंदर, हेमंत, भगवत बिष्ट, कमलेश जोशी ग्रुप मुख्यालय तथा नेवल यूनिट के सभी कर्मचारी तथा डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के नेवल यूनिट के एनसीसी कैडेट भी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : सुबह का खास समाचार: बाबा नीब करौरी की कृपा से महिला विश्व चैंपियनशिप में जड़ा था ऐतिहासिक ‘गोल्डन पंच’

(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur

माफ़ कीजियेगा, आप यहाँ से कुछ भी कॉपी नहीं कर सकते

नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला नैनीताल : दिल के सबसे करीब, सचमुच धरती पर प्रकृति का स्वर्ग