-देश के साथ विदेशों में भी देवी भागवत कथा का वाचन कर चुके आचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी होंगे व्यास गद्दी पर आसीन
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 मई 2023। सरोवरनगरी की आराध्य देवी माता नयना देवी के शक्तिपीठ-नयना देवी मंदिर में माता के जन्मदिन ज्येष्ठ माह की नवमी यानी 29 मई को माने जाने वाले प्रार्दुभाव दिवस पर मनाये जाने वाले मंदिर के स्थापना दिवस पर श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन किया जाएगा। 1883 में वर्तमान स्थान पर स्थापित नयना देवी मंदिर के 140 वर्षों के इतिहास में पहली बार आयोजित हो रहे इस 9 दिवसीय आयोजन की शुरुआत 21 मई को हो जाएगी। इस अवसर पर देश ही नहीं, विदेशों में भी भी सुमधुर वाणी से आदि शक्ति देवी मां के उत्तम चरित्रों का श्रद्धालुओं को रसास्वादन कराने वाले आचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी व्यास गद्दी पर आसीन होंगे और कथावाचन करेंगे। देखें वीडिओ :
सोमवार को नयना देवी मंदिर का प्रबंधन करने वाले अमर उदय ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव लोचन साह एवं अन्य सदस्यों ने पत्रकार वार्ता कर भावी आयोजन की जानकारी दी। बताया कि 21 मई की सुबह 8 बजे कलश यात्रा से इस आयोजन की शुरुआत होगी। आगे 28 मई तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से पंच देव पूजन व देवी पूजन तथा अपराह्न 3 से 6 बजे तक कथा प्रवचन एवं शाम 6 बजे से आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा। पूर्व समाचार :
गणेश पूजा एवं अखंड रामायण के साथ शुरू हुआ नयना देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव….
27 मई को अपराह्न एक से तीन बजे तक सुंदरकांड तथा 29 मई को हर वर्ष की तरह सुबह ब्रह्म मुहूर्त में श्रीमां की पूजा-अर्चना, सुबह 7 बजे से कुल पूजा, 12 से 1 बजे तक कला प्रवचन सहित अन्य कार्यक्रम, दिन मे 1 बजे से महाभंडारा एवं शाम 5 से 7 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं से इस आयोजन में कथा श्रवण के साथ ही स्वयं सेवक के रूप में योगदान देने की भी अपील की गई है। पत्रकार वार्ता में ट्रस्ट के हेमंत साह, घनश्याम लाल साह, प्रवीण साह, मुख्य पुजारी बसंत बल्लभ पांडे व सुरेश मेलकानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
मानसमाला परियोजना के तहत होंगे साढ़े चार करोड़ रुपए से अधिक के कार्य
नैनीताल। पत्रकार वार्ता के दौरान अमर उदय ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी राजीव लोचन साह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तराखंड के लिए घोषित मानसमाला परियोजना में कुमाऊं मंडल के 16 एवं नैनीताल जनपद के दो मंदिर-नयना देवी मंदिर और कैंची धाम शामिल किए गए हैं। इन दिनों परियोजना की कंसल्टिंग एजेंसी परियोजना के लिए डीपीआर तैयार करने में जुटी हुई है। परियोजना के तहत नयना देवी मंदिर में 4.5 करोड़ रुपए से अधिक से मुख्य मंदिर की छत एवं मंदिर प्रांगण की मरम्मत के साथ गुरुद्वारे से मंदिर तक सौंदर्यीकरण, धर्मशाला एवं नाले को ढकने के साथ नैनी झील की ओर फव्वारा निर्माण के कार्य शामिल किए जा रहे हैं।
मंदिर की ओर से खुलेगी प्रसाद की दुकान
नैनीताल। नयना देवी मंदिर का प्रबंधन करने वाले अमर उदय ट्रस्ट मंदिर के द्वारा शीघ्र ही मंदिर के बाहर मंदिर में चढ़ाने के लिए प्रसाद सामग्री की एक दुकान खोलने जा रही है। बताया गया कि मंदिर के बाहर की दुकानों में गुणवत्ता की कमी वाली सामग्री मिलती है। मंदिर की दुकान में मंदिर प्रबंधन द्वारा तय दरों पर गुणवत्ता युक्त सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(For the first time on the 140th foundation day of Nayana Devi Temple, 9-day Devi Bhagwat will be organized, nayana devee mandir ke 140ven sthaapana divas par pahalee baar hoga 9 divaseey devee bhaagavat ka aayojan)