यह भी पढ़ें : सिर्फ तीन सिपाहियों के भरोसे पांचवे धाम के रूप में स्थापित हो रहा कैंची धाम, सप्ताहांत पर बिना पर्व उमड़े 15 हजार श्रद्धालु
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मार्च 2023। नैनीताल जनपद स्थित बाबा नीब करौरी का कैंची धाम लगातार उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में स्थापित होता जा रहा है। यहां बिना किसी पर्व या त्योहार के भी हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से शनिवार को यहां देश भर से आए 15 हजार श्रद्धालुओं द्वारा बाबा नीब करौरी की बैठी हुई जीवंत प्रतिमा के दर्शन करने का अनुमान है। यह भी पढ़ें : नैनीताल मौसम अपडेट: कैसा है मौसम और आगे क्या हैं संभावनाएं… देखें वीडिओ :
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों यहां पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा व पत्नी के साथ आए थे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन सहित बालीवुड के कई नायक-नायिकाएं भी इस बीच एक सामान्य भक्त की तरह यहां पहुंचे हैं। ऐसे में कैंची धाम की प्रसिद्धि दिनों-दिन बढ़ रही है। इस कारण यहां हर रोज देश-दुनियां से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार को यहां करीब 15 हजार श्रद्धालुओं को सुगमता से बाबा नीब करौरी के दर्शन कराए गए। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार: 7 हजार बीघा जमीन की धोखाधड़ी के मामले में उच्च न्यायालय अधिकारियों के विरुद्ध सीबीआई ने दर्ज कराया मुकदमा…
केवल तीन सिपाहियों ने संभाली व्यवस्थाएं
नैनीताल। रविवार को कैंची यहां 600 से अधिक वाहन एक समय पर कैंची धाम के आसपास खड़े रहे। इनमें से कैंची धाम की पार्किंग में करीब 150, चिराग होमस्टे से किरोला ढाबे तक करीब 200, हरतप्पा मोड से अमर वैली होटल तक करीब 50 एवं सड़क पर करीब 200 गाड़ियां पार्क रहीं। बताया गया है कि इस दौरान केवल तीन सिपाही ही यहां व्यवस्थाएं संभाले रहे। यह भी पढ़ें : भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पालिका ने निरस्त की लेक ब्रिज चुंगी की निविदा
गौरतलब है कि श्रद्धालुओं की इतनी भारी संख्या के बावजूद भवाली थाने के अंतर्गत खैरना चौकी द्वारा यातायात एवं अन्य व्यवस्थाएं सीमित संसाधनों के साथ यथासंभव सुगमता से दर्शन कराए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की हर रोज भारी भीड़ के दृष्टिगत यहां बड़ी पार्किंग, बाईपास एवं पुलिस चौकी भी स्वीकृत हो चुकी हैं, लेकिन अभी इनका लाभ नहीं मिल रहा है। यहां श्रद्धालु दर्शनों से संबंधित विभिन्न जानकारियों के लिए भी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में यहां अधिक संख्या में सीजन ड्यूटी की तरह अतिरिक्त पुलिस बल एवं पर्यटन पुलिस जैसी स्थानीय जानकारियों युक्त पुलिस व्यवस्था लागू किए जाने की आवश्यकता भी महसूस की जा रही है। डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : विराट-अनुष्का नैनीताल जनपद के एक सप्ताह के प्रवास से लौटे…
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 नवंबर 2022। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली एवं उनकी धर्मपत्नी सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी पुत्री वामिका के साथ गत 16 नवंबर से यानी अपने छह दिन के नैनीताल जनपद के प्रवास के बाद सोमवार को वापस लौट गए हैं। यह भी पढ़ें : रात में गिरी कार, सुबह-सुबह दिखी तो हो चुकी थी कार सवारों की मौत…
सोमवार को कोहली दंपति दोपहर करीब 1 बजे काले रंग की होंडा कार से घोड़ाखाल पहुंचे और यहां सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के हैलीपैड से चार्टर विमान में सवार होकर वापस लौट गए। इस दौरान वह यहां 10-15 मिनट रुके और वहां मौजूद विद्यालय के कर्मियों व बच्चों से मिले। उन्होंने वहां मौजूद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के कर्मियों के साथ फोटो व सेल्फी खिंचवाए और यहां का प्रवास काफी सुखद व अविस्मरणीय रहने तथा भविष्य में फिर मौका मिलने पर यहां आने की बात कही। कुछ कर्मियों को ऑटोग्राफ भी दिए। यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह पेड़ पर शव लटका मिलने से फैली सनसनी
अलबत्ता, अपनी बच्ची के फोटो-वीडियो लेने से वहां मौजूद लोगों को सख्ती से मना किया। उनके विद्यालय के हैलीपैड में उतरने व जाने के बावजूद प्रधानाचार्य से न मिलने एवं विद्यार्थियों से ऑपचारिक वार्ता, उन्हें प्रोत्साहित करने का कोई कार्यक्रम न होने से विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों में नाराजगी भी दिखी। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : अब पता चला, नैनीताल में कोहली को क्या सबसे अधिक पसंद आया.. धूप ?
नवीन समाचार, नैनीताल, 20 नवंबर 2022। देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली गत 16 नवंबर से अपनी धर्मपत्नी, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व पुत्री वमिका के साथ नैनीताल जनपद में हैं। यहां इस दौरान उन्होंने बाबा नीब करौरी से जुड़े तीन धामों-कैंची, काकड़ीघाट व हनुमानगढ़ी मंदिरों के दर्शन किए। यह भी पढ़ें : सुबह का विचारणीय समाचार : शिक्षक के विरुद्ध बच्चे को सजा के तौर पर दंड बैठक व मैदान के चक्कर लगवाने पर मुकदमा दर्ज
अलबत्ता, उन्होंने अपने इस प्रवास की चार दिनों में कोई फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाली। लेकिन आज उन्होंने अपने प्रवास के पांचवे दिन दो फोटो सोशल मीडिया पर डाली हैं, और एक अन्य फोटो अपने स्टेटस पर लगाई है। यह भी पढ़ें : हल्द्वानी : अभी-अभी पटरी पर दो टुकड़ों में कटी मिली 27 वर्षीय युवक कि लाश, प्रेम प्रसंग कि सम्भावना…
इन फोटो में उन्होंने कोई चित्र परिचय तो नहीं डाला है, लेकिन इन फोटो को देखकर लगता है कि उन्हें नैनीताल के पहाड़ों की गुलाबी ठंड के बीच गुनगुनी धूप काफी पसंद आई है। कारण, पहली फोटो जो उन्होंने अपने स्टेटस पर लगाई है वह है पहाड़ों पर चीड़ एवं अन्य पेड़ों के बीच चमकते सूर्यदेव की। इस फोटो पर विराट ने दिल का इमोजी भी लगाया है। यह भी पढ़ें : जीजा ने नाबालिग साली का नहाते हुए वीडिओ बनाया, और….
इसके अलावा उन्होंने बिना किसी विशेष पार्श्व दृश्य के अपनी धूप सेंकती हुई दो फोटो पोस्ट की हैं। इनमें से एक फोटो में तो धूप से उनकी आखें भी चुधियाई हुई नजर आ रही हैं। इससे लगता है कि विराट कहां हैं, इसका खुलासा नहीं करना चाहते। शायद इसी कारण उन्होंने बाबा नीब करौरी के प्रति अपनी आस्था को भी सार्वजनिक नहीं किया। यह भी पढ़ें : दुष्कर्म के मामले में लापरवाही पर महिला दरोगा सस्पेंड, इंस्पेक्टर के खिलाफ भी जांच…
गौरतलब है कि पहाड़ों पर धूप का विशेष महत्व है। खासकर सर्दियों की धूप पर तो फिल्मी गीत भी बन चुके हैं। पहाड़ों पर लोग घर बनाने से पूर्व वहां धूप कितनी आती है, इसे जरूर देखते हैं। उल्लेखनीय है कि आज भारत की क्रिकेट टीम ने न्यूजीलेंड के साथ चल रही टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मेच में न्यूजीलेंड को देश की नई क्रिकेट सनसनी सूर्यकुमार यादव के शानदार शतक की मदद से हराया। ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि शायद विराट ने इस तरह पहाड़ों से सूर्य व धूप की फोटो के साथ सूर्य कुमार की इस धमाकेदार पारी का जश्न मनाया। उन्होंने इस बारे में ट्वीट भी किया, ‘अच्छी बात, (सूर्य कुमार) दिखा रहा है कि वह दुनिया में सबसे श्रेष्ठ क्यों है। इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी है…’
Numero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumar
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2022
अलबत्ता, अनुष्का शर्मा ने अपनी स्टोरी पर हल्द्वानी के रामपुर रोड पर स्थित पहाड़ी मचान रेस्टोरेंट के सोया चाप की फोटो को आज लगाया है। इससे लगता है कि वह सड़क मार्ग से वापस लौट गए हैं, अथवा आज हल्द्वानी गए थे। इस बार में सही जानकारी नहीं मिल पाई है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : आज नैनीताल पहुंचे विराट-अनुष्का, जानें यहां क्या किया….
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 नवंबर 2022। देश के पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली शनिवार को अपने नैनीताल जनपद प्रवास के बीच नैनीताल मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज द्वारा स्थापित मनोरा पीक स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में रामभक्त हनुमान की सीने में राम-सीता युक्त विशाल मूर्ति सहित अन्य मूर्तियों एवं बाबा नीब करौरी की कंबल ओढ़े जीवंत नजर आने वाली मूर्ति के दर्शन किए। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कल 12 की मौत के बाद अब एक और बड़ी दुर्घटना, आधा दर्जन लोग हताहत
उल्लेखनीय है कि इस स्थान पर बाबा नीब करौरी ने स्वयं लंबे समय तक तपस्या की थी। बताया गया है कि विराट कोहली यहां अपनी धर्मपत्नी अनुष्का एवं पुत्री वमिका तथा सहयोगियों के साथ सुबह मुंह अधेरे ही करीब पांच बजे पहुंच गए थे, ताकि मंदिर में आने आने आम श्रद्धालुओं से घिरने से बचा जा सके। शायद, उनकी कोशिश रही होगी कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से पहले ही यहां से लौट जाएंगे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: सरकारी विद्यालय में भारी मात्रा में जिलेटिन की छड़ों सहित विष्फोटक सामग्री मिली, हड़कंप, बम निरोधक दस्ता बुलाया गया
अलबत्ता, मंदिर के शांति एवं श्रद्धा से भरे माहौल में चार घंटे तक रमे रह गए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के निर्माण एवं बाबा नीब करौरी के इस स्थान से जु़ड़ाव की पूरी जानकारी भी ली। उपस्थित लोगों से कहा कि वह पत्नी अनुष्का के साथ स्वयं भी बाबा नीब करौरी के अनन्य भक्त हैं। लेकिन देर से ही सही, इस बार उन्हें बाबा के दर्शनों का सौभाग्य मिला। कहा, कि दुबारा भी यहां आने का प्रयास करेंगे। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें : आज यहां रहे विराट-अनुष्का
नवीन समाचार, नैनीताल, 18 नवंबर 2022। देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा शनिवार को अपने नैनीताल-उत्तराखंड प्रवास के तीसरे दिन नैनीताल जनपद के कोसी नदी के तट पर स्थित काकड़ीघाट स्थित बाबा नीब करौरी के कैंची धाम मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे। यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट के बाद नैनीताल तीन अन्य मुख्यालयों को भी शिफ्ट करने की उठी मांग, आगे 9 पर्वतीय जिलों के मुख्यालयों के लिए उठ जाए यही मांग तो आश्चर्य नहीं….
यहां वह करीब तीन घंटे रहे और बाबा नीब करौरी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए शीश नवाया तथा मंदिर ट्रस्ट के सदस्य प्रदीप साह ‘भय्यू’ से बाबा नीब करौरी के साथ इस मंदिर के महात्म्य के बारे में जानकारी ली। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में बड़ा हादसा, एक दर्जन से अधिक लोगों का जीवन खतरे में…
इस दौरान उन्होंने मंदिर में खिचड़ी भोग का प्रसाद भी ग्रहण किया, तथा मंदिर से जुड़े लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाए, अलबत्ता अन्य लोगों से दूरी बरती। इस दौरान विराट बेहद सादगी से नंगे पैर बिन मौजों के लोगों के साथ बैठे दिखाई दिए। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।