नवीन समाचार, पौड़ी, 19 अप्रैल 2023। (Netaji accused of kidnapping a girl in the dark of night, case filed) उत्तराखंड के पौड़ी जिले में एक ग्राम प्रधान पर राजस्व पुलिस ने एक युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही राजस्व पुलिस ने मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने के लिए डीएम को पत्र भेजा है। ग्राम प्रधान पर आरोप है कि वह गांव की एक युवती को भगा कर ले गया है। इस मामले में युवती के पिता ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई हुई है। यह भी पढ़ें : तीन बच्चों का पिता खुद से 14 वर्ष छोटी युवती संग झील में कूदा, मौत, युवती बताती रही अपना पति, लेकिन….
राजस्व पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी तहसील के आरोपित ग्राम प्रधान पर आरोप है कि वह 17 अप्रैल की आधी रात को रात के अंधेरे में युवती को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। पौड़ी के नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि पीड़िता के पिता ने राजस्व पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है। तहरीर में पिता ने बताया कि 17 अप्रैल की रात सभी लोग अपने अपने कमरों में सोये हुए थे। 18 अप्रैल की सुबह जब सभी लोग जागे तो देखा की बेटी अपने कमरे में नहीं थी। यह भी पढ़ें : महिला करने लगी वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें, व्यक्ति को गंवाने पड़े साढ़े छह लाख रुपये
नायब तहसीलदार खत्री ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर आरोपित ग्राम प्रधान के खिलाफ युवती के अपहरण कर भगाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला महिला अपराध से जुड़ा होने के चलते प्रकरण की अग्रिम जांच रेगुलर पुलिस से कराए जाने को लेकर डीएम पौड़ी को पत्र भेज दिया है। मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होने पर समस्त दस्तावेज रेगुलर पुलिस को तत्काल सौंप दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें : शराब पर करम-स्कूलों पर रहम, होम स्टे योजना व हाईवे किनारे के निर्माणों पर नए नियम, धामी कैबिनेट में 21 प्रस्तावों पर मुहर
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।