एनयूजेआई-उत्तराखंड-नैनीताल और बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड की नई कार्यकारिणी का गठन

एनयूजेआई-उत्तराखंड की नई नैनीताल नगर कार्यकारिणी का गठन
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मई 2025 (New Executive of NUJI-Nainital and Bar Council)। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड की नैनीताल नगर कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। नव नियुक्त नगर अध्यक्ष गौरव जोशी ने नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए बताया कि नगर महामंत्री की जिम्मेदारी अजमल हुसैन सिद्दीकी को सौंपी गई है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
इसके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में रितेश सागर तथा उपाध्यक्षों के रूप में अमित पड़लिया (भीमताल), सुरेश कांडपाल और प्रदीप कुमार (धारी), सचिव कैलाश नेगी (गरमपानी), संगठन मंत्री मुनिब उर रहमान, उप सचिव नीरज जोशी (भवाली), कोषाध्यक्ष गणेश कांडपाल एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कैलाश जोशी, कांता पाल, नीरज तिवारी, इंद्र सिंह नेगी और तनुज पांडे को जिम्मेदारी दी गयी है। वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र पांडेय ‘रवि’ को संरक्षक बनाया गया है।
कार्यकारिणी की घोषणा पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी, प्रदेश के मुख्य संरक्षक संजय तलवार, प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन चंद्र जोशी, कुमाऊं प्रभारी दिनेश जोशी, जिलाध्यक्ष अफजल हुसैन ‘फौजी’, जिला महासचिव राजू पांडे सहित अनेक पदाधिकारियों व सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई है।
बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड का कार्यकाल बढ़ा, गुप्ता बने अध्यक्ष, कुलदीप उपाध्यक्ष व कोरंगा सचिव
नवीन समाचार, नैनीताल, 15 मई 2025। बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड बार कौंसिल का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया है। साथ ही अधिवक्ता अधिनियम-1961 एवं सत्यापन नियम-2015 के नियम-32 के तहत प्रदत्त शक्तियों के प्रयोग से उत्तराखंड बार कौंसिल के प्रभावी संचालन के लिए नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए राकेश गुप्ता को उत्तराखंड बार कौंसिल का चेयरमैन, कुलदीप सिंह को वाइस चेयरमैन तथा मेहरमान सिंह कोरंगा को पुनः सदस्य सचिव नामित किया है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ग्रहण किया पदभार (New Executive of NUJI-Nainital and Bar Council)
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सुखपाल सिंह व अर्जुन सिंह भंडारी, पूर्व वाइस चेयरमैन नंदन सिंह कन्याल एवं कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सत्यापन नियमों के अंतर्गत यदि समय पर चुनाव न हो पाए तो राज्य बार कौंसिल के कार्यों को निर्वाध रूप से संचालित रखने हेतु बीसीआई यानी बार कौंसिल ऑफ इंडिया को कार्यकाल बढ़ाने का अधिकार प्राप्त है। इसी व्यवस्था के तहत पूर्व अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह पाल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह नियुक्तियां की गई हैं। (New Executive of NUJI-Nainital and Bar Council)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(New Executive of NUJI-Nainital and Bar Council, Nainital News, National Union of Journalists (India) Uttarakhand, Journilists Association, NUJ-I, Bar Council of Uttarakhand, Formation of new executive, NUJI-Uttarakhand, Nainital, Bar Council of Uttarakhand, NUJ-I Uttarakhand, NUJ-I Nainital, Gaurav Joshi, Nainital Journalists, Uttarakhand Journalists, National Union Of Journalists India, NUJ India, Nainital News, Journalist Union India, Journalist Organization Uttarakhand, Uttarakhand News Today, Nainital Breaking News, Bar Council Of Uttarakhand, Rakesh Gupta Advocate, Bar Council Of India, Bar Council Uttarakhand Chairman, Uttarakhand Lawyers News, Legal News India, BCI News, Uttarakhand Advocate News, Legal News India, BCI News, Uttarakhand Advocate News,)