सरस्वती विहार ने घर जाकर दी टॉपरों को बधाई, बिशप शॉ ने रोपे ‘कल के लिए फल’ के पौधे..
नैनीताल, एसएनबी। नगर के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार माध्यमिक विद्यालय की ओर से छात्रों द्वारा सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नयी पहल की गईं इस पहल के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र ंिसंह, के नेतृत्व में विष्णु दत्त शुक्ला, अतुल पाठक, घनश्याम, मनीश व डॉ. दिनेश नयाल ने विद्यालय के 12वीं कक्षा के टॉपर भास्कर पंत के घर अल्मोड़ा और विद्या भारती पश्चित उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू के साथ 10वीं के टॉपर देवांश सक्सेना के घर जाकर उन्हें परिवार के साथ बधाई दी। उल्लेखनीय है कि भास्कर पंत ने 12वीं बोर्ड में 97 प्रतिशत अंक और देवाशं सक्सेना ने 10वीं में 99.4 प्रतिशत अंको के साथ न सिर्फ नैनीताल नगर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, अपितु राज्य की मैरिट सूची में पॉचवा स्थान भी प्राप्त किया है।
बिशप शॉ में ‘कल के लिए फल’ की थीम पर हुआ पौधा रोपण
नैनीताल। हरेला पर्व के कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर के बिशप शॉ इंटर कॉलेज में भी पौधरोपण किया गया। विद्यालय की प्रबंधक नीलम दानी ने पौधा रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों से भी ‘फ्रुट फॉर फ्यूचर’ यानी ‘कल के लिए फल’ की थीम पर पौधा रोपण करने का आह्वान किया। बताया कि उनके आह्वान पर विद्यालयों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेते हुए अपने घरों पर भी पौधे रोपे हैं, और इसकी तस्वीरें विद्यालय को उपलब्ध कराई हैं। साथ ही पहली से 10वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों ने पोस्टरों के माध्यम से भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त की है। पौधरोपण कार्यक्रम की सफलता में गीतांजलि जोशी, कविता बिष्ट व मुकेश कुमार आदि ने भी सहयोग किया।
यह भी पढ़ें : गर्वित, प्रियांशी, सुमेधा, इकरा, श्रेय, दिव्यंत व ऋतुंजया सहित ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अक्तूबर 2019। बीते रविवार को शारदा संघ द्वारा आयोजित ऑन द स्पॉट बाल चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को बुधवार शाम पुरस्कृत किया गया। सभी वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ तीन बच्चों को सांत्वना पुरस्कार एवं टीम चैंपियनशिप भी दी गई। गर्वित, प्रियांशी, सुमेधा, इकरा, श्रेय व ऋतुंजया अपने वर्गों में प्रथम रहे। वहीं नैनीताल बैंक की ओर से ओवरऑल चैंपियनशिप सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज को प्राप्त हुई। नैनीताल बैंक के अध्यक्ष दिनेश पंत ने सभी पुरस्कार प्रदान किये।

प्रतियोगिता के टिनी टॉट्स वर्ग में गर्वित वारियाल, दिव्यांशु गुसाई, मान्यता पंत, चेष्टा तिवारी, आदिया जोशी व एंजेला अग्रवाल तथा द होली एकेडमी ट्रॉफी एंजेल ग्रेस स्कूल को, मिनी ग्रुप में प्रियांशी तिवारी, अमृत राजपूत, ग्रीथि जेठी, ग्योसाहा आर्या, वंश आर्या,, मिस्काट व एवलिन होटल ट्रॉफी सेंट मेरीज कान्वेंट को, सब जूनियर वर्ग में सुमेधा, अरुणाभा गंगोला, जिगीशा बिष्ट, माही बिष्ट, जयवर्धना सोहरी, प्रियांशु आर्या व शारदा संघ ट्रॉफी सेंट मेरीज कान्वेंट को, जूनियर वर्ग में इकरा सिराज, कामाक्षी शाक्य, गुंजा बिष्ट, सीता आर्या, मीतांशु डालाकोटी, यशस्वी साह व केएनएसबी ट्रॉफी बिशप शॉ इंटर कॉलेज को, मिडिल वर्ग में श्रेय भारती, अदिति राज, विदूषी साह, ऋचा पांडे, खुशी शर्मा, नवल आर्या व मल्होत्रा ट्रॉफी एमएलएसबीवीएम को तथा सीनियर वर्ग में ऋतुंजया विश्नोई, कशिश रियाज, गार्गी मेहता, आकांक्षा सुमन, कोमल पाल, मेहराक्ष रौतेला व शारदा संघ की आजीवन सदस्य स्वर्गीय राम टंडन के नाम की ट्रॉफी सेंट मेरीज कॉन्वेंट को दिये गये।
यह भी पढ़ें : 1800 से अधिक बच्चों ने भरे अपनी कल्पनाओं में रंग
-आयोजक संस्था शारदा संघ की ओर से कई लोग सम्मानित भी किये गये

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 अक्टूबर 2019। सरोवर नगरी नैनीताल की प्राचीनतम संस्थाओं में शामिल शारदा संघ द्वारा 1958 से संचालित बाल चित्रकला हमेशा की तरह रविवार को आयोजित हुई। प्रतियोगिता में नगर के करीब 1803 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर नयना देवी मंदिर के पुजारी रहे पं. महेश जोशी, मनोज साह, कृष्ण कुमार साह व डा. डीएस बिष्ट आदि नगर की कई बुजुर्ग व संस्था से जुड़ी हस्तियों को संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया। साथ ही अगले वर्ष से प्रतियोगिता में नगर से बाहर के बच्चों को शामिल करने की बात भी कही गयी। इस मौके पर शारदा संघ के चंद्रशेखर पंत संगीत विद्यालय के बच्चों-काव्या जोशी, आयुषी नेगी, सताक्षी मेहता, रिद्धिमा, गीतांजलि तिवारी, अनुष्का जोशी आदि ने गणेश वंदना के साथ शास्त्रीय, कुमाउनी एवं फिल्मी गीतों पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता का शुभारंभ कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के चेयरमैन विनय साह ने किया। प्रतियोगिता टिनी टॉट्स, मिनी, सब जूनियर, जूनियर, मिडिल व सीनियर वर्गों में आयोजित हुई। प्रतियोगिता की प्रविष्टियों को आगामी 14 व 15 अक्टूबर को संस्था के कार्यालय में प्रदर्शित किया जाएगा और 16 अक्टूबर को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आयोजन में डा. जीएल साह, सीएल साह, द्वारिका प्रसाद साह, रजत साह, रवि साह, डा. मनोज बिष्ट, नवीन पांडे आदि ने उल्लेखनीय योगदान रहा।
नैनीताल में पिछली बार हुई थी 49वीं, इस बार हुई 47वीं प्रतियोगिता, जानें क्यों ?
-पहली बार फ्लैट्स मैदान में आयोजित हुई शारदा संघ की बाल चित्रकला प्रतियोगिता में दो हजार बच्चों ने भरे कल्पनाओं में रंग


नैनीताल, 28 अगस्त 2018। नगर की प्राचीन धार्मिक-सामाजिक संस्था शारदा संघ के तत्वावधान में रविवार को 50वीं बाल चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। सर्दियों की खिली धूप के बीच नैनी झील के पार्श्व में पहली बार फ्लैट्स मैदान में आयोजित हुई प्रतियोगिता में करीब दो हजार बच्चों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग किया। इस बार सभी वर्ग के बच्चों को इंद्रधनुष, गुलदस्ता, मेरा परिवार, छोटा भीम, बगीचा, पशु, त्योहार, प्रदूषण, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत, सर्कस, दुर्गापूजा, गांव, नैनीताल के ऐतिहासिक भवन, नैनी झील, रामलीला तथा 10 वर्ष बाद का नैनीताल कैसा होगा आदि विषय दिये गये।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनय साह व नैनीताल बैंक के अध्यक्ष व सीईओ मुकेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर किया। इस दौरान शारदा संघ स्थित पं. चंद्रशेखर पंत संगीत विद्यालय की छात्राओं ने शास्त्रीय एवं लोक सांस्कृतिक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां भी दीं। आगे बताया गया कि 29 व 30 अक्टूबर को प्रतियोगिता की प्रविष्टियों की शारदा संघ के सभागार में प्रदर्शनी लगेगी, तथा 31 अक्तूबर को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के घनश्याम लाल साह, प्रो. डीएस बिष्ट, डा. मनोज बिष्ट, डा. जीएल साह, केएस ह्यांकी, आलोक साह, डीएल साह व जेके शर्मा सहित संस्था के अनेक सदस्य मौजूद रहे। अपने बचपन में प्रतियोगिता के विजेता रहे नगर कोतवाल विपिन चंद्र पंत ने आयोजन के लिए 10 हजार रुपए देने की घोषणा करने के साथ शहीदों, महापुरुषों के चित्र भी विषय के रूप में देने की अपील की। संचालन हेमंत बिष्ट ने किया।
पिछले वर्ष 49वीं इस बार 47वीं हुई प्रतियोगिता
नैनीताल। गत वर्ष 2018 में आयोजित हुई बाल चित्रकला प्रतियोगिता को 49वीं प्रतियोगिता बताया गया था। इस हिसाब से इस वर्ष की प्रतियोगिता 50वीं होनी थी। लेकिन इस बार 50वीं स्वर्ण जयंती प्रतियोगिता नहीं हुई, बल्कि बीच में हुए विवाद व भ्रमपूर्ण स्थिति के कारण बताया ही नहीं गया कि इस वर्ष कौन सी वीं प्रतियोगिता हुई। पूछे जाने पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम लाल साह ने बताया कि पहली बार यह प्रतियोगिता 1971 में आयोजित हुई थी। बीच में कुछ वर्षों में व्यवधान भी रहा। पूर्व में नगर में होने वाले शरदोत्सव के आयोजन की धनराशि से इसका भी आयोजन होता था। इसलिए भ्रम की स्थिति रही है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष के आयोजन के मुख्य अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने अगले वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष पर होने वाली प्रतियोगिता को अपने नाना स्वर्गीय हीरा लाल साह के नाम पर कराने के लिए 50 हजार रुपए की राशि संस्था को देने की घोषणा भी की थी। आज श्री साह ने कहा कि जब भी 50वीं यानी स्वर्ण जयंती वर्ष की प्रतियोगिता होगी, इसे वे प्रायोजित करेंगे। बताया गया कि शारदा संघ की स्थापना 1938 में हुई थी एवं 1943 में शारदा संघ नाम दिया गया था।
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में पेंशनरों के लिए बेहद जरूरी समाचार..
-जनपद में 30 को पेंशन अदालत, 27 अगस्त तक देनी होगी शिकायत
नवीन समाचार, नैनीताल, 24 अगस्त 2019। जनपद में आगामी 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय नैनीताल के सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा। जनपद की मुख्य कोषाधिकारी अनीता आर्या ने इस पेंशन अदालत के लिए जनपद नैनीताल के कोषागार-उप-कोषागारों से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशरन पेंशन सम्बन्धी समस्याओं व शिकायत को लिखित रूप में साक्ष्यों सहित 27 अगस्त तक मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय नैनीताल में उपलब्ध कराने को कहा है। पेंशन अदालत में केवल निर्धारित तिथि 27 अगस्त तक प्राप्त शिकायतों पर ही विचार किया जायेगा। आगे 30 अगस्त को पेंशन अदालत में पेंशनर अथवा उनके प्रतिनिधि का उपस्थित होना आवश्यक होगा।
यह भी पढ़ें : जिला अस्पताल के पास ही शिक्षिका स्कूटी सहित नाले में गिरी, गंभीर…
नवीन समाचार, नैनीताल, 10 अगस्त 2019। मुख्यालय में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पास स्थित आवागढ़ वार्ड निवासी मेहरागांव स्थित प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के साथ शनिवार शाम हादसा हो गया। शिक्षिका यासमीन जहां स्कूल से लौटकर घर के पास नाला नंबर 21 के करीब अपनी स्कूटी खड़ी कर रही थी, तभी वह संतुलन बिगड़ने से स्कूटी सहित नाले में जा गिरी। दुर्घटना में शिक्षिका का सिर बुरी तरह से फट गया। उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया, किंतु चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल ही हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज के लिए संदर्भित कर दिया।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में कांग्रेस नेता की पत्नी पर महिला ने किया जानलेवा हमला, सिर फोड़ा
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 जून 2019। शुक्रवार के दिन मुख्यालय में लगातार कई मारपीट की घटनाओं के समाचारों आ रहे हैं। निकटवर्ती नयना गांव में शुक्रवार सुबह गांव की एक महिला ने कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव कृष्ण कौशल साह की पत्नी सुधा साह (26) के सिर में लाठी जैसी किसी वस्तु से प्रहार कर दिया। इससे सुधा का सिर फट गया। उसे बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा है, जहां उसके सिर के साथ ही हाथ में भी टांके लगाने पड़े हैं। बताया गया है कि आरोपित महिला बीना आर्या का पति ललित कुमार आर्या किसी अधिवक्ता का मंुशी है। महिला हमेशा गांव में लोगों से झगड़ती व माहौल खराब करती रहती है। शनिवार को भी मारपीट बिना बात के हुई। पहले वह मंदिर के पास घास काटने वाली महिला से लड़ी और फिर उसे समझाने गयी सुधा के साथ मारपीट कर दी।
यह भी पढ़ें : जानें क्यों हाईकोर्ट ने पूछा-‘मुंबई बम धमाके के दोषी कसाब को अधिवक्ता मिल सकता है तो अधिवक्ता के हत्यारोपितों को क्यों नहीं’
-कोटद्वार के अधिवक्ता के हत्यारोपितों की पैरवी न करने पर बार काउंसिलों व बार एसोसिएशन को नोटिस

नवीन समाचार, नैनीताल, 13 जून 2019। उत्तराखंड हाई कोर्ट की मुख्य न्यायधीश रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने कोटद्वार के अधिवक्ता की हत्या और हत्यारों की मुकदमे की पैरवी नहीं करने से सम्बंधित जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए बार काउंसिल आफ इंडिया, बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड और बार एशोसिएशन कोटद्वार को नोटिस जारी करते हुए उनसे शीघ्र इसमें जवाब पेश करने को कहा है।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता कार्तिकेय हरि गुप्ता ने बताया कि कोटद्वार बार एशोसिएशन के अधिवक्ता सुशील रघुवंशी की वर्ष 2017 में चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पहले अज्ञात के खिलाफ और फिर मृतक के मृत्यु से पहले दिये गये बयान में नाम बताए जाने के बाद उनकी पत्नी रेखा रघुवंशी ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। एक वर्ष तक गिरफ्तारी नहीं होने पर रेखा ने उच्च न्यायालय की शरण ली थी, जिस पर न्यायालय ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपितों की जमानत के लिए कोटद्वार के दो अधिवक्ता उनकी पैरवी करने हेतु आगे आये परंतु बार एसोसिएशन ने ना केवल विरोध किया बल्कि बार की 16 मई 2019 की बैठक में प्रस्ताव लाकर किसी भी अधिवक्ता से उनकी पैरवी नही करने को कहा गया। इस मामले में गुरुवार को कोटद्वार बार एशोसिएशन के अधिवक्ता कुलदीप अग्रवाल ने जनहित याचिका दायर कर राज्य सरकार के साथ बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पार्टी बनाया है। याचिकर्ता ने कोटद्वार बार एसोसिएशन के उस प्रस्ताव को चुनौती दी है, जिसमे आरोपितों की पैरवी नही करने को कहा था। खंडपीठ ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुम्बई आतंकी हमले के आरोपी कसाब को भी केंद्र सरकार ने अधिवक्ता मुहैय्या करवाया था उसको भी अपना पक्ष रखने का अधिकार है। इस तरह के प्रस्ताव पास करना न्यायहित में उचित नही है।
यह भी पढ़ें : सरकार ने निरस्त की आरक्षित वनों व राजाजी पार्क के खनन पट्टों की नीलामी
-सरकार ने आज हाईकोर्ट में दी जानकारी, सुनवाई आज भी रहेगी जारी
नवीन समाचार, नैनीताल, 12 जून 2019। उत्तराखंड सरकार ने देहरादून जिले के आरक्षित वनों व राजाजी नेशनल पार्क के खनन पट्टों की नीलामी निरस्त कर दी है। सरकार की ओर से बुधवार को उच्च न्यायालय में जवाब पेश कर यह जानकारी दी गयी। उच्च न्यायालय में देहरादून की सभी नदियों के लिए जारी सरकार की चुगान से सम्बन्धित नीलामी प्रक्रिया पर रोक सम्बन्धित मामले में सुनवाई बुधवार को भी जारी रही, और यह आगे बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी। आज मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ ने अगली सुनवाई के लिए 13 जून की तिथि नीयत की। उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने मंगलवार को ही इस याचिका पर पूरी निविदा प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
मामले के अनुसार जगदीश पनवार और संतोष कुमार ने हाई कोर्ट मे याचिका दायर कर कहा है कि जिलाधिकारी देहरादून द्वारा देहरादून में सभी नदियो मे चुगान करने के लिए निविदा निकाली गयी थी जिसमे निविदादाताओ द्वारा चुगान के लिए निविदा डाली गयी परन्तु निविदा की शर्तों के अनुसार चुगान मात्र 19 दिन के भीतर ही किया जाना था। याचिका कर्ताओं का कहना था कि मात्र 19 दिन का समय पर्याप्त नही है। आरक्षित वन क्षेत्र व राजाजी पार्क सहित कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिनमे चुगान करने के लिए केंद्र सरकार से पर्यावरणीय स्वीकृति लेनी आवश्यक है, जिसे जिलाधिकारी द्वारा नही लिया गया है।
यह भी पढ़ें : दो माह पहले सेना में भर्ती हुआ था बबियाड़ का जवान, प्रशिक्षण के दौरान सेना के स्विमिंग पूल में हुई मौत
-धारी ब्लॉक के जवान देवेंद्र के निधन पर विधायक कैंड़ा ने दु:ख व्यक्त किया
दान सिंह लोधियाल @ नवीन समाचार, धानाचूली (नैनीताल), 12 मई 2019। धारी ब्लॉक के बबियाड़ ग्रामसभा निवासी देवेंद्र सिंह सम्मल पुत्र शिवराज सम्मल जोकि रानीखेत में सेना में भर्ती होने के बाद रानीखेत में प्रशिक्षण ले रहा था । जिसकी स्विमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण करने के दौरान शनिवार शाम को डूबने से मौत हो गयी थी। जिसका पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। जिसका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव में होगा । इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैंड़ा ने गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्होंने कहा कि भगवान इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दे। विधायक ने भगवान से मृतक की। आत्मा की शान्ति की कामना की है।
यह भी पढ़ें : आंशिक संशोधन के साथ शिल्पकार सभा की पूर्व कार्यकारिणी को मिला एक और कार्यकाल

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 फरवरी 2019। शिल्पकार सभा की रविवार को नयी कार्यकारिणी के गठन के लिये आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व कार्यकारिणी को ही आंशिक संशोधन करते हुए यथावत रखा गया। अधिवक्ता भगवत प्रसाद को संरक्षक, पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार ‘संजू’ को अध्यक्ष, अजय लाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उषा कन्नौजिया को महिला उपाध्यक्ष, रमेश चंद्रा को महामंत्री, कैलाश आगरकोटी को कोषाध्यक्ष व राजेश लाल को मंत्री मनोनीत किया गया। उल्लेखनीय है कि नयी कार्यकारिणी में रमेश चंद्रा लगातार छठी बार महामंत्री व संजू लगातार दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये। बैठक के दौरान शिल्पकार यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष रवींद्र कुमार के पिता स्वर्गीय देव राम के निधन पर श्रद्धांजलि भी व्यक्त की गयी। बैठक में पदाधिकारियों के साथ ही संजय कुमार, देवेंद्र प्रकाश, राजेश लाल, गिरीश आर्य, नारायण राम, जितेंद्र टम्टा, गिरीश आर्य, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, हेम चंद्र, गिरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : 35 वर्ष के शोध अनुभवी प्रो. नेगी बने उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति

नवीन समाचार, देहरादून, 4 फरवरी 2019। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के शोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के भौतिकी विभाग में कार्यरत प्राध्यापक प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे। सोमवार शाम उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उनकी नियुक्ति कर दी है। उनकी नियुक्ति आगामी तीन वर्ष अथवा अधिवर्षता उम्र पूरी करने तक की अवधि के लिए होगी। प्रो. नेगी को स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर 32 वर्ष के शिक्षण, 35 वर्ष का शोध एवं 28 वर्ष का शोध गाइड के रूप में अनुभव है। उनकी दो पुस्तकें तथा प्रकाशित हो चुकी हैं तथा 225 शोध पत्र दुनिया के प्रतिष्ठित जनरलों में प्रकाशित एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में पढ़े गये हैं। वे 1998 में अमेरिकन बायोग्राफिकल इंस्टीट्यूट-यूएसए से मैन ऑफ द इयर का पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं।
उनके अधीन आठ छात्र पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके हैं, जबकि पांच वर्तमान में शोधरत हैं। हाई इनर्जी फिजिक्स, क्वांटम फील्ल थ्योरी, रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन उनके शोध के क्षेत्र हैं, जबकि टेक्योन्स, मोनोपोल्स, ड्योन्स, क्वाटरनियोन, ऑक्टोनियोन्स, हायर डायमेंसनल स्पेस टाइम, क्यूसीडी, सुपर सिमेट्री एवं यूनीफाइड फील्ड्स उनकी पसंद के क्षेत्र हैं। वे इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मैथमैटिकल फिजिक्स, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स, टेन्सोर सोसायटी ऑफ इंडिया तथा इंडियन एसोसिएशन फॉर जनरल रिलेटिविटी एंड ग्रेविटेशन आदि अनेक ख्यातिप्राप्त संस्थाओं से जुड़े हैं तथा जर्मनी, फिनलेंड व चीन आदि देशों की कई बार अकादमिक यात्राएं भी कर चुके हैं। इधर कुमाऊं विवि शिक्षक संघ-कूटा के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी सहित महासचिव सुचेतन साह, डा. विजय कुमार, डा. शिवांगी चन्याल, डा. दीपक व डा. सोहेल जावेद आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : काशीपुर में जन्मा अजूबा, देखने को उमड़ी भीड़
नवीन समाचार, काशीपुर, 6 जनवरी 2019 । उत्तराखंड के काशीपुर में मुरादाबाद रोड पर स्थित सूद हॉस्पिटल में एक महिला ने दो सिर वाले अजूबे बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जानकारी के मुताबिक दो सिर के अलावा बच्चे के होंठ कटे थे, और दोनों सिरों में पानी भरा हुआ था। डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की कोशिशें कीं, लेकिन फिर भी नवजात को बचाया नहीं जा सका। पैदा होने के 15 मिनट बाद ही नवजात ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से काशीपुर में चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हरदेव सिंह की पत्नी दीपा गर्भवती थी।हरदेव सिंह पत्नी को लेकर काशीपुर के सूद अस्पताल में पहुंचे। वहां डॉक्टर मीनू सूद ने दीपा का अल्ट्रासाउंड करवाया। उसमें पुष्टि हो गई थी कि दीपा के गर्भ में दो सिर वाला एक नवजात है। पुष्टि होने के बाद प्रसव कराया गया। बच्चे के दो सिर थे। दोनों में पानी भरा हुआ था। इस वजह से बच्चे का जिंदा रहना बेहद मुश्किल था। चिकित्सको ने अद्भुत बच्चे को बचाने के भरसक प्रयास किये किन्तु वो बच न सका। डा.सूद ने बताया है की 1 लाख बच्चों में कभी ऐसा 1 बच्चा किसी कमी की वजह से हो सकता है। ऐसे बच्चों को विज्ञान की भाषा में कंजोइंड बेबी या सिएमिस ट्विन्स कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में लगी अपनी ‘चेलियों’ की फोटो प्रदर्शनी, जरूर जाएं देखने
नवीन समाचार, नैनीताल, 29 दिसंबर 2018। नगर में शनिवार को ‘चेली’ संस्था की दो दिवसीय प्रदर्शनी प्रारंभ हुई। नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने पूर्व विधायक सरिता आर्या तथा कुमाऊं विवि के प्रो. अतुल जोशी के साथ मल्लीताल अम्मा भोजनालय के पास प्रदर्शनी का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में कुमाऊं के विभिन्न स्थानों की 10 प्रतिभागियों-जूली आर्या, योगेश अधिकारी, जतिन कांडपाल, अलीसा खान, श्रद्धा सिंह, युक्ता वर्मा, गीता साह, गीता जोशी, कविता पाठक, विमला चौबे, यामिनी खन्ना, अदिति खुराना, निहारिका गुसाईं की कुमाऊं की संस्कृति पर आधारित 200 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
आयोजक किरन तिवारी तथा प्रेमलता गुसाईं के अनुसार पहाड़ की बालिकाओं को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से चेली संस्था ने यह कार्यक्रम शुरू किया है। उल्लेखनीय है कुमाउनी शब्द ‘चेली’ का अर्थ ही ‘बेटी’ होता है।
यह भी पढ़ें : इंटरनेशनल मास्टर रहे ढाई लाख ईनामी तीसरी नैनीताल ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट के विजेता-उपविजेता
नैनीताल, 3 नवंबर 2018। नगर के जूम लेंड में खेली गयी ढाई लाख के कुल ईनाम वाला तीसरी नैनीताल ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट पश्चिमी रेलवे के विजेता एवं उपविजेता दोनों इंटरनेशनल मास्टर हिमल गुसाईं व डीके शर्मा रहे। हिमल 9 राउंड के इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे। उन्होंने 8 मैच जीते व एक ड्रा खेला और टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। वहीं साढ़े सात अंकों के साथ एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर डीके शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। वहीं तीसरे स्थान पर सात अंकों के साथ बिहार के आशुतोष कुमार तथा सात अंकों के साथ दिल्ली के ऋषभ जैन, पश्चिम बंगाल के सर्बजीत पॉल, कर्नाटक के ए बालकिशन व नेपाल के तेजेंद्र राज पाठक प्रोग्रेसिव पद्धति के जरिये समान अंक होने के बावजूद क्रमशः चौथे से सातवें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में कुल 45 प्रतिभागियों को ढाई लाख रुपये के नगद पुरस्कार वितरित किये गये।

इनके अलावा राजस्थान के कांतिलाल, नेपाल के बसंत रावत, उत्तराखंड के तपन रॉय साढ़ें छह अंकों के साथ आठवें से दसवें, महाराष्ट्र के अवधेश प्रताप सिंह, एलआईसी के अविनाश श्रीवास्तव, यूपी के गौरव शर्मा व राजेश कुमार शर्मा, उत्तराखंड के राजेंद्र राणा, बिहार के जीतेंद्र कुमार जवाहर, हरियाणा के राज प्रखर 6 अंक बनाकर 11वें से 20वें स्थान पर रहे। वहीं प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर हरियाणा के विभान साढ़े छह अंकों के साथ 1600 से कम रेटिंग अंकों में पहले, अभवेश प्रताप व मेदांस सक्सेना 6 अंकों के साथ दूसरे व तीसरे तथा अश्विनी सैनी व अभय नारायण 5 अंकों के साथ चौथे व पांचवें स्थान पर, 1400 से कम रेटिंग के वर्ग में बरेली के नीरज रावत साढ़े 6 अंकों के साथ, 1200 से कम रेटिंग के वर्ग में बरेली के ही सरबजीत भारद्वाज साढ़े पांच अंकों के साथ, सर्वश्रेष्ठ अनरेटेड वर्ग में यूपी के मनीश कुमार 5 अंक बनाकर अपने वर्गों में प्रथम रहे। वहीं पौड़ी के सार्थक रावत 6 अं प्राप्त कर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये। इसी तरह महिलाओं में दिल्ली की महक जैन, बुजुर्गों में राजस्थान के केके कुलहरी, अंडर-115 में मुरादाबाद के उत्कर्ष रौथ 6 अंक बनाकर प्रथम रहे, वहीं सर्वेश्रेष्ठ स्कूल टीम का खिताब मुरादाबाद के गांधीनगर पब्लिक स्कूल को 17.5 अंकों के साथ मिला। पुरस्कार वितरण अल्मोड़ा अधिवक्ता संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष शेखर लखचौरा, हाईकोर्ट के पूर्व अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता अनिल कुमार जोशी, एनएस पुंडीर ने किया। इस अवसर पर आयोजक संस्था के संरक्षक डीके जोशी, अध्यक्ष संजीव चौधरी, सचिव ईश्वरी दत्त तिवाड़ी, विश्वकेतु वैद्य, कौशल भट्ट, हिमांश बहुगुणा, नवीन जोशी, रोहित गुप्ता, अरुण कुमार साह, विमला तिवाड़ी, मानवेंद्र भाकुनी, दिनेश चंद्रा, चेहराज बिष्ट, समीर कुमार, राजू, विकास मरदान, दिव्यांशु तिवाड़ी, तोषित तिवाड़ी व अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
जानें नैनीताल दुग्ध संघ के चुनावों में कौन जीते-कौन हारे
नैनीताल, 2 नवंबर 2018। नैनीताल दुग्ध संघ के चुनावों में कालाढुंगी से भगत सिंह कुमटिया, भीमताल से हेमा देवी, कोटाबाग से शेखर चंद्र और रामगढ़ से मदन सिंह जीना, लालकुआ अनुसूचित सीट से राजेद्र प्रसाद, हल्दूचौड़ की महिला आरक्षित सीट से रश्मि गरजोला व हल्द्वानी की महिला सीट से गीता दुम्का चुनाव जीत गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाढुंगी से भगत सिंह कुमटिया को 75 व नीरज देउपा को 33, भीमताल से हेमा देवी को 45 तथा देवेंद्र जीना को 7 व गिरीश चंद्र को 4, कोटाबाग से शेखर जोशी को 50, नवीन सिंह को 44 व कर्णवीर सिंह को 19, लालकुआ से राजेंद्र प्रसाद को 71, प्रकाश चंद्र को 36 व प्रकाश राम को 29, हल्दूचौड़ से रश्मि गरजोला को 59 व दीपा कार्की को 25, हल्द्वानी से गीता दुम्का को 43, बीना नौला को 33 व राधा बेलवाल को 23 तथा रामगढ़ से जीना को 48 व किशन सिंह को 40 वोट मिले।
आपूर्ति विभाग ने नैनीताल के किन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से जब्त किये घरेलू गैस सिलेंडर
खाद्य एवं आपूर्ति विभागों ने इन दिनों त्योहारों के मद्देनजर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडरों के प्रयोग के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यालय में की गयी छापेमारी में तल्लीताल के पंजाबी ढाबा से दो तथा खाना खजाना व सुनील कुमार के प्रतिष्ठान से एक-एक एवं मल्लीताल के मामू स्वीट्स से दो तथा नैनी रेस्टोरेंट व पंकज ढैला के प्रतिष्ठान से एक-एक यानी कुल 8 घरेलू सिलेंडर बरामद किये हैं।
प्रशांत मिस्टर उत्तराखंड, नितिन मिस्टर कुमाऊं व विनोद मिस्टर नैनीताल चुने गये

-नैनीताल बाड़ी बिल्डिंग एण्ड फिटनैस एशोसिएशन के तत्वावधान में हुआ आयोजन
नैनीताल, 1 नवंबर 2018। नैनीताल बाड़ी बिल्डिंग एंड फिटनैस एशोसिएशन के तत्वावधान में नगर के शैले हाल में देवी लाल साह मेमोरियल उत्तराखंड क्लासिक बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 24 खिलाडियों में से विनोद गोस्वामी मिस्टर नैनीताल चुने गये, वहीं मुन्ना बुधानी द्वितीय तथा दीपक सिंह बधेरा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 25 प्रतिभागियों में से नितिन राठौर मिस्टर कुमाऊं, शुभम मेहरा द्वितीय तथा गौरव भट्ट तृतीय स्थान पर तथा उत्तराखंड मेन्स फिज़ीक प्रतियोगिता में 55 खिलाडियों में आशुतोष सिंह प्रथम, सुरेंद्र असवाल द्वितीय तथा समीर मौर्या तृतीय चयनित हुए। वहीं मिस्टर उत्तराखण्ड प्रतियोगिता 3 प्रतिभागियों में प्रशांत लामा मिस्टर उत्तराखण्ड बने। जबकि दीवान सिंह खोलिया द्वितीय तथा इंदर कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आयोजक संस्था के अध्यक्ष रमेश शर्मा तथा पूर्व ओलेम्पियन राजेद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। संचालन संस्था के संरक्षक सुरेश गुरूरानी तथा सचिव मुकेश पाल ने संयुक्त रूप से किया। पूर्व मिस्टर इंडिया मुकेश ठाकुर, अमित छेत्री, डा. मोहित सनवाल तथा हिमाचल के जग्गी सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पूर्व मिस्टर कुमाऊं प्रो. डीसी पांडेय व बहादुर पाल, पूर्व मिस्टर बरेली एएन सिंह, पूर्व मिस्टर कुमाऊ एनके खोलिया को खेल में उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक एलफिस्टन होटल परिवार की ओर से हरीश साह, ब्रज साह, दीप साह, विक्रम साह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। सचिव मुकेश जोशी ने संस्था के उद्देश्य तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी, तथा अध्यक्ष गिरीश जोशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रशासन को सिर्फ ‘लौह पुरुष’ याद आये, भाजपा-कांग्रेसियों ने तो भुला दिया दोनों ‘लौह पुरुष-लौह महिला’ को

नैनीताल, 31 अक्तूबर 2018। बुधवार 31 अक्तूबर को ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल की जयंती के साथ ही पाकिस्तान के दो टुकड़े कर देने वाली तथा देश की चार कार्यकालों में व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं ‘लौह महिला’ इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी थी। किंतु बदले राजनीतिक हालातों में जिला व मंडल मुख्यालय में लौह पुरुष तो कई जगह याद किये गये, किंतु लौह महिला को कहीं भी सार्वजनिक तौर पर याद किये जाने की सूचना नहीं है। अलबत्ता, निकाय चुनावों में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं को भी पिछले वर्षों की तरह ‘राष्ट्रीय एकता दिवस क्रॉस कंट्री दौड़’ और कांग्रेसियों को इंदिरा गांधी को याद करने की फुरसत नहीं दिखाई दी।
लौह पुरुष की जयंती ‘एकता दिवस’ के अवसर पर कमिश्नरी मुख्यायल पर अपर आयुक्त संजय खेतवाल तथा जिला कलेक्ट्रेट मे डीएम विनोद कुमार सुमन ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुये डीएम श्री सुमन ने कहा कि सरदार बल्लभ पटेल का विशाल व्यक्तित्व तथा उनके द्वारा देश की एकता व अखंडता के लिए किये गये कार्यो को सदा ही याद किया जायेगा। आजादी के बाद देश के गृहमंत्री के पद पर आसीन रहते हुये उन्होने रियासतों को देश में एकता के सूत्र मे पिरोते हुये सभी रियासतों का विलय किया। जिससे समग्र भारत उभरकर दुनिया के सामने आया। वहीं अपर आयुक्त श्री खेतवाल ने अपने संबोधन मे कहा स्व. पटेल के आदर्शो एवं उनकी शिक्षाओं को अपनाते हुये हमें राष्ट्र निर्माण में भागेदारी तय करनी होगी। इधर मल्लीताल कोतवाली व तल्लीताल पुलिस थाने में भी इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने एकता की शपथ ली। वहीं नैनीताल जिमखाना एवं जिला क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में सुबह ‘राष्ट्रीय एकता दिवस क्रॉस कंट्री दौड़’ का आयोजन हुआ, जिसमें विजय सिंह प्रथम, अमन कुमार द्वितीय व सौरभ बधानी तृतीय रहे।