उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

फादर्स डे पर चार माह के दो जुड़वां बच्चों ने खोया पिता का, रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश, हेली सेवा बंद

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए पायलट राजवीर सिंह के परिवार में ऐसा दुर्योग…

नवीन समाचार, देहरादून, 15 जून 2025 (News On Kedarnath Helicopter Crash-onFathers Day)उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए दर्दनाक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ठीक ‘फादर्स डे’ पर चार माह के दो जुड़वां बच्चों ने अपने पिता को खो दिया। ऐसा दुर्योग राजस्थान के जयपुर के शास्त्रीनगर निवासी 26 वर्षीय पायलट राजवीर सिंह चौहान के परिवार में बना है।  देखें संबंधित वीडिओ :

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फिर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना, 23 माह की बच्ची व उसके माता-पिता सहित सात लोगों की मौत

पिता को दुर्घटना की सूचना दो घंटे बाद मिली

कौन थे पायलट राजवीर सिंह? जिनकी गई Kedarnath Helicopter Crash में जान, 4  महीने पहले बने थे पितापुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना पायलट राजवीर सिंह के पिता गोविंद सिंह, जो खुद भी सेना से सेवानिवृत्त हैं, को दुर्घटना के दो घंटे बाद सुबह लगभग साढ़े सात बजे दी गई। जैसे ही यह दुखद समाचार उनके शास्त्रीनगर स्थित घर पहुँचा, पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घर में रखी सेना के दिनों की राजवीर की तस्वीरों को देखकर परिजन बार-बार फफक पड़ते हैंऔर अपने बेटे की असामयिक मृत्यु को लेकर बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  🚨 चिकित्सा जगत में दुर्लभ घटना: 78 वर्षीय बुजुर्ग के पेट से निकला 'अंडे जैसा गोला', डॉक्टर भी रह गये चकित 🏥🥚

उनका कहना है कि हाल ही में राजवीर एक माह की छुट्टी पर घर आया था और बच्चों संग फादर्स डे मनाने की योजना बना रहा था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। यह भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फिर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना, 23 माह की बच्ची व उसके माता-पिता सहित सात लोगों की मौत

गढ़वाल (उत्तराखंड) रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने बताया कि दुर्घटना के बाद में शव बुरी तरह से जल चुके हैं, जिनकी शिनाख्त संभव नहीं हो पा रही है। शवों को परिजनों को सौंपने से पहले डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।

सेना से सेवानिवृत्त होकर बने थे पायलट

राजवीर सिंह चौहान भारतीय सेना में 14 वर्षों तक सेवाएं दे चुके थे और लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति से कुछ माह पहले ही उन्होंने ‘आर्यन एविएशन’ कंपनी में एविएशन पायलट के रूप में कार्य शुरू किया था। वर्ष 2024 में उन्होंने कंपनी जॉइन की थी और उन्हें 2000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था।

पत्नी दीपिका भी पायलट

उनकी पत्नी दीपिका भी एक पायलट हैं। वर्तमान में वे जुड़वां बच्चों के जन्म के कारण छुट्टी पर थीं और जयपुर स्थित घर पर ही रह रही थीं। दुर्घटना की खबर मिलने के बाद से परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदार और मित्र उनके घर पर पहुंचकर दुख साझा कर रहे हैं, किंतु गहरे दु:ख की स्थिति में डूबे परिजन बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

रुद्रप्रयाग हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश, चारधाम की हेली सेवा सोमवार तक पूर्ण रूप से बंद, समन्वय के लिए कमांड सेंटर की स्थापना के निर्देश

(News On Kedarnath Helicopter Crash-onFathers Day) (Approval-Forest Land Transfer for Kainchi Bypass) (Dhami Government will give 2 Lakh to Dayitvdhari)नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 15 जून 2025। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता आम जन के जीवन की रक्षा है, और किसी भी स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  💡 स्मार्ट मीटर लगे, बिजली के बिल हुए तीन गुना! गुस्साए लोगों ने ऊर्जा निगम का किया घेराव🔌

हेली सेवा रहेगी बंद, केवल उन्हीं पायलटों को उड़ान की अनुमति दी जाए जिनका इन क्षेत्रों में दीर्घकालिक अनुभव हो

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सोमवार तक चारधाम के लिए सभी हेली सेवाएं पूर्णतः बंद रहेंगी। इस दौरान चारधाम में सेवाएं दे रहे सभी हेली ऑपरेटरों व पायलटों के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उड़ान अनुभव की समीक्षा की जाएगी। इसके उपरांत ही सेवाएं पुनः आरंभ होंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि केवल उन्हीं पायलटों को उड़ान की अनुमति दी जाए जिनका इन क्षेत्रों में दीर्घकालिक अनुभव हो। साथ ही, डीजीसीए की गाइडलाइन को और कठोर बनाने तथा उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किए जाने को भी कहा गया।

देहरादून में होगा “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर”

हेली उड़ानों के बेहतर समन्वय एवं सुरक्षा के लिए देहरादून में एक केंद्रीय “कमांड एवं कोऑर्डिनेशन सेंटर” की स्थापना की जाएगी। इस केंद्र में डीजीसीए, यूकाडा, नागरिक उड्डयन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग व हेली ऑपरेटर कंपनियों के अधिकारी तैनात रहेंगे।

नई समिति बनाएगी मानक प्रचालन नियमावली

मुख्यमंत्री ने सचिव गृह उत्तराखंड की अध्यक्षता में एक समिति के गठन के निर्देश भी दिए हैं। इस समिति में डीजीसीए, यूकाडा, भारत सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और एटीसी के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। यह समिति जनसुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हेली सेवाओं के लिए मानक प्रचालन नियमावली (SOP) तैयार करेगी और अपनी रिपोर्ट सितंबर माह से पूर्व प्रस्तुत करेगी।

तकनीकी व प्रशासनिक SOP होंगे सख्त

मुख्यमंत्री ने भविष्य के लिए प्रदेश में हेली सेवाओं के संचालन हेतु सख्त तकनीकी व प्रशासनिक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने हिमालयी क्षेत्रों में अधिक संख्या में मौसम पूर्वानुमान के अत्याधुनिक उपकरण लगाए जाने के निर्देश भी दिए, ताकि मौसम की और सटीक जानकारी उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़ें :  🗞️“सेवा चाहिए, सुविधा नहीं”: कर्नल कोठियाल ने ठुकराई ₹24 लाख की सरकारी सुविधाएं

परिजनों तक शव पहुंचाने के निर्देश (News On Kedarnath Helicopter Crash-onFathers Day)

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों से समन्वय कर उनके पार्थिव शरीर को संबंधित राज्यों तक सम्मानपूर्वक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। (News On Kedarnath Helicopter Crash-onFathers Day)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(News On Kedarnath Helicopter Crash-onFathers Day, Rudraprayag News, Kedarnath News, Helicopter Accident, Helicopter Crash, Accidental Death, On Father’s Day, two four-month-old twins lost their father, orders issued for investigation into Rudraprayag helicopter crash, heli service stopped 1 New Positive, Kedarnath Helicopter Crash, Pilot Rajveer Singh, Aryan Aviation, Twin Babies Lost Father, Fauj Se Retired Pilot, Jaipur News, Father’s Day Tragedy, Helicopter Accident Uttarakhand, Kedarnath Tragedy, Jaipur Pilot Death, Rajveer Singh Wife Deepika, Army Pilot Death,

Dausa District, Rajasthan Helicopter Crash Victim, DNA Test For Identification, Emotional Story Pilot Family, Twin Babies Orphaned, Rudraprayag Helicopter Crash, Uttarakhand Helicopter Accident, Kedarnath Helicopter Tragedy, Pushkar Singh Dhami, Helipad Accident Investigation, DGCA India, Heli Services Uttarakhand, Chardham Yatra 2025, Kedarnath Pilgrimage, Helicopter Services Suspended, Aryan Aviation Helicopter, Kedarnath Heli Crash Probe, Technical SOP Helicopter, Himalayan Aviation Safety, Heli Crash Victims, Rajveer Singh Chauhan, Twin Babies Lost Father, Army Pilot Helicopter Crash, Uttarakhand News Today, CM Dhami Action Helicopter,)


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241