April 23, 2024

सीआरएसटी इंटर कॉलेज में संस्थापक चंद्र लाल साह की स्मृति में शताब्दी समारोह शुरू (CRST men pratiyogitayen)

0
CRST men pratiyogitayen

सीआरएसटी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी।

-प्रियांशी व त्रिशा रहीं भाषण प्रतियोगिता की विजेता 
नवीन समाचार, नैनीताल, 2 जून 2023। (CRST men pratiyogitayen) नगर के सबसे पुराने 1858 में स्थापित सीआरएसटी इंटर कॉलेज मे पूर्व प्रबंधक स्वर्गीय चंद्र लाल साह की स्मृति में शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत शुक्रवार को पहले भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग मे प्रथम स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रियांशी मठपाल, द्वितीय स्थान राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ-निशांत के तिलक, तृतीय स्थान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के साहिल खिमाल तथा सांत्वना पुरस्कार मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज की भावना आर्या तथा बिशप शॉ इंटर कॉलेज की भावना भट्ट ने प्राप्त किया।

वहीं कनिष्ठ वर्ग मे प्रथम स्थान सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा त्रिशा बोरा, द्वितीय स्थान मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की सृष्टि पांचाल, तृतीय स्थान मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की हया फातिमा तथा सांत्वना पुरस्कार सीआरएसटी इंटर कालेज के धर्मेश कुमार व राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल की नाजिया ने प्राप्त किया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश साह, सुधा साह, सिद्धार्थ साह व अदिति सिंह साह ने दीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया। प्रधानाचार्य मनोज पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के निर्णायक डा लज्जा भट्ट, डा मंजू पाल व डॉ. रेखा त्रिवेदी रहे।

इस अवसर पर राजेश साह, राजीव लोचन साह व विनोद पांडे ने छात्रों के समक्ष अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम मे आलोक साह प्रदीप पांडे, हेमंत बिष्ट, शैलेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाए उपस्थित रहे। संचालन डॉ. एसएस बिष्ट तथा अनुपम उपाध्याय ने किया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

 - 
English
 - 
en
Gujarati
 - 
gu
Kannada
 - 
kn
Marathi
 - 
mr
Nepali
 - 
ne
Punjabi
 - 
pa
Sindhi
 - 
sd
Tamil
 - 
ta
Telugu
 - 
te
Urdu
 - 
ur
गर्मियों में करना हो सर्दियों का अहसास तो.. ये वादियाँ ये फिजायें बुला रही हैं तुम्हें… नये वर्ष के स्वागत के लिये सर्वश्रेष्ठ हैं यह 13 डेस्टिनेशन आपके सबसे करीब, सबसे अच्छे, सबसे खूबसूरत एवं सबसे रोमांटिक 10 हनीमून डेस्टिनेशन सर्दियों के इस मौसम में जरूर जायें इन 10 स्थानों की सैर पर… इस मौसम में घूमने निकलने की सोच रहे हों तो यहां जाएं, यहां बरसात भी होती है लाजवाब नैनीताल में सिर्फ नैनी ताल नहीं, इतनी झीलें हैं, 8वीं, 9वीं, 10वीं आपने शायद ही देखी हो… नैनीताल आयें तो जरूर देखें उत्तराखंड की एक बेटी बनेंगी सुपरस्टार की दुल्हन उत्तराखंड के आज 9 जून 2023 के ‘नवीन समाचार’ बाबा नीब करौरी के बारे में यह जान लें, निश्चित ही बरसेगी कृपा नैनीताल के चुनिंदा होटल्स, जहां आप जरूर ठहरना चाहेंगे… नैनीताल आयें तो इन 10 स्वादों को लेना न भूलें बालासोर का दु:खद ट्रेन हादसा तस्वीरों में नैनीताल आयें तो क्या जरूर खरीदें.. उत्तराखंड की बेटी उर्वशी रौतेला ने मुंबई में खरीदा 190 करोड़ का लक्जरी बंगला