हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल में चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ
नवीन समाचार, नैनीताल, 04 सितंबर 2024 (Nomination for UK High Court Bar Election Begins)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल में वर्ष 2024 के चुनाव हेतु आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएस अधिकारी की उपस्थिति में मतपत्रों का वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
इतने हुए नामांकन (Nomination for UK High Court Bar Election Begins)
अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य), महासचिव, संयुक्त सचिव (प्रशासन), संयुक्त सचिव (प्रेस) व लाईब्रेरियन पदों हेतु 2-2, कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) पद हेतु 1-1, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) पद हेतु 3-3 तथा वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) पद हेतु 4-4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए।
बताया गया है कि आगे नामांकन पत्रों का वितरण कल 5 सितंबर 2024 को भी प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के चुनाव कार्यालय नैनीताल में किया जायेगा।
इस अवसर पर अंजली भार्गव, राजेश शर्मा, गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल, राजकुमार सिंह, विशाल सिंह मेहरा, शिवानन्द भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया, ममता जोशी, करन आनन्द, पंकज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता बड़ौला डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चड्डा, अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, सैयद काशिफ जाफरी व वंदना सिंह आदि उपस्थित रहे। (Nomination for UK High Court Bar Election Begins)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Nomination for UK High Court Bar Election Begins, Election, Bar Association, Nomination Process for High Court Bar Association election begin, High Court Bar Association, Uttarakhand High Court, Nomination,)