उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

नैनीताल से पूर्व पालिकाध्यक्ष तथा 7 निवर्तमान सहित किन 7 पूर्व सभासदों ने भी कराये नामांकन, कुछ चाहकर भी नहीं करा पाए नामांकन, जानें जनपद के अन्य निकायों में की भी नामांकन के समाचार…

नवीन समाचार, नैनीताल, 30 दिसंबर 2024 (Nomination News for Municipal Bodies of Nainital) नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को नैनीताल के वार्ड संख्या 1 के लिये निवर्तमान सभासद सगार आर्या व गंगा सागर, वार्ड 2 के लिये भाजपा के प्रदीप कुमार व नीरज कुमार, वार्ड 4 के लिये भाजपा की साक्षी वाल्मीकि, वार्ड 5 के लिये निवर्तमान सभासद पुष्कर बोरा व भाजपा की तारा राणा, वार्ड 6 से गोविंद बिष्ट व निवर्तमान विधायक भगवत रावत, वार्ड 7 से निवर्तमान सभासद गजाला कमाल, वार्ड 8 से संजय कर्नाटक ने नामांकन कराया। 

जबकि वार्ड 10 से भाजपा के नवीन जोशी, निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट, पंकज बेलिया, शादाब हुसैन व आफताब अहमद, वार्ड 11 से मनोज कुमार, पूर्व सभासद डीएन भट्ट, हरी सिंह बिष्ट, निवर्तमान सभासद कैलाश रौतेला, आकाश कुमार, महेंद्र नयाल, विवेक बिष्ट व आसिफ सिकंदर, वार्ड 12 से सावित्री, मीना बिष्ट व अर्चना पाठक, वार्ड 14 से पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, शैलेंद्र बिष्ट व विजय साह तथा वार्ड 15 से गायत्री बिष्ट ने नामांकन कराये।

मतदाता सूची में नाम न होने के कारण नामांकन नहीं कर पाये कई प्रत्याशी

नैनीताल। किसी भी चुनाव में बिना किसी कारण के अनेक लोगों के नाम कटने की शिकायतें आती हैं। नैनीताल नगर पालिका में भी कम से कम दो सभासद प्रत्याशी मतदाता सूची में नाम न होने के कारण अपना नामांकन नहीं करा पाए। इनमें नगर के नैनीताल क्लब वार्ड से सभासद पद के प्रबल प्रत्याशी अभय बवाड़ी व तल्लीताल बाजार वार्ड से दावेदार ललिता खत्री के नाम सामने आये हैं। अभय ने बताया कि वह नैनीताल के स्थायी निवासी हैं। हर चुनाव में मतदान करते आये हैं। लेकिन पहली बार इस चुनाव की मतदाता सूची से उनके पूरे परिवार का नाम काट दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  💡 स्मार्ट मीटर लगे, बिजली के बिल हुए तीन गुना! गुस्साए लोगों ने ऊर्जा निगम का किया घेराव🔌

इसके लिये बीएलओ व अन्य संबंधितों को जिम्मेदार बताया जा रहा है। अभय ने बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व जिलाधिकारी व एसडीएम से भी इस संबंध में बात की थी और उनके आश्वासन पर नाम चढ़ाने का फार्म भरा था, लेकिन फिर भी उनका नाम अंतिम समय तक नहीं चढ़ पाया। इस कारण वह नामांकन नहीं कर पाए। बताया गया है कि इसी कारण लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रही ललिता खत्री भी नामांकन नहीं करा पायीं। ऐसे कुछ अन्य प्रत्याशी भी बताये जा रहे हैं।

क्षेत्र में सामूहिक नलकूप, स्ट्रीट लाइट व पुलिस गश्त सुनिश्चित करने का वादा

नैनीताल। नैनीताल के नैनीताल क्लब वार्ड संख्या 10 से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। समाज में अपनी ईमानदार छवि रखने वाले उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नवीन जोशी ने कहा कि वह चुनाव जीतने पर क्षेत्रवासियों को साथ लेकर पिछले 10 वर्षों से रुके हुए सभी विकास कार्यों को पूरा करेंगे।

(Nomination News for Municipal Bodies of Nainital
नैनीताल क्लब वार्ड से सभासद प्रत्याशी नवीन जोशी।

उन्होंने कहा कि वार्ड में सामूहिक नलकूपों की स्थापना की जाएगी, ताकि किसी भी क्षेत्रवासी को जल की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अलावा घनी आबादी और जंगल से लगे क्षेत्र में रात्रि के समय स्ट्रीट लाइटों का न जलना बड़ी समस्या है, जिससे नशेड़ी और असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर रोक लगाना मुश्किल हो जाता है। इस समस्या का समाधान करने के लिये पूरे वार्ड में स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया जाएगा और पुलिस की रात्रि गश्त को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी वादा किया कि वह चुनाव जीतने पर पूरे पांच वर्षों के कार्यकाल में लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगे।

यह भी पढ़ें :  🔴महिला ने किया 5 वर्षीय बालक पर सिलबट्टे से जानलेवा हमला, हुई गिरफ्तार

नैनीताल जनपद के निकायों में आखिरी दिन इन्होंने कराए नामांकन

नैनीताल। नगर निका निर्वाचन-2024 के अंतर्गत सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन नगर पंचायत लालकुआँ में अध्यक्ष पद हेतु 7 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें माजीद अली, सुरेंद्र सिंह लोटनी, प्रेमनाथ पंडित, साजिया मौर्या, राजलक्ष्मी, अस्मिता मिश्रा और कमलेश कुमार यादव शामिल हैं।

वहीं सदस्य पद हेतु वार्ड 1 से मंजू देवी, नेहा और शीबू, वार्ड 2 से मीना रावत और धन सिंह, वार्ड 3 से योगेश उपाध्याय और सचिन कुमार, वार्ड 4 से शबनम, प्रीति, रीता गिरी, जैनब, सीमा यादव और श्वेता उर्फ पुनीता, वार्ड 5 से भारती, अफसार हुसैन, राजकुमार सेतिया, सुरेश शाह, दीपक बत्रा और अजय कुमार, वार्ड 6 से निशा जोशी और दीपा हेमंत पांडे तथा वार्ड 7 से भुवन पांडे, ओमपाल कश्यप, रवि कटियार, दिनेश कुमार और अनुज शर्मा ने नामांकन किए।

भवाली में अध्यक्ष पद पर केवल 2 और 7 वार्डों से 33 प्रत्याशियों ने किये नामांकन

इसी क्रम में नगर पालिका भवाली में आज अध्यक्ष पद हेतु भारती जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश आर्य व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन करा। इनके साथ ही सदस्य पद हेतु वार्ड 1 से शून्य, वार्ड 2 से 1, वार्ड 3 से 1, वार्ड 4 से 2, वार्ड 5 से 4, वार्ड 6 से 1 और वार्ड 7 से 3 सहित कुल 12 नामांकन किये। इनमें 1 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से है। इस प्रकार नामांकन की अंतिम तिथि तक भवाली में अध्यक्ष पद हेतु 2 और सदस्य पद हेतु 33 नामांकन किये गये हैं।

रामनगर में अध्यक्ष पद पर 18 प्रत्याशी

रामनगर नगर पालिका के लिये सोमवार को अध्यक्ष पद के लिये 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराये। इसके साथ यहां अध्यक्ष पद के लिये कुल 18 प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं। इनमें भाजपा के मदन मोहन जोशी, बसपा के विनोद कुमार तथा निर्दलीय मो. अकरम, मो. आदिल खान, आसिफ इकबाल, गणेश चंद्र सिंह रावत, मो. जफर सैफी, ताईफ अली खान, नरेंद्र शर्मा, नाजिया परवीन, निशांत पपनै, फैजुल हक, भगीरथ लाल, भुवन पांडे, भावना भट्ट, भुवन डंगवाल, भूपेंद्र खाती व संजय डॉर्बी शामिल हैं। (Nomination News for Municipal Bodies of Nainital, Nainital News, Civic Election, Nikay Chunav, Nomination News)

यह भी पढ़ें :  💔उत्तराखंड की 'सोनम' ने शादी के 10 वर्ष बाद तीसरे के लिए दूसरे पति को मरवा डाला....

नगर निकाय चुनाव के लिये किया गया 5750 कार्मिकों का प्रथम रैंडमाईजेशन (Nomination News for Municipal Bodies of Nainital

नैनीताल। नगर निकाय चुनाव के सफल संचालन हेतु सोमवार को मतदान कार्मिकों का प्रथम रैंडमाईजेशन जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में जिला सभागार में हुआ। प्रभारी अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने जानकारी दी कि जनपद में 402 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रथम रैंडमाईजेशन के लिए 25 प्रतिशत आरक्षित 573 पीठासीन अधिकारी एवं 573 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया गया है। इसके लिए कुल 5750 कार्मिकों का प्रथम रैंडमाईजेशन किया गया है।

62b40536554be9d8c562ec108c4a1709 70175329
नगर निकाय चुनाव हेतु मतदान कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन करातीं डीएम वंदना सिंह।

आगे 7 और 8 जनवरी को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज सभागार में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह भी बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए 10 पिंक बूथ की स्थापना की गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, सूचना विज्ञान अधिकारी राजेंद्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल टम्टा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। (Nomination News for Municipal Bodies of Nainital, Nainital News, Civic Election, Nikay Chunav, Nomination News)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Nomination News for Municipal Bodies of Nainital, Nainital News, Civic Election, Nikay Chunav, Nomination News, Municipal Bodies Election, Nainital District News, Ramnagar Chunav, Bhowali Chunav, Lalkuan Chunav, Former councilors including the former municipal president and 7 outgoing ones from Nainital filed their nominations, some could not file their nominations despite wanting to, know the news of nominations in other bodies of the district as well,)


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241