हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए हुए नामांकन, जानें किन्होंने किए…
नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2024 (Nominations-High Court Bar Association elections)। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल में वर्ष 2024 के चुनाव हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीएस अधिकारी की उपस्थिति में चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
इन्होंने किया नामांकन (Nominations-High Court Bar Association elections)
इसमें अध्यक्ष पद हेतु दुर्गा सिंह मेहता एवं विजय भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु प्रेम कौशल एवं रजत मित्तल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (सामान्य) पद हेतु आनन्द सिंह मेर एवं गौरव काण्डपाल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) पद हेतु मधु नेगी सामन्त, नीलिमा मिश्रा एवं रीता सक्सेना, सचिव पद हेतु शक्ति सिंह एवं विरेन्द्र सिंह रावत, उपसचिव प्रशासन हेतु बिलाल अहमद एवं कुन्दन सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु मोहित कुमार एवं संजय कुमार, लाईब्रेरियन पद हेतु हिमांशु राठौर एवं प्रभाकर नारायण के नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (सामान्य) के पाँच पदों हेतु भुवनेश जोशी, मनोज कुमार शर्मा, सौरभ कुमार पाण्डे, शिवांगी गंगवार एवं विश्व प्रकाश बहुगुणा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु सोनिका खुल्बे, और कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों हेतु तेजस अग्रवाल, आयुष गौड़, महबूब राही, ध्रुव चन्द्र एवं प्रेम प्रकाश भट्ट, ममता आर्या तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (महिला) के एक पद हेतु उन्नति पंत, सुखबानी सिंह एवं स्वलेहा हुसैन (सना) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
इस अवसर पर अंजली भार्गव, राजेश शर्मा, गंगा सिंह नेगी, राजेश जोशी, प्रमोद बेलवाल, राजकुमार सिंह, नरेन्द्र बाली, गोपाल वर्मा, विनोद तिवारी, विशाल सिंह मेहरा, शिवानन्द भट्ट, निरंजन भट्ट, मीना बिष्ट पचोलिया, ममता जोशी, करन आनन्द, पंकज कपिल, दीपा आर्या, शीतल सेलवाल, श्वेता बडौला डोभाल, शिवम राणा, सिद्धार्थ सिंह नेगी, अमनजोत सिंह चड्डा, अविदित नौलियाल, रजनी सुप्याल लटवाल, गरिमा थापा, सैय्यद काशिफ जाफरी, वन्दना सिंह आदि उपस्थित रहे। (Nominations-High Court Bar Association elections)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nominations-High Court Bar Association elections, Election, High Court, Nominations for High Court Bar Association elections, High Court Bar Association elections, High Court Bar, know who filed nominations, Uttarakhand High Court,)