‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 11, 2024

मां नयना की नगरी में शुरू हुआ माता नंदा-सुनंदा का 122वां महोत्सव

Nanda Sunanda Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 8 सितंबर 2024 (Ntl-122nd Festival of Mata Nanda-Sunanda started)। मां नयना की नगरी सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखंड को एक सूत्र में पिरोने वाली राज राजेश्वरी माता नंदा-सुनंदा के सबसे पुराने 122वें महोत्सव की रविवार को शुरुआत हो गयी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर अपना सबोधन देकर महोत्सव की गरिमा बढ़ाई।
मुख्यमंत्री ने बढ़ाई गरिमा

(Ntl-122nd Festival of Mata Nanda-Sunanda started) नंदा देवी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करती विधायक, पुलिस कप्तान आदि।
नंदा देवी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करती विधायक, पुलिस कप्तान आदि।

उन्होंने सभी को महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां नंदा-सुनंदा सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेशवासियों की मनोकामनाओं को पूर्ण करें तथा सदैव कृपा बनाये रखें। कहा कि पारंपरिक मेले हमें हमारी संस्कृति के साथ अपनी जड़ों से जोड़ने का काम करते हैं। राज्य सरकार प्रदेश के पौराणिक मेलों का संरक्षण करते हुए नए आयामों को जोड़कर भव्यता प्रदान कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की भूमि से कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इस पर राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है।

कदली दल लाने के लिए आयोजक संस्था के दल को ग्राम रौखड़ के लिये किया रवाना (Ntl-122nd Festival of Mata Nanda-Sunanda started)

इधर महोत्सव स्थल श्रीराम सेवक सभा के प्रांगण में क्षेत्रीय विधायिका सरिता आर्या ने विशिष्ट अतिथि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के साथ दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का ऑपचारिक शुभारंभ किया और कदली दल (केले के पेड़ों का जोड़ा) लाने के लिए आयोजक संस्था के दल को निकटवर्ती चयनित ग्राम रौखड़ के लिये कदली दलों के बदले रोपे जाने के लिये 21 पौधों एवं लाल व सफेद रंग के ध्वजों के के साथ रवाना किया।

इस दौरान श्रीराम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने गणेश वंदना व माता नंदा के भजन प्रस्तुत किये। छोलिया कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों पर परम्परागत नृत्य प्रस्तुत कर महोत्सव में लोक-सांस्कृतिक रंग भरे।

आयोजन में श्रीराम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महामंत्री जगदीश बवाड़ी, नगर पालिका प्रशासक केएन गोस्वामी, एसडीएम प्रमोद कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, गिरीश जोशी, विमल चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, मारुति नंदन साह, गोपाल रावत, राजेंद्र लाल साह, डॉ. सरस्वती खेतवाल, विमल चौधरी, दीपक कुमार भोलू, देवेंद्र लाल साह, आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, जेके शर्मा व डॉ. ललित तिवारी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। (Ntl-122nd Festival of Mata Nanda-Sunanda started)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (Ntl-122nd Festival of Mata Nanda-Sunanda started, Nainital News, Nanda Devi Mahotsav, The 122nd festival of Mata Nanda-Sunanda, city of Mata Nayana, Sarovar Nagri, Nainital, Nanda-Sunanda, Nanda Devi, Mata Nanda-Sunanda,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page