नशे में वाहन चलाने पर दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज, लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 अक्टूबर 2024 (Ntl Police Arrested 2 Drivers for Drunk Driving)। पहाड़ों पर वाहन चलाना सामान्यतया भी खतरों से युक्त होता है, इसके बावजूद कुछ चालक यहां नशे में वाहनों को लहराते हुए सवारियों की जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते। ऐसे चालकों पर नैनीताल पुलिस सख्त नजर आ रही है। ऐसे दो चालकों को न केवल गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज कर दिये हैं, बल्कि एक चालक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है, जिसके बाद वह कभी भी वाहन नहीं चला पाएगा। ऐसी सख्ती से ही ऐसे कृत्यों पर लगाम लगने की उम्मीद की जा सकती है।
पहली कार्रवाई भीमताल पुलिस के द्वारा
नैनीताल जनपद की भीमताल पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने पर एक ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के थानाध्यक्ष जगदीप नेगी के नेतृत्व में चलाये गये वाहनों की जांच के अभियान के दौरान 31 वर्षीय ट्रक चालक संजय सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम चौखुटा मुक्तेश्वर जिला नैनीताल को वाहन संख्या यूके04सीए-9979 को नशे की हालत में चलाते हुए बोहराकुन के पास रोका गया।
जांच एवं मेडिकल परीक्षण में उसके शराब पिये होने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उसके ट्रक को भी मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मौके पर ही सीज कर दिया गया। पुलिस की कार्रवाई में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, वरिष्ठ आरक्षी अवधेश शर्मा व आरक्षी जीवन कुमार शामिल रहे।
दूसरी कार्रवाई खैरना चौकी पुलिस के द्वारा (Ntl Police Arrested 2 Drivers for Drunk Driving)
इसी तरह की एक घटना में भवाली पुलिस ने भी नशे की हालत में वाहन चलाने पर एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरना चौकी पुलिस टीम के भवाली कोतवाली के प्रभारी थानाध्यक्ष वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा के नेतृत्व में खैरना पुल पर चलाये गये अभियान के दौरान 34 वर्षीय टैक्सी चालक बलवंत रावत पुत्र पूरन सिंह रावत निवासी खत्याड़ी जिला अल्मोड़ा नशे की हालत में वाहन संख्या यूके01टीए-1482 को लहराते हुए चलाता मिला।
एल्कोमीटर से जांच करने एवं मेडिकल परीक्षण में नशे की पुष्टि होने पर उसे मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और उसके वाहन को भी सीज कर दिया गया। साथ ही उसके चालक लाइसेंस को निरस्तीकरण हेतु भेजा गया है। इस कार्रवाई में खैरना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिलीप कुमार तथा आरक्षी राजेन्द्र सती व प्रयाग जोशी शामिल रहे। (Ntl Police Arrested 2 Drivers for Drunk Driving)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Ntl Police Arrested 2 Drivers for Drunk Driving, Nainital News, Police Action, Nainital Police, Bhimtal Police, Khairna Police, Drunk Driving, Two drivers arrested for drunk driving, vehicle seized, action taken to cancel license for Drunk Driving,)