‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.20 करोड़ यानी 22 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 14, 2025

मुख्यमंत्री को दिलाएंगे देश का पहला पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के वादे की याद

NUJ-I

-दिनेश जोशी कुमाऊं और धर्मेंद्र चौधरी को गढ़वाल मंडल तथा अफजल हुसैन ‘फौजी’ को नैनीताल जनपद के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
-मुख्यमंत्री को सभी जिलों से भेजे जाएंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर भी सोंपे जाएंगे ज्ञापन 

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 1 जनवरी 2025 (NUJ-I will Demand CM Journalist Protection Law) । देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया (उत्तराखंड) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में संगठन की मजबूती एवं विस्तार के साथ ही राज्य के पत्रकारों के हितों से संबंधित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। आगे शीघ्र ही संगठन की सभी जिला इकाइयों से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्रकारों के हितों को लेकर ज्ञापन भेजे जाएंगे और प्रदेश के पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर उन्हें 15 मई 2022 को संगठन के प्रदेश सम्मेलन में देश का पहला पत्रकार सुरक्षा कानून लाने का वादा पूरा करने का अनुरोध किया जाएगा।

(NUJ-I will Demand CM Journalist Protection Law)
एनयूजे-आई (उत्तराखंड) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित पत्रकार।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, मुख्य संरक्षक संजय तलवार, राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी की उपस्थिति एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे की अध्यक्षता और महामंत्री डॉ. नवीन जोशी के संचालन में नैनीताल जनपद के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में आयोजित हुई बैठक की शुरुआत छत्तीसगढ़ के दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई और उत्तराखंड के बलिदानी पत्रकार श्रीदेव सुमन और उमेश डोभाल के बलिदान को याद करते हुए राज्य के ऐसी घटनाओं उत्तराखंड में जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराए जाने की मांग दोहराई गयी।

20250110 1718337341681232113761129इसके अतिरिक्त राज्य में सभी पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता, राज्य अतिथि गृहों में अन्य राज्यों की तरह स्थानीय स्तर से कक्ष आवंटन, शासन स्तर पर लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों की समस्याओं के समाधान, समाचार वेबसाइटों की विज्ञापन मान्यता में ठेका प्रथा को समाप्त करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ।

इन्हें  मिली जिम्मेदारी(NUJ-I will Demand CM Journalist Protection Law)

बैठक में संगठनात्मक बदलाव करते हुए प्रदेश के दोनों मंडलों में सर्वसम्मति से दिनेश जोशी को कुमाऊं और धर्मेंद्र चौधरी को गढ़वाल मंडल तथा अफजल हुसैन ‘फौजी’ को नैनीताल जनपद के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा संगठन के संविधान में मुख्य संरक्षक एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों को शामिल करने के लिये प्राविधान करने का संकल्प भी लिया गया।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी व सुनील तलवार, कोषाध्यक्ष राहुल वर्मा, सचिव प्रमोद बमेटा व बालकृष्ण शास्त्री, कार्यकारिणी सदस्य सरोज आनंद जोशी, कार्यकारिणी सदस्य राव रियासत पुंडीर, हरिद्वार के जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी, महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल, राजेंद्र अधिकारी, गिरीश गोस्वामी, राजू पांडे, सहित समस्त प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे। (NUJ-I will Demand CM Journalist Protection Law)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(NUJ-I will Demand CM Journalist Protection Law, Uttarakhand News, Nainital News, Journalists News, NUJ-I, NUJ-I (Uttarakhand), National Union of Journalists-India (Uttarakhand), NUJ-I Will remind the Chief Minister of the promise of making the country’s first journalist protection law, country’s first journalist protection law, Journalist Protection Law, Patrakar Suraksha Kanoon, National Union Of Journalists-India, Uttarakhand Journalists, Journalist Safety Law, Journalist Welfare, NUJ-I State Executive Committee, Uttarakhand News, Journalist Rights, Media Advocacy, Journalist Association, State Conference, Chief Minister Meeting, Journalist Issues, Press Freedom, Media Protection, Journalist Recognition,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page