🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

पहले एक शिक्षिका का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाला, अब कई शिक्षिकाओं के अश्लील कार्टून किये वायरल…. आक्रोश

नवीन समाचार, बाजपुर, 2 अगस्त 2024 (Objectionable photos of Lady teacher got Viral)। आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की अध्यापिकाओं के अश्लील कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल किये गये हैं। इस पर कॉलेज प्रबंधन और अध्यापिकाओं में भारी रोष है। अध्यापिकाओं ने स्कूल में ही कोतवाल को बुलाकर ज्ञापन सौंपा और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की।

4 माह पहले शुरू हुआ था विवाद (Objectionable photos of Lady teacher got Viral)

(Objectionable photos of Lady teacher got Viral) Premium Vector | Female teacher hand drawn flat stylish cartoon sticker icon concept isolated illustrationकॉलेज के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र खत्री और प्रबंधक सुनील खन्ना ने बताया कि लगभग चार महीने पहले एक अध्यापिका की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की गई थी। इस संबंध में पांच अप्रैल को कोतवाली में तहरीर दी गई थी, लेकिन मामला साइबर क्राइम का होने के कारण उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

करीब दो महीने की चुप्पी के बाद विद्यालय की अन्य अध्यापिकाओं के कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए। इससे अध्यापिकाओं की छवि को नुकसान पहुंचा। कार्रवाई न होने पर अध्यापिकाओं ने प्रबंधन को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान कोतवाल नरेश चौहान ने विद्यालय में आकर प्रबंधन और अध्यापिकाओं से वार्ता की और अपराधी का पता लगाने के लिए दस दिन का समय मांगा। प्रधानाचार्य प्रीति रस्तोगी के नेतृत्व में ज्ञापन भी सौंपा गया। इस मौके पर सुनील खन्ना, हरिओम सिंघल, नरेश गोयल, गुरदीप सिंह, संजय गोयल, और गौरव हांडा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। (Objectionable photos of Lady teacher got Viral)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Objectionable photos of Lady teacher got Viral, Social Media, Bajpur, Objectionable Photo, Video, Viral Video, obscene cartoons of teachers viral,)