उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

November 18, 2025

छात्रा के सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें अपलोड की गईं और वह वायरल हो कर उसके ही परिजनों तक पहुँच गईं…

(Uncle Nieces Obscene Photos on Fake Profiles (Nainital-Uncle did his Niece Obscene Photo Viral)

प्रतीकात्मक चित्र।

नवीन समाचार, देहरादून, 8 अप्रैल 2025 (Obscene Picture of Girl Uploaded on Social Media) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एमबीए अंतिम वर्ष की एक छात्रा की इंस्टाग्राम पहचान से छेड़छाड़ कर अश्लील फोटो अपलोड कर उन्हें वायरल किया गया। इस निंदनीय घटना के बाद से छात्रा न केवल मानसिक रूप से व्यथित है, बल्कि उसे ब्लैकमेल किए जाने का भय भी सता रहा है।

इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील तस्वीरें अपलोड की गईं

(Obscene Picture of Girl Uploaded on Social Media)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देहरादून निवासी पीड़ित छात्रा ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि किसी अज्ञात युवक द्वारा उसकी इंस्टाग्राम आईडी को निशाना बनाते हुए उस पर अश्लील तस्वीरें अपलोड की गईं। यही नहीं, उन तस्वीरों को जानबूझकर वायरल भी कर दिया गया, जिससे वह गहरे दु:ख की स्थिति में है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि तस्वीरों के साथ अभद्र टिप्पणियां भी की गईं, जिससे उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को गहरा आघात पहुंचा है।

यह भी पढ़ें :  👉💼🏥उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 587 नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती शुरू, 27 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन

अश्लील पोस्ट परिजनों और रिश्तेदारों तक भी पहुंच गए

छात्रा ने बताया कि ये पोस्ट उसके परिजनों और रिश्तेदारों तक भी पहुंच गए, जिससे पूरे परिवार को मानसिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा है। उसका कहना है कि इस घटना के बाद से वह कॉलेज भी नहीं जा पा रही है। उसे डर है कि उक्त युवक कहीं उसे ब्लैकमेल न कर दे। मानसिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत (Obscene Picture of Girl Uploaded on Social Media)

इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष सैंकी कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा की शिकायत पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की जा रही है तथा दोषी को जल्द ही पकड़ने के लिए साइबर सेल की भी सहायता ली जा रही है।

यह घटना न केवल एक छात्रा की निजता के उल्लंघन का मामला है, बल्कि आधुनिक संचार माध्यमों के दुरुपयोग की गंभीर चेतावनी भी है। पुलिस ने अभिवावकों और विद्यार्थियों से सतर्क रहने तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर अपनी जानकारी सुरक्षित रखने की अपील की है। (Obscene Picture of Girl Uploaded on Social Media)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Obscene Picture of Girl Uploaded on Social Media, Dehradun News, Rajpur News, Obsence Video, Ashlil Video, Social Media, Obscene pictures of the student were uploaded on social media and made viral Uttarakhand Crime, MBA Student Harassment, Instagram Misuse, Cyber Crime, Blackmail Fear, Viral Obscene Photos, Student Mental Harassment, Police Action, Girl Student Case, Social Media Crime, Privacy Violation, Fake Profile, Cyber Harassment, Women Safety, India Digital Crime, Online Threat, Viral Photos Case, Dehradun Police, Rajpur Police Station,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :