नव वर्ष पर पियक्कड़ों ने अपनी सेहत की कीमत पर देश व राज्यों की आर्थिक सेहत सुधारने में दिया बड़ा योगदान, 1 दिन में 600 करोड़ की शराब पी गए

नवीन समाचार, नई दिल्ली/देहरादून, 3 जनवरी 2025 (On New year Revenue form Liquor worth 600 Crores)। बदलते समय में खुशी मनाने का अर्थ पार्टी करने और शराब पीने तक सीमित हो गया है। नववर्ष के अवसर पर देशभर में शराब बिक्री ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर तक, हर राज्य ने शराब बिक्री के मामले में एक-दूसरे से आगे निकलने की प्रतिस्पर्धा नज़र आ रही हैं। यह भी कह सकते हैं पियक्कड़ों ने अपनी सेहत की कीमत पर देश व राज्यों के राजस्व में भारी वृद्धि कर उनकी आर्थिक सेहत सुधारने में बड़ा योगदान दिया है।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में रिकॉर्ड बिक्री
नव वर्ष पर देश में उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 600 करोड़ रुपये की शराब बिकी। अकेले नोएडा में दो दिनों के भीतर 16 करोड़ रुपये की शराब की खपत हुई। वहीं दिल्ली-एनसीआर ने 400 करोड़ रुपये की शराब बिक्री के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कर्नाटक और तेलंगाना में भी खूब हुई बिक्री
इसी तरह तेलंगाना में 402 करोड़ और कर्नाटक में 308 करोड़ रुपये की शराब बिकी। इन राज्यों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पार्टी से जुड़ी वस्तुएं जैसे चकना, आलू भुजिया-चिप्स और आइस क्यूब्स की भी काफी बिक्री हुई।
उत्तराखंड भी पीछे नहीं रहा
उत्तराखंड में नववर्ष बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राज्य में कुल 15 करोड़ रुपये की शराब बिकी। देहरादून और नैनीताल जैसे पर्यटन स्थलों पर शराब की बिक्री सबसे अधिक रही। आबकारी विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को राज्यभर में शराब बिक्री से 14 करोड़ 26 लाख 86 हजार 204 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ।
सरकार की रणनीति और जश्न के इंतजाम
सरकार ने नए साल का जश्न खास बनाने के लिए रेस्टोरेंट और बार को आम दिनों की तुलना में तीन घंटे का समय बढ़ाते हुए इन्हें रात 2 बजे तक संचालन की छूट दी गई। इसके फलस्वरूप नए साल पर शराब की बिक्री से उत्तराखंड सरकार को पिछले साल की तुलना में दोगुना राजस्व प्राप्त हुआ। देहरादून और नैनीताल ने बार लाइसेंस और शराब बिक्री के मामले में राज्यभर में पहला स्थान हासिल किया।
आंकड़ों पर एक नजर
आबकारी विभाग ने 31 दिसंबर के लिए 600 बार लाइसेंस जारी किए। इस दौरान अंग्रेजी शराब की 37,161 पेटियां, बियर की 9,426 पेटियां और देसी शराब की 11,206 पेटियां बिकीं।
देहरादून और नैनीताल का योगदान (On New year Revenue form Liquor worth 600 Crores)
देहरादून और नैनीताल जिलों ने राज्य के कुल राजस्व में आधे से अधिक योगदान दिया। इन जिलों में बियर और अंग्रेजी शराब की बिक्री अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक रही। 31 दिसंबर को विभिन्न स्थानों पर वन डे बार लाइसेंस के माध्यम से पार्टी आयोजित की गई। देहरादून और नैनीताल में ही 600 बार लाइसेंस जारी किए गए।मसूरी, नैनीताल, औली और हर्षिल घाटी जैसे पर्यटन स्थलों पर लाखों पर्यटकों ने नववर्ष का जश्न मनाया। राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए, जिससे जश्न के दौरान हुड़दंग की कोई सूचना नहीं मिली।
नववर्ष पर शराब बिक्री के ये आंकड़े न केवल देश की बदलती पार्टी संस्कृति को दर्शाते हैं, बल्कि राज्यों के लिए राजस्व बढ़ाने के महत्वपूर्ण अवसर भी बनते हैं। उत्तराखंड में भी इस बार शराब बिक्री और पर्यटन से जुड़े सभी पहलुओं ने नए स्तर छुवे। (On New year Revenue form Liquor worth 600 Crores)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(On New year Revenue form Liquor worth 600 Crores, Liquor Sale on New Year, New Year, Uttarakhand News, Alcohol Sales, New Year Celebration, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Dehradun, Nainital, Revenue Collection, Excise Department, Tourist Destinations, On the new year, drunkards contributed a lot in improving the economic health of the country and the states at the cost of their health, they drank liquor worth 600 crores in one day, at the cost of Health, economic health, Most Liquor Sale in one Day,)








सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर। 
You must be logged in to post a comment.