🚩🚩आप सभी को मां नंदा देवी महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाऐं। डी०एन०भट्ट, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नैनीताल। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। जगमोहन रौतेला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा विभाग, उत्तराखंड। 🚩🚩श्रीनंदा देवी महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. माता नंदा-सुनंदा की सभी पर कृपा बनी रहे। श्रीमती तारा बोरा, प्रधानाचार्य-राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल। 🚩🚩 श्री माता नंदा-सुनंदा महोत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं.. सभी पर कृपा बनी रहे। अमन बजाज, प्रतिष्ठान-एंबेसडर होटल, नैनीताल।🚩🚩

‘नवीन समाचार’ के ‘2 करोड़ प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।
September 10, 2024

शिक्षक दिवस पर शिक्षा विभाग में हड़कंप : छात्रा को भगा ले गया ‘बीमार’ शिक्षक !

Chhatra Navin Samachar

नवीन समाचार, पौड़ी, 5 सितंबर 2024 (On Teachers Day-Teacher eloped with Girl Student)। शिक्षक दिवस से ठीक पहले उत्तराखंड के पौड़ी जिले के थलीसैंण क्षेत्र में शिक्षा जगत को (यदि मामला सही है तो) शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। एक शिक्षक के विरुद्ध 12वीं कक्षा की छात्रा के अपहरण के आरोप में अभियोग दर्ज किया गया है। इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

खुद चिकित्सा अवकाश पर गया और कर ले गया छात्रा का अपहरण (On Teachers Day-Teacher eloped with Girl Student)

(On Teachers Day-Teacher eloped with Girl Student) 45 वर्षीय शिक्षक कक्षा 6 की छात्रा के साथ फरार | Maharajganj News in Hindi  | UP News in Hindi | Newstrack | Maharajganj News: शिक्षक की शर्मनाक करतूत,  कक्षा 6 कीथलीसैंण के थाना प्रभारी सुनील पंवार ने बताया कि आरोपित शिक्षक पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकास खंड स्थित एक विद्यालय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है और 27 अगस्त से चिकित्सा अवकाश पर है। शिक्षक पर आरोप है कि उसने उसी विद्यालय की 12वीं कक्षा में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया।

पुलिस को थलीसैंण क्षेत्र के एक ग्रामीण द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार 1 सितंबर को जब परिवार के लोग जागे, तो उनकी 17 साल 6 महीने की बेटी अपने कमरे में नहीं मिली। खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीण का आरोप है कि बीती 31 अगस्त की रात को प्रवक्ता शिक्षक ने उनकी बेटी को पैसों का लालच देकर अपहरण कर लिया।

छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक के विरुद्ध अपहरण के आरोप में अभियोग दर्ज कर लिया है। आरोपित शिक्षक पहले उसी विद्यालय में कार्यरत था जहां छात्रा पढ़ती थी। उस विद्यालय से शिक्षक का जून 2024 में स्थानांतरण हो गया था। वर्तमान में वह रिखणीखाल ब्लॉक के एक विद्यालय में सेवारत है।

पुलिस ने ढूंढ निकाली छात्रा

थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि एएसआई तनवीर अहमद को जांच अधिकारी नामित कर पुलिस टीम गठित की गई थी। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने छात्रा को कोटद्वार से ढूंढ निकाला है। आरोपित शिक्षक कोटद्वार के एक अस्पताल में भर्ती है। एसएसपी पौड़ी लोकेश सिंह ने बताया कि छात्रा सुरक्षित है, उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपित शिक्षक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई जारी है। (On Teachers Day-Teacher eloped with Girl Student)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।  (On Teachers Day-Teacher eloped with Girl Student, Paudi News, Pauri News, Thalisain News, Teachers News On Teachers’ Day, Stir in the education department, Teacher eloped with His Girl Student,)