गांव में मिनी स्टोन क्रशर के निर्माण का विरोध, सीएम को ज्ञापन भेजकर आमरण अनशन की धमकी
नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2024 (Opposition for Construction of Mini StoneCrusher)। नैनीताल जनपद की ग्राम सभा अमियां के अनुसूचित जाति बहुल तोक नया गांव में लग रहे स्टोर क्रशर के विरुद्ध ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। इस संबंध में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
ग्रामीणों का आरोप (Opposition for Construction of Mini StoneCrusher)
ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा है कि धर्मेंद्र बिष्ट निवासी हाथीखाल तहसील लालकुआं जिला नैनीताल द्वारा गांव में काव्यांजलि नाम से मिनी स्टोन केशर का निर्माण कार्य आबादी के बीच में कराया जा रहा है। इससे ग्राम वासियों को वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण हाने की आशंका है साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचने की सम्भावना है। इस कारण समस्त ग्राम पंचायत अमिया के लोग इस मिनी स्टोन केशर का विरोध कर रहे है।
यह भी बताया है कि पूर्व में भी ग्राम सभा डहरा में नियमविरुद्ध दो खनिज भंडारीकरण की अनुमति दी गई है। ग्रामीणों ने इनकी भी जाँच और खनिज भण्डारीकरण की क्षमता मापने तथा रॉयल्टी की भी जांच किये जाने की मांग की है। कहा है कि यदि 15 दिन के अंदर उनकी मांग पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो समस्त ग्रामवासी आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होगे।
ज्ञापन में सरपंच लीला, सीमा देवी, भुवन राम, पूर्व प्रधान शंकर राम, देव राम, निर्मल कुमार, राम सिंह, सुमित, आशा देवी, यशपाल आर्य, चंद्रा, लीलाधर, कुमुद, हरीश राम, रानी देवी, चिंता राम, पंकज लाल, सुनीता, राधा देवी सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं। (Opposition for Construction of Mini StoneCrusher)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Opposition for Construction of Mini StoneCrusher)
(Opposition for Construction of Mini StoneCrusher)