तालाब में युवक की संदिग्ध मौत के मामले में गोवंश स्क्वायड प्रभारी सहित छह पर हत्या का अभियोग दर्ज करने के आदेश

नवीन समाचार, हरिद्वार, 4 जुलाई 2025 (Order to register murder charges against 6people)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में गत वर्ष हुई युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार की अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए गोवंश संरक्षण स्क्वायड प्रभारी व 3 पुलिस कर्मियों सहित छह व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के आदेश दिये हैं।
वसीम की मौत को लेकर उठे सवाल, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला 25 अगस्त 2024 का है। उस दिन गोवंश संरक्षण स्क्वायड प्रभारी शरद सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक प्रतिबंधित मांस स्कूटर पर ले जा रहा है। इस सूचना पर कांस्टेबल सुनील सैनी, प्रवीण सैनी व तीन अन्य के साथ उन्होंने माधोपुर गांव में छापा मारा।
घटना के दौरान वसीम निवासी सोहलपुर गाडा, पुलिस को आता देख स्कूटर छोड़कर तालाब में कूद गया था। अगले दिन उसका शव तालाब में मिला। मामले ने तूल तब पकड़ा जब मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि वसीम को मारकर जबरन तालाब में फेंका गया। उन्होंने गोवंश स्क्वायड पर हत्या के आरोप लगाते हुए अभियोग दर्ज करने की मांग की, किन्तु पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
सीबीसीआईडी जांच और न्यायालय की कार्रवाई (Order to register murder charges against 6people)
विवाद बढ़ने पर प्रकरण की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई। वहीं वसीम के परिजन अलाउद्दीन निवासी सालियर ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार अविनाश श्रीवास्तव की अदालत का दरवाजा खटखटाया। अदालत ने सुनवाई के उपरांत स्क्वायड प्रभारी शरद सिंह, आरक्षी सुनील सैनी, प्रवीण सैनी व तीन अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में अभियोग दर्ज करने के निर्देश गंगनहर पुलिस को दिए हैं।
अदालत ने स्पष्ट किया है कि 24 घंटे के भीतर प्राथमिकी की प्रति अदालत में प्रस्तुत की जाये तथा मामले की विवेचना पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) स्तर के अधिकारी से कराई जाये। दूसरी ओर पुलिस विभाग इस आदेश के विरुद्ध अपील की तैयारी कर रहा है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Order to register murder charges against 6people, Haridwar News, Nainital Crime News, Wasim Death Case, Cow Protection Squad, Cow Slaughter Allegation)