दर्दनाक और शर्मसार करने वाली घटना : बच्ची को पैदा होते ही शौचालय में फ्लश कर दिया…
नवीन समाचार, देहरादून, 23 सितंबर 2024 (Painful and Shameful-Baby-Girl Flushed in Toilet)। उत्तराखंड की राजधानी से एक बेहद दर्दनाक और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दून अस्पताल की इमरजेंसी के पीछे स्थित भवन के शौचालय की सीट में एक नवजात बच्ची का शव मिला, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कलयुगी मां ने बच्ची का नाजायज तरीके से जन्म देने के बाद शौचालय की शीट में फ्लश कर दिया। इससे बच्ची का शिर शौचालय की शीट में फंस गया और दम घुटने से बच्ची की मौत हो गयी।
बच्ची को बाहर निकालने के लिए शौचालय की सीट तोड़नी पड़ी (Painful and Shameful-Baby-Girl Flushed in Toilet)
घटना तब सामने आई जब एक सफाईकर्मी सुबह करीब सवा नौ बजे शौचालय की सफाई करने पहुंचा। महिला शौचालय में नवजात बच्ची को देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस और इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अमित मौके पर पहुंचे। नवजात का सिर शौचालय की सीट में फंसा हुआ था, जिसे बाहर निकालने के लिए पुलिस को शौचालय की सीट तोड़नी पड़ी। दुर्भाग्यवश, नवजात को बाहर निकालने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और इस घटना की जांच में जुट गई है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात को शौचालय में किसने फेंका, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। अस्पताल के कर्मचारी और सफाईकर्मी से भी पूछताछ की जा रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। (Painful and Shameful-Baby-Girl Flushed in Toilet)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Painful and Shameful-Baby-Girl Flushed in Toilet, Dehradun News, Kalyugi, Painful, Shameful incident, Apnon dwara Apradh, Baby-Girl Flushed in Toilet, Baby-Girl, Flushed in Toilet, Baby Girl Flushed as soon as she was born,)