नवीन समाचार, नैनीताल, 11 मई 2023। शुक्रवार को भीमताल से सुंदरखाल को जा रही एक कार संख्या यूके04एएच-6267 पदमपुरी के साथ करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में कार में सवार 30 वर्षीय आशीष कार्की पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह कार्की निवासी भोलनाथ गार्डन हल्द्वानी व उनकी पत्नी गीतिका कार्की घायल हो गए। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: एक ही परिवार की तीन महिलाओं की हत्या से हड़कंप
सूचना मिलने पर धारी के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कुमार आपदा उपकरणों के साथ पुलिस बल को लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चलाकर घायल दंपति को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकालकर सकुशल प्राथमिक उपचार हेतु पदमपुरी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के उपरांत उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।