नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2023। नगर के पॉपुलर कंपाउंड निवासी एक महिला ने शादी के 14 साल बाद अपने पति पर मारपीट व प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए पति से अलग रहने का इरादा जताया है। मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर महिला ने पति को उसे दो बच्चों सहित घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पति से खुद को व अपने दो बच्चों को जान का खतरा भी बताया है। यह भी पढ़ें : हैरान करने वाला समाचार: नैनीताल घूमने के लिए निकले प्रतिष्ठित व्यवसायी 25 दिन से लापता
पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी को 14 साल हो चुके हैं। शादी के बाद से ही पति उसके साथ अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करता है। इधर पति ने उसे दोनों बच्चों के साथ घर से निकाल दिया है। दोनों बच्चे नानी के घर पर रह रहे हैं। वह पति से अलग रहना चाहती है, मगर पति से उसे व बच्चों को जानमाल का खतरा बना हुआ है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने फिलहाल मामले की जानकारी से इंकार किया है।
कैंप में मारपीट, तोड़फोड़
नैनीताल। नैनीताल-कालाढूंगी रोड पर घटगड़ स्थित एक कैंप में तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है। कैंप संचालक अरविंद कुमार ने इस मामले में कोतवाली पुलिस में शिकायत की कि सोमवार को उसके रेस्टोरेंट में यूपी नंबर की एक काली कार से आए कुछ युवकों ने मारपीट व तोड़फोड़ की। युवक कैंप के कमरे का ताला तोड़ कर भीतर रखे चादर, तकिये, एलईडी, सोलर लाइट आदि चोरी कर वाहन में भरकर फरार हो गए। इस मामले में कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
(Nainital: Husband threw wife and two children out of the house, Fighting, vandalism in the camp, pati ne patnee va do bachchon ko ghar se nikaala, Camp mein marapeet, todaphod)