News

नैनीताल: पत्नी से परेशान युवक की पुलिस भी नहीं कर रही मदद

समाचार को यहाँ क्लिक करके सुन भी सकते हैं

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2023। जनपद मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम घुग्घूखान निवासी सुनील बिष्ट पुत्र स्वर्गीय नर सिंह बिष्ट ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सुनील का कहना है कि उसका विवाह करी 9 वर्ष पूर्व रानीबाग निवासी युवती से हुआ था। शादी के करीब 7 वर्ष के बाद उसकी पत्नी दो वर्ष के पुत्र को छोड़कर चली गई।

बताया कि पत्नी इस बीच दो बार आई और लड़-झगड़ कर फिर चली गई। बताया कि वह वर्तमान में हल्द्वानी में रहती है और अपनी शादीशुदा होने की पहचान छुपाकर कई युवकों के साथ देखी जाती है। जबकि वह पिछले दो वर्षों से अकेले बच्चे को पालने को मजबूर है।

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने पुलिस में भी पत्नी की शिकायत की, किंतु पुलिस से मदद की जगह अदालत जाने का सुझाव मिला। उसका प्रार्थना पत्र स्वीकार भी नहीं किया। उसने पत्नी से तलाक लिए जाने की इच्छा भी जताते हुए कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह अदालती खर्च वहन कर सके।

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार
‘नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।
https://navinsamachar.com

Leave a Reply