विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन व अधिकारी को हटाने की याचिका पहुंची हाईकोर्ट, दिए गए निर्देश

नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जुलाई 2025 (Petition against MLA for violation of code of)। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया के बीच सितारगंज से संबंधित एक याचिका पर उच्च न्यायालय ने महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी की एकलपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया, तथा राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया है कि वह याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदन का निपटारा सात दिन के भीतर सुनिश्चित करे।
आचार संहिता उल्लंघन व पक्षपातपूर्ण नियुक्ति का आरोप
उधम सिंह नगर जनपद की निवासी एक महिला द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया था कि सितारगंज के वर्तमान विधायक द्वारा सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने की मांग की गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, याचिका में कहा गया कि सितारगंज विकास खंड में तैनात किए गए निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पूर्व में इसी क्षेत्र में सहायक निदेशक पद पर कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में उनके विरुद्ध विभागीय जांच लंबित है। ऐसे में उन्हें इस पद पर नियुक्त किया जाना आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन है, अतः उन्हें पद से हटाया जाना न्यायोचित होगा।
चुनाव में निष्पक्षता सुनिश्चित करने की मांग
याचिका में यह भी उल्लेख किया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से निष्पक्ष निर्वाचन प्रभावित हो सकता है, और ग्राम पंचायत स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों का विश्वास डगमगा सकता है। ऐसे में न्यायालय से अनुरोध किया गया कि वह हस्तक्षेप कर निर्वाचन को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए निर्देश जारी करे।
राज्य निर्वाचन आयोग से सात दिन में निपटारा करने के निर्देश
इन तथ्यों के आलोक में उच्च न्यायालय ने मामले का निस्तारण करते हुए याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन पर राज्य निर्वाचन आयोग को सात दिन के भीतर निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं। इससे यह स्पष्ट संकेत गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की अनियमितता व पक्षपात को न्यायालय सहन नहीं करेगा।
हरिद्वार छोड़ 12 जनपदों में होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Petition against MLA for violation of code of)
उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद को छोड़कर अन्य 12 जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो चुकी है। पहले चरण के मतदान की तिथि 24 जुलाई, दूसरे चरण की 28 जुलाई तथा मतगणना 31 जुलाई को प्रस्तावित है। ग्राम सरकार के गठन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गहरी उत्सुकता देखी जा रही है।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Petition against MLA for violation of code of, Uttarakhand High Court, Nainital News, Tristariya Panchayat Chunav, Sitarganj MLA, Code Of Conduct Violation)