पड़ोस के युवक से बात करने के शक में पिता-भाई ने 14 साल की बेटी को गला घोंटकर मार डाला, कब्र से निकाले गए शव के पोस्टमॉर्टम से हुआ सनसनीखेज खुलासा.. (Pita-bhai ne ki nabalig ki hatya)
Pita-bhai ne ki nabalig ki hatya, father-brother, strangled, 14-year-old daughter, death, suspicion, sensational revelations, In a disturbing incident that unfolded in Kichha, Uttarakhand, the body of a 14-year-old girl was exhumed from a grave for postmortem examination. The shocking revelations from the postmortem report have led to the arrest of the victim’s father, while her brother, believed to be involved in the crime, is currently on the run. According to the police, the tragic death of the minor occurred as a result of strangulation by her father and brother, driven by suspicions of her interaction with a neighborhood boy. Stay updated on this sensational case with the latest developments.

नवीन समाचार, नैनीताल, 1 जून 2023। (Pita-bhai ne ki nabalig ki hatya) उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा में गत दिवस एक 14 साल की नाबालिग लड़की के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमॉर्टम कराया गया था। इस मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अब पुलिस ने मृतका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या में मृतका का भाई भी शामिल बताया गया है। वह अभी फरार है। पुलिस ने दावा किया है कि बाप-बेटे ने किसी लड़के से फोन करने के संदेह में 14 साल की नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
14 वर्षीय बच्ची के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया गया, पिता पर हत्या का आरोप (Kichchha-Kabr se nikaalakar shav ka PM)
उल्लेखनीय है कि इस मामले में मृतका के मामा ने मृतका के पिता यानी अपने जीजा पर हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस में शिकायत की थी। इसके बाद ही पुलिस ने मृतका के शव को मौत के करीब एक सप्ताह बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला और उसका पोस्टमॉर्टम कराया था। इस मामले से आज पुलिस ने पर्दा उठाते हुए सनसनीखेज खुलासा कर दिया है।
ऊधमसिंह नगर जिले के एसपी अपराध चंद्रशेखर घोड़के ने किशोरी की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 27 मई को गुड्डू नाम के व्यक्ति द्वारा पुलभट्टा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके जीजा जाकिर अली के द्वारा 22 मई को अपनी 14 वर्षीय पुत्री सोनी को मारने के बाद बिना पुलिस को बताए दफन कर दिया गया है।
इसके बाद पुलिस टीम के द्वारा मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद कब्र से किशोरी की लाश को बाहर निकालकर हल्द्वानी से शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद मामले की गहनता से जांच की तो मृतका किशोरी के पिता जाकिर अली को पुलिस ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री सोनी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही जाकिर अली का पुत्र यूनुस अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
उन्होंने बताया कि जाकिर अली के द्वारा अपनी पुत्री सोनी को पास के ही रहने वाले एक युवक से मोबाइल फोन पर बात करने के शक में अपने बेटे यूनुस के साथ मिलकर गला दबाकर मौत के घाट उतारा था।
घटना को छुपाने के लिए बेटी की संदिग्ध मौत बताते हुए उसको कब्रिस्तान में दफन कर दिया था। अब पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपित अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्दी फरार आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। (Pita-bhai ne ki nabalig ki hatya) (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।