उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 26, 2025

पिथौरागढ़: किशोरी से दुष्कर्म व गर्भवती होने के मामले में दो गिरफ्तार, एक नाबालिग संरक्षण में

Yuvti Mahila Pidita Nabalig Navin Samachar

नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 10 फरवरी 2025 (Pithoragarh-2 Arrested to Rape and Pregnancy of) पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग थाना क्षेत्र में किशोरी से दुष्कर्म और उसके गर्भवती होने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।

शिकायत के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि बीते दिनों बेरीनाग थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसकी भतीजी का किसी व्यक्ति ने शारीरिक शोषण किया है, जिससे वह गर्भवती हो गई। किशोरी के स्वास्थ्य में गिरावट आने पर चिकित्सक को दिखाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड में उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

(Pithoragarh-2 Arrested to Rape and Pregnancy of)शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 64/351(2)/351(3) तथा पोक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत अभियोग दर्ज किया। जांच के दौरान तीन व्यक्तियों के नाम सामने आए, जिनमें दो युवक और एक नाबालिग शामिल है।

दो युवकों की गिरफ्तारी, नाबालिग संरक्षण में

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपितों की पहचान कर बेरीनाग निवासी सचिन कुमार और हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि विधि का उल्लंघन करने वाले एक नाबालिग किशोर को संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महेश चंद्र जोशी, उप निरीक्षक पूजा मेहरा, आरक्षी राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, मोहन सिंह और नरेंद्र मेहता की टीम शामिल रही। पुलिस ने कहा कि आगे की विवेचना जारी है और आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आरोपितों पर कठोर कानूनी कार्रवाई होगी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला बेहद गंभीर है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आरोपितों पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पोक्सो अधिनियम के तहत उन्हें कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है।

घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश (Pithoragarh-2 Arrested to Rape and Pregnancy of)

इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोग दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। सामाजिक संगठनों ने भी किशोरियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता जताई है। (Pithoragarh-2 Arrested to Rape and Pregnancy of)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Pithoragarh-2 Arrested to Rape and Pregnancy of, Pithauragarh News, Berinag News, Rape of Minor, Nabalig Garbhwati, Crime against Minor | Nabalig | Pithoragarh: Two arrested in case of rape and pregnancy of a teenager, one minor under protection, Crime, Pithoragarh, Bageshwar, Dushkarm, POSCO Act, Uttarakhand Police, Legal Action, Justice, Minor, Arrest, Investigation, SP Pithoragarh, FIR, Women Safety, Child Protection, Law Enforcement, Pithoragarh, Rape and Pregnancy of a teenager, Two arrested in case of rape and pregnancy of a teenager, one minor under protection, Minor Boy Raped a Minor Girl,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page