2013 से प्रस्तावित कर्णप्रयाग-ज्योलीकोट हाईवे को 12 मीटर तक चौड़ा करने की योजना के अब आगे बढ़ने की उम्मीद

नवीन समाचार, देहरादून, 2 जनवरी 2025 (Plan to Widening Karnaprayag-Jyolikot Highway)। उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाले कर्णप्रयाग-ज्योलीकोट हाईवे को चौड़ा करने की योजना बनाई गई है। इस 255 किमी लंबे हाईवे के चौड़ीकरण से यात्रा सुगम होगी और यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। इस परियोजना पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद हाईवे को डबल लेन में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे सड़क की चौड़ाई 12 मीटर हो जाएगी। उल्लेखनीय है की वर्ष 2013 से इस संबंध में प्रयास चल रहे है। देखें तत्कालीन समाचार :
यह है योजना
कर्णप्रयाग से ज्योलीकोट सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिला है, लेकिन वर्तमान में यह सड़क सिंगल लेन है। केंद्र सरकार से इसे चौड़ा करने के लिए वर्ष 2013 से प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत लोनिवि के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने सड़क का सर्वे कर एलाइनमेंट तैयार कर लिया है। बताया गया है की इससे कर्णप्रयाग से ज्योलीकोट पहुँचने में 2 घंटे कम समय लगेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता दयानंद ने बताया कि एलाइनमेंट को मंजूरी के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजा गया है। मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
परियोजना के तहत दो नई सुरंगों का निर्माण भी किया जाएगा। कैंचीधाम के पास 325 मीटर लंबी और पांडवाखाल में लगभग दो किलोमीटर लंबी टनल प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त, हाईवे पर 30 नए पुल भी बनाए जाएंगे।
कैंचीधाम, अल्मोड़ा, द्वाराहाट सहित 6 कस्बों में बनेंगे बाईपास (Plan to Widening Karnaprayag-Jyolikot Highway)
हाईवे के अंतर्गत छह स्थानों—कैंचीधाम, अल्मोड़ा, द्वाराहाट, गैरसैंण, आदिबद्री और कर्णप्रयाग में बाईपास बनाए जाएंगे। इससे इन कस्बों में यातायात जाम की समस्या का समाधान होगा। हाईवे के चौड़ीकरण से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे गैरसैंण क्षेत्र का विकास तेज होगा। 2013 से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, जिसमें डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी लुइस बर्जर कंपनी और सांई कंसलटेंट को दी गई थी।
परियोजना के पूर्ण होने पर गढ़वाल और कुमाऊं के बीच यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी और यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर पाएंगे। (Plan to Widening Karnaprayag-Jyolikot Highway)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Plan to Widening Karnaprayag-Jyolikot Highway, Uttarakhand News, Development Plan, Plan to Widen the Karnaprayag-Jyolikot Highway, Uttarakhand, Karnaprayag-Jyolikot Highway, Road Widening, Garhwal-Kumaon Connectivity, Bypass Construction, Tunnel Construction, DPR, Non-Jam Travel, Ministry Of Transport, Infrastructure Development, The Plan to Widen the Karnaprayag-Jyolikot Highway proposed since 2013 up to 12 meters is now expected to move forward,)