युवती को भारी पड़ा पुलिस की वर्दी पहनने का शौक, नैनीताल पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई…
नवीन समाचार, नैनीताल, 9 दिसंबर 2024 (Police Action on the Girl wearing Police Uniform)। उत्तराखंड पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल करने पर एक युवती पर नैनीताल पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जनपद में सोशल मीडिया पर फेमस होने और पैसा कमाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की वर्दी का अनुचित प्रयोग करने का मामला सामने आया है। युवती ने पुलिस की वर्दी पहनकर अश्लील शब्दों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए।
अभियोग पंजीकृत
थाना कालाढूंगी क्षेत्र में इस मामले की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने महिला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 204 और 205 के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
एसएसपी नैनीताल ने बताया कि सोशल मीडिया पर अनुचित सामग्री पोस्ट कर सरकारी वर्दी का अपमान करना एक गंभीर अपराध है। उन्होंने कहा कि नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सेल ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रख रही है और अनुशासन व सही उपयोग को बढ़ावा देने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
ऑनलाइन खरीदी पुलिस की वर्दी
पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि उसने पुलिस की वर्दी ऑनलाइन खरीदी और सोशल मीडिया पर फेमस होने और अधिक पैसा कमाने के उद्देश्य से इन वीडियो का निर्माण किया था। पुलिस ने महिला की सभी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो प्लेटफॉर्म से हटवा दिए है
एसएसपी नैनीताल की अपील (Police Action on the Girl wearing Police Uniform)
जनता से अपील की गई है कि वे इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हों, जिससे पुलिस विभाग या किसी अन्य सरकारी संस्था की छवि धूमिल हो। ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। (Police Action on the Girl wearing Police Uniform)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Police Action on the Girl wearing Police Uniform, Police Action, Nainital Police, Police Action on the Girl, Girl wearing Police Uniform,)