उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.5 करोड़ यानी 25 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

नवीन समाचार-समाचार नये दृष्टिकोण से

Uttarakhand's Oldest, No.1, Most Reliable, Leading News Website

तीन बच्चों के पिता पर 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवीन समाचार, रामनगर, 3 जुलाई 2025 (Police arrested a father of three children for) उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर नगर क्षेत्र में एक गंभीर प्रकरण प्रकाश में आया है, जिसमें तीन बच्चों के पिता पर 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगा है। पुलिस ने किशोरी की मां की ओर से दी गई शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। साथ ही किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है।

प्रेमजाल में फंसा कर भगाने का आरोप

(Police arrested a father of three children for Dehradun gang-rape, Yuvti ka Apharanपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनगर में मजदूरी करने वाला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी साहिद अहमद नामक युवक 17 जून को एक 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि साहिद ने उनकी पुत्री को प्रेमजाल में फंसाकर साथ ले जाने से पूर्व उससे लगातार संपर्क बनाया था। उन्होंने बेटी की हरसंभव खोज की, किंतु कोई पता नहीं चला।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर साहिद अहमद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137(2) व यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस की योजना से आरोपित चढ़ा हत्थे

रामनगर कोतवाली के उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि जांच के दौरान जब पुलिस ने साहिद के मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग की और संपर्क साधा तो वह घबरा गया। इसके बाद वह 3 जुलाई को मुरादाबाद से रामनगर आकर किशोरी को उसके घर छोड़ गया। इसी बीच, पहले से सतर्क तैनात पुलिस दल ने उसे धर दबोचा और गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अब उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की विधिक प्रक्रिया पूरी कर रही है। साथ ही किशोरी का स्वास्थ्य परीक्षण रामनगर के राजकीय चिकित्सालय में कराया जा रहा है।

गंभीर है प्रकरण, हो सकती है सख्त सज़ा (Police arrested a father of three children for)

वर्तमान में लागू भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) व पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत यदि आरोप सिद्ध होता है, तो यह आरोपित के लिए गम्भीर दंड का कारण बन सकता है। विशेषकर तब, जब किशोरी नाबालिग है और आरोपित स्वयं विवाहित होकर तीन बच्चों का पिता है।

पुलिस का कहना है कि प्रकरण में सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं त्वरित व नियमानुसार पूर्ण की जा रही हैं। साथ ही किशोरी को परामर्श व सुरक्षा सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है। घटना ने एक बार फिर नाबालिगों की सुरक्षा व बाल यौन अपराधों को लेकर समाज व प्रशासन के समक्ष गंभीर प्रश्न खड़ा कर दिया है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Police arrested a father of three children for, Ramnagar News, Minor Girl Case, POCSO Act, Uttarakhand, BNS Section 137, Shahid Ahmed Arrested, Ramnagar Police News, Nainital District Crime, Child Safety Issues, Minor Girl Abduction, Uttar Pradesh Man Arrested, Indian Penal Code 2025,)

यह भी पढ़ें :  🔶 हल्द्वानी में युवक का पेड़ से लटका सड़ी-गली हालत में शव मिलने से सनसनी

Leave a Reply


Warning: Attempt to read property "ID" on array in /home/u144251023/domains/navinsamachar.com/public_html/wp-content/plugins/jetpack/modules/subscriptions/subscribe-modal/class-jetpack-subscribe-modal.php on line 241