दुष्कर्म के आरोप में फंसे भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पार्टी ने न्यायालय से दोषमुक्त होने तक के लिये निष्कासित
नवीन समाचार, रानीखेत, 30 अगस्त 2024 (Police arrested Rape accused leader-BJP Expelled)। उत्तराखंड में महिलाओं के विरुद्ध अपराध कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक मामला सत्तारूढ़ भाजपा के पदेन नेता द्वारा एक नाबालिग से दुष्कर्म किये जाने का आया था। इस मामले में पार्टी व सरकार ने ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ा संदेश दिया है। आरोपित नेता को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, साथ ही उसे अभियोग दर्ज करने के बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
आरोपित गिरफ्तार
14 साल की एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित सल्ट के भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा को पुलिस ने देर रात मरचूला रोड से गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को आरोपित को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। पढ़ें पूर्व समाचार :
भाजपा नेता पर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप, अभियोग दर्ज
पार्टी से न्यायालय से दोषमुक्त होने तक के लिये निष्कासित (Police arrested Rape accused leader-BJP Expelled)
इसके अलावा भाजपा के संगठनात्मक जिले रानीखेत की अध्यक्ष लीला बिष्ट ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए भगवत सिंह बोरा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बिष्ट ने कहा है कि मंडल अध्यक्ष पर लगे आरोप गंभीर हैं, और जब तक उन्हें न्यायालय दोषमुक्त नहीं कर देता, तब तक उन्हें पार्टी से निष्कासित रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सामान्यतया पार्टी ऐसे मामलों में अपने नेताओं को 6 वर्ष के लिये निष्कासित करती हैं।
उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आरोप वास्तव में गंभीर हैं, और इस मामले में न्यायालय का आदेश आने तक मंडल अध्यक्ष को उनके पद से निष्कासित किया गया है। उन्होंने सल्ट में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कठोरतम कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपित चाहे छोटा हो या बड़ा, रसूखदार हो या किसी राजनीतिक दल से जुड़ा, सरकार द्वारा कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। मातृशक्ति के साथ किसी भी प्रकार के अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा।
भट्ट ने आगे कहा कि पूर्व में भी ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में त्वरित और सख्त कार्रवाई की गई है, और सल्ट के मामले में भी पुलिस कार्रवाई में सहयोग करते हुए आरोपित को कठोरतम सजा दिलाने के लिए एकजुट होना जरूरी है। (Police arrested Rape accused leader-BJP Expelled, Almora News, Ranikhet News ,Crime Against Women , Crime News, Action, Karrwai, BJP, Police arrested BJP leader accused of rape, party expelled till acquitted by the court, Salt News,)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Police arrested Rape accused leader-BJP Expelled)