दिनेशपुर पुलिस ने पकड़ा पिछले तीन माह से फरार चल रहा आरोपित, पुलिस कर्मियों को मिला मात्र पांच रुपये का इनाम, कारण खास…

नवीन समाचार, रुद्रपुर, 1 जनवरी 2025 (Police caught Accused of Reward of only 5 Rupees)। उत्तराखंड की ऊधमसिंह नगर जनपद पुलिस ने कुछ अपराधियों की आपराधिक हैसियत गिराने के लिए उन पर मात्र पांच रुपये का इनामी घोषित किया था। अब ऊधमसिंह नगर जनपद की दिनेशपुर पुलिस ने ऐसे एक आरोपित साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साहब सिंह पिछले तीन माह से फरार चल रहा था।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने अक्टूबर माह में जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास दो पक्षों के बीच हुए विवाद के दौरान हुई फायरिंग के मामले में साहब सिंह सहित तीन आरोपितों पर पांच-पांच रुपये का इनाम घोषित किया था। साहब सिंह ने गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए पुलिस को चकमा दिया। दिनेशपुर पुलिस ने गहन खोज अभियान के तहत आखिरकार बीती रात गदरपुर क्षेत्र से साहब सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि साहब सिंह की गिरफ्तारी के लिए अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने साहब सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पांच रुपये का इनाम भी दिया। यह मामूली इनाम अब चर्चा का विषय बन गया है।
फायरिंग की घटना और मामूली इनाम की घोषणा का उद्देश्य
22 अक्टूबर 2024 को एसएसपी ने फायरिंग के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों पर पांच-पांच रुपये के इनाम की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि यह कदम बदमाशों की वास्तविक हैसियत जनता के सामने उजागर करने और उनके हौसले पस्त करने के उद्देश्य से उठाया गया।
घटना का विवरण
12 अक्टूबर 2024 की रात जाफरपुर पेट्रोल पंप के पास दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें जमकर फायरिंग हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के नामजद चार आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन जसवीर सिंह (अर्जुनपुर, रुद्रपुर निवासी), मनमोहन सिंह (नेताजीनगर, दिनेशपुर निवासी) और साहब सिंह उर्फ साबी (गज्जीपूरा, बिलासपुर, रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी) फरार चल रहे थे।
ऐसी पहल का कारण (Police caught Accused of Reward of only 5 Rupees)
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह देखा गया है कि बड़ी धनराशि का इनाम घोषित होने पर बदमाश इसे गर्व का विषय मानने लगते हैं। लेकिन मामूली इनाम की घोषणा उनके हौसले को पस्त करती है और समाज में उनकी वास्तविक स्थिति को उजागर करती है।
इस तरह पुलिस ने यह संदेश दिया कि इन बदमाशों का कद इतना तुच्छ है कि उन पर नाम मात्र का इनाम रखा गया है। यह कदम समाज में सुरक्षा और अपराध के विरुद्ध पुलिस की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। (Police caught Accused of Reward of only 5 Rupees)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Police caught Accused of Reward of only 5 Rupees, Udham Singh Nagar News, Udham Singh Nagar Police | Dineshpur News, Only 5 Rupees Award, Rudrapur news, Dineshpur police, five rupee reward, Sahib Singh arrest, Udhamsingh Nagar SSP, Manikant Mishra, firing incident, non-bailable warrant, criminal status, Uttarakhand crime news, police investigation, minor reward strategy, October 2024 news, Rudrapur, Udham Singh Nagar, Crime, Police, Arrest, Manikant Mishra, Sahab Singh, Dineshpur, Dineshpur police caught the accused who was absconding for the last three months, Ppolice personnel got a reward of only five rupees, the reason was special,)