युवकों को भारी पड़ा ’मजिस्ट्रेट’ लिखी गाड़ी पर रौब गांठना, हुए पैदल….

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 28 मई 2024 (Police caught Youth in Magistrate writtenVehicle)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में यूपी के एक मजिस्ट्रेट के पुत्र को पिता की ’मजिस्ट्रेट’ लिखी गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ रौब गांठना भारी पड़ गया। पुलिस ने उसकी गाड़ी को सीज कर दिया। इसके बाद युवक को अपने दोस्तों के साथ गाड़ी को वहीं छोड़ पैदल लौटना पड़ गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुनि की रेती क्षेत्र थाना क्षेत्र की कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास जाम के दौरान मजिस्ट्रेट लिखा एक वाहन (UP50CV-3839) जाम से निकलने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने जब कार को रोकने की कोशिश की तो कार सवार युवक ने पुलिस पर रौब जमाने की कोशिश की।
कार आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात पिता की (Police caught Youth in Magistrate writtenVehicle)
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वाहन चला रहे सौरभ पुत्र अखिलेश निवासी गरवाल आजमगढ़ उत्तर प्रदेश ने बताया कि यह कार आजमगढ़ उत्तर प्रदेश में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात उसके पिता की है। कार में मजिस्ट्रेट स्वयं सवार नहीं थे, बल्कि युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आया था। यह सभी भद्रकाली चौकी के पास भी शोर मचा रहे थे और यातायात नियमों का उल्लंघन भी कर रहे थे। इस पर वाहन को सीज कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले बीते 25 मई यानी शनिवार को भी कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास कानपुर देहात के सांसद देवेंद्र सिंह की कार का पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा था। जबकि इससे पहले उत्तराखंड के एक पूर्व भाजपा विधायक के वाहन के विरुद्ध भी कार्रवाई की गयी थी। (Police caught Youth in Magistrate writtenVehicle)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Police caught Youth in Magistrate writtenVehicle)