नवीन समाचार, हरिद्वार, 16 मई 2023। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से लगी हरिद्वार जनपद की सीमा पर मंगलवार सुबह एक बाद फिर हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं। इससे पहले भी दो दिन पूर्व गौकशी के मामले में एक बदमाश पुलिस की मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुआ था। यह भी पढ़ें : गंगोलीहाट में चौहरे हत्याकांड के मामले में 4 दिन बाद हुआ ऐसा खुलासा कि कोई सोच भी नहीं सकता था…
प्राप्त जानकारी मंगलवार तड़के पुलिस को बदमाशों की क्षेत्र में हरकत की सूचना मिली थी। बताया गया है कि इस सूचना पर मौके पर पहुंची भगवानपुर और बुग्गवाला पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली में गोली मारकर काबू में किया गया। जबकि 3 बदमाश भागने में सफल रहे। यह भी पढ़ें : पहाड़ के बेटे को मिली सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में सबसे बड़ी जिम्मेदारी
मुठभेड़ की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुंचे। घायल बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि तीन बदमाश फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने मौके पर जाकर घटनास्थल का और अस्पताल जाकर घायल बदमाशों का हाल जाना। यह भी पढ़ें : बड़ा समाचार : हाईकोर्ट ने एलटी संवर्ग की भर्ती परीक्षा नए सिरे से कराने के आदेश, योग्यता पर भी साफ की स्थिति
पुलिस का कहना है कि हाल ही में रुड़की में हुई मुठभेड़ में फरार बदमाशों के तार भी इनसे जुड़े हो सकते हैं। इसकी जांच कर रही है। घायल बदमाशों के नाम रिहान और आस मोहम्मद हैं। उन पर कई मुकदमे पहले से दर्ज है साथ ही एक हिस्ट्रीशीटर भी है। फिलहाल मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों की तलाश चल रही है। यह भी पढ़ें : नैनीताल: युवती से जंगल में दो युवकों ने की हैवानियत
(डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।