नवीन समाचार, हल्द्वानी, 13 जून 2025 (Police not Registered Case After Road Accident)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी शहर के दमुवाढूंगा क्षेत्र निवासी एक पिता को सड़क दुर्घटना में घायल बेटी के मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए करीब पांच महीने तक थाना और चौकियों से लेकर उच्चाधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी मदद नहीं मिली। मित्र पुलिस की संवेदनहीनता की स्थिति यह रही कि पिता को थक-हारकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। न्यायालय के आदेश पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आखिरकार अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
घटना का विवरण
शिकायतकर्ता शेर राम ने न्यायालय को प्रेषित पत्र में कहा कि उसकी बेटी आकांक्षा 22 जनवरी 2025 को अपनी सहेली के घर से लौट रही थी। इस दौरान एमबीपीजी कॉलेज के समीप सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर से उसके दो दांत टूट गए। राहगीरों ने उसे तत्काल बेस चिकित्सालय पहुंचाया और वहाँ से स्थिति बिगड़ने पर आकांक्षा को डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पांच महीने तक नहीं दर्ज हुआ अभियोग
शेर राम ने घटना के पांच दिन बाद पुलिस को शिकायती पत्र दिया, परंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद वह कोतवाली और भोटिया पड़ाव चौकी के चक्कर लगाते रहे। अप्रैल में वह पुनः भोटिया पड़ाव चौकी पहुंचे और मई में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत दी, पर कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। आर्थिक रूप से कमजोर शेर राम ने अंततः न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
न्यायालय की फटकार के बाद पुलिस सक्रिय (Police not Registered Case After Road Accident)
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दुर्घटना में शामिल वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। (Police not Registered Case After Road Accident)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Police not Registered Case After Road Accident, Nainital News, Haldwani News, Haldwani Police, Case Registered After Court Order, Nainital Police Negligence, Haldwani Road Accident, Damuadhunga Girl Accident, Akanksha Accident Case, Police Insensitivity Uttarakhand, Haldwani Kotwali FIR, Unknown Vehicle Hit And Run, Court Orders FIR, Rajesh Yadav Kotwal, MBPG College Accident, STH Haldwani, Base Hospital Haldwani, Uttarakhand Law And Order, Nainital District Court, Road Accident Justice, Police Delayed Action, Haldwani Legal News, Victim Seeks Justice, Uttarakhand Judiciary Action, The father of a daughter injured in a road accident had to run from one police station to another for five months to get justice, now the case has been registered on the orders of the court,)
You must be logged in to post a comment.