‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 10, 2024

पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे नेता के दो घरों की पुलिस ने की कुर्की, नेपाल भागने की कोशिश में था..!

Mukesh Bora Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 20 सितंबर 2024 (Police seized two houses of Leader Mukesh Bora, Nainital News)पॉक्सो और दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को उसके दो घरों में कुर्की की कार्रवाई की। मुकेश बोरा हल्द्वानी के ऊंचापुल स्थित किराए के मकान में रहता था, जहाँ पुलिस ने ताला तोड़कर सारा सामान जब्त कर लिया और लालकुआं थाने में रखवा दिया। इसी तरह ओखलकांडा स्थित उनके आवास में भी कुर्की की कार्रवाई की गई और वहां से भी सभी घरेलू सामान जब्त कर लालकुआं कोतवाली पहुंचाया गया।

(Police seized two houses of Leader Mukesh Bora, Nainital News) हल्द्वानी: (बड़ी खबर) फरार मुकेश बोरा के घर की हुई कुर्की - Khabar Pahadएसएसपी पीएन मीणा ने जानकारी दी कि पुलिस ने 11 सितंबर को मुकेश बोरा के दोनों आवासों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई थी, लेकिन बोरा ने इसके बावजूद आत्मसमर्पण नहीं किया। इस कारण शुक्रवार को पुलिस टीमें हल्द्वानी और ओखलकांडा स्थित उनके आवास पर कुर्की की कार्रवाई के लिए पहुंचीं। कुर्क किए गए सामानों में गिफ्ट पैक, रजाई, अलमारी, फ्रिज, पंखे, टेबल, कुर्सियां आदि शामिल हैं। पुलिस ने इस कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की और अब इन सामानों का मूल्यांकन एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा।

मुकेश बोरा नेपाल भागने की कोशिश में था ! (Police seized two houses of Leader Mukesh Bora, Nainital News)

इससे पहले पुलिस को जानकारी मिली कि गुरुवार रात मुकेश बोरा नेपाल भागने की कोशिश में था। उसने भीमताल से नेपाल जाने के लिए एक टैक्सी बुक की थी, लेकिन किच्छा-पुलभट्टा के बीच टैक्सी चालक ने उसे पहचान लिया और वाहन रोक दिया। इसके बाद बोरा पैदल भाग निकला। चालक ने इस घटना की सूचना पुलभट्टा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद नैनीताल पुलिस और एसओजी ने नेपाल सीमा सहित अन्य स्थानों पर दबिश दी।

सूत्रों के अनुसार मुकेश बोरा के नेपाल भागने की साजिश में ऊधमसिंह नगर के एक परिवहन अधिकारी का नाम भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी की पत्नी नेता हैं, उसके माध्यम से ही मुकेश बोरा के लिए टैक्सी बुक कराई गई थी। पुलिस अब परिवहन अधिकारी और उनकी पत्नी से भी पूछताछ कर रही है। (Police seized two houses of Leader Mukesh Bora, Nainital News)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Police seized two houses of Leader Mukesh Bora, Nainital News, Haldwani News, Okhalkanda News, Police Action, Mukeh Bora, BJP Leader, Leader, Police seized two houses of a leader who was absconding on charges of POCSO and rape, he was trying to flee to Nepal,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page