‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

यहां आपके विज्ञापन को कोई फाड़ेगा नहीं-बारिश से गलेगा भी नहीं, और दिखेगा ही : जी हां, हमें पता है कि आप अपने विज्ञापनों के पोस्टरों-होर्डिंगों के विरोधियों व प्रशासन के द्वारा फाड़े जाने और बारिश से गलने से परेशान हैं। तो यहां ‘नवीन समाचार’ पर लगाइये अपना विज्ञापन। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको भी गंभीरता से लिया जाएगा । संपर्क करें: 8077566792 या 9412037779 पर।

October 16, 2024

नैनीताल : बिना अनुमति के फेरी लगा रहे बाहरी फेरी को टोकने पर दारोगा ने स्थानीय व्यक्ति को पीटा, SSP ने किया लाइन हाजिर

Police karmi ke dwara Marpeet

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 सितंबर 2024 (Policeman Beaten Man-SSP Attached to Police Line) उत्तराखंड के डेमोग्राफिक चेंज यानी जनसांख्यिकी बदलाव और बाहरी लोगों के अपराध की घटनाएं करने की अनेकों घटनाओं के बाद सरकार ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की बात कह रही है, लेकिन राज्य पुलिस के ही कुछ लोग सरकार की कोशिशों पर पानी फेर रहे हैं। राज्य के नैनीताल जनपद के नये खनस्यू थाने में एक दारोगा द्वारा एक व्यक्ति को इस कारण पीटे जाने का मामला सामने आया है, क्योंकि वह एक बाहरी फेरी वाले से उसे मिली अनुमति व पहचान पत्र की मांग कर रहा था।

थाना खनस्यू क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में तैनात एक पुलिस उपनिरीक्षक शादिक हुसैन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप के अनुसार मनमोहन शर्मा को 20 सितंबर 2024 को पुलिस उपनिरीक्षक शादिक हुसैन ने थाने में ले जाकर बुरी तरह मारा। इस घटना की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नैनीताल जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक शादिक हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया है और मामले की जांच जनपद के पुलिस अधीक्षक-अपराध को सौंप दी है।

(Policeman Beaten Man-SSP Attached to Police Line)
इस तरह पीटा दारोगा ने

पीड़ित मनमोहन शर्मा का कहना है कि वह बाजार में एक फेरी वाले से आधार कार्ड दिखाने के लिए कह रहे थे, जो बिना किसी अनुमति के खनस्यू क्षेत्र में व्यापार कर रहा था। इसी दौरान उपनिरीक्षक शादिक हुसैन ने उन्हें थाने में ले जाकर बुरी तरह पीटा। इस घटना के बाद से क्षेत्रवासियों द्वारा बाहरी लोगों के बिना सत्यापन और अनुमति के व्यापार करने और स्थानीय लोगों को धमकाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।

उपनिरीक्षक शादिक हुसैन और पुलिसकर्मी विनोद यादव को बर्खास्त करने की मांग (Policeman Beaten Man-SSP Attached to Police Line)

मनमोहन शर्मा और क्षेत्र के अन्य लोगों ने पुलिस से मांग की है कि बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें तुरंत क्षेत्र से हटाया जाए। इसके साथ ही, उपनिरीक्षक शादिक हुसैन और पुलिसकर्मी विनोद यादव को बर्खास्त करने और मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की गई है। (Policeman Beaten Man-SSP Attached to Police Line)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Policeman Beaten Man-SSP Attached to Police Line, Nainital News, Police Crime News, Police dwara Marpeet, Nainital, Khansyu News, Khansyoo News, Line Hajir, Police Sub inspector beat up a local man for stopping an outside ferry running without permission, SSP suspended him from the line,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page