केदारनाथ के लिए अधिसूचना जारी, तेजी से बदल रहे हैं राजनीतिक समीकरण, हो सकता है बड़ा उलटफेर…
नवीन समाचार, रुद्रप्रयाग, 22 अक्टूबर 2024 (Political Equation Changing Rapidly in Kedarnath)। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई। पहले दिन मंगलवार को दो लोगों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए, परन्तु किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
रिटर्निंग अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर निर्धारित की गई है। केदारनाथ में मतदान 20 नवंबर को होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। उन्होंने कहा कि डॉ. आशुतोष भंडारी और रमेश नौटियाल ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं।
इधर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने उखीमठ तहसील में जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया और संबंधित निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार शुक्ला को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शुक्ला ने बताया कि उपचुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण कर ली गई हैं और निर्वाचन अधिकारी कार्यालय परिसर के 100 मीटर के दायरे में अवरोधक लगाए जाएंगे।
तेजी से बदल रहे हैं केदारनाथ में राजनीतिक समीकरण (Political Equation Changing Rapidly in Kedarnath)
नैनीताल। केदारनाथ में अभी किसी भी दल व खासकर भाजपा-कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है, और आज चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद अगले कुछ दिनों में प्रत्याशियों पर स्थिति साफ होने की उम्मीद की जा रही है, लेकिन इससे पहले सूत्रों से प्राप्त जानकारी केदारनाथ में राजनीतिक समीकरणों के लगातार बढ़ने के संकेत दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि भाजपा व खासकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिये इससे पहले दो उपचुनाव हारने के बाद केदारनाथ का चुनाव जीवन-मरण का प्रश्न बन गया है, इसलिये भाजपा पहले 6 दावेदारों के बाद अब 10 और यानी कुल 16 प्रत्याशियों के नामों पर विचार कर रही है, साथ ही सूत्रों के अनुसार यह चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के लिये यह नियम बना दिया गया है कि वह 2027 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा या लड़ेगी।
एक और अपडेट यह है कि पिछले दो चुनावों में निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले और इधर जनवरी माह में भाजपा में आये कुलदीप रावत ने अपने पास बिना भाजपा के भी 13-14 हजार वोट बताते हुए साफ तौर पर तो नहीं, अलबत्ता इशारों में चुनाव लड़ने इशारा किया है, और दूसरी ओर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के पैनल में भाजपा के दो ऐसे नेताओं के नाम भी हैं जो भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में जा सकते हैं और कांग्रेस उनमें से किसी एक को भी अपना प्रत्याशी बना सकती है।
उधर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का वह बयान भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा है कि इस चुनाव का दारोमदार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पर छोड़ देना चाहिए। हालांकि कांग्रेस से पूर्व विधायक मनोज रावत व पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत तथा कांग्रेस से शैला रानी रावत, ऐश्वर्या रावत व कुलदीप रावत के साथ पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सबसे प्रमुख प्रत्याशी के रूप में उभर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की विधायक शैलारानी रावत के निधन से रिक्त हुई थी। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 173 बूथ बनाए गए हैं। उपचुनाव के दृष्टिगत रुद्रप्रयाग जिले में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है, और जिले में 90,450 मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंग, जिसमें 45,775 महिला मतदाता भी शामिल हैं।
भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। भाजपा ने अपने पैनल में छह नाम भेजे हैं, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा 16 नामों पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पैनल में शामिल नामों में आशा नौटियाल, ऐश्वर्या रावत, कुलदीप रावत, कुलदीप आजाद नेगी, चंडी प्रसाद भट्ट, और कर्नल अजय कोठियाल के नाम हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और दिवंगत पूर्व सीडीएस बिपिन रावत की बेटियों के नामों पर भी चर्चा की जा रही है।उधर कांग्रेस में भी प्रत्याशी चयन को लेकर आंतरिक मतभेद उभर रहे हैं। पार्टी के चार सदस्यीय पर्यवेक्षक दल ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी को सौंप दी है।
गौरतलब है कि इस उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। कांग्रेस के लिए यह उपचुनाव महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बद्रीनाथ और मंगलौर सीटों पर हाल ही में जीत हासिल करने के बाद पार्टी का मनोबल ऊँचा है। वहीं, भाजपा इस सीट पर सहानुभूति वोट की संभावना को देखते हुए रणनीति बना रही है। (Political Equation Changing Rapidly in Kedarnath, Kedarnath By Elecion, Political News, Notification issued for Kedarnath, Political equations are changing rapidly)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Political Equation Changing Rapidly in Kedarnath, Kedarnath By Elecion, Political News, Notification issued for Kedarnath, Political equations are changing rapidly, there may be a big reversal, Kedarnath by-election, Uttarakhand politics, BJP candidates, Congress candidates, Rishikesh elections, by-poll, electoral preparations, Kedarnath MLA seat, election news, BJP, Congress, Candidate Selection, Uttarakhand, Political News, Election Commission, Rishikesh, Assembly Election, Political Equations, Political Equations Changing Rapidly in Kedarnath,)